Tuesday, May 30, 2023

BSEB OFSS 11th Admission : इस दिन से शुरू होगा इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन, नोटिफिकेशन जारी, जाने पूरी प्रक्रिया

SHARE

OFSS Bihar Board 11th Admission Online Form 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की

ओर से बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद BSEB Bihar Board Inter Admission 2023 के

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

लिए ऑनलाइन आवेदन से संबंधित अधिकारिक सूचना (Official Notification) जारी कर दिया गया है।

बताते चलें की बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2023 के लिए  17 से 26 May, 2023 तक Online Apply किया जा सकता है।

आपको बता दें पिछले वर्ष की भांति इस बार भी BSEB Inter Admission 2023 के लिए Bihar OFSS के

आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।(OFSS Bihar Board 11th Admission 2023-25).

OFSS Bihar Board Inter Admission Online Form 2023-25

Post NameBihar Board Inter Admission
Board NameBihar School Examination Board, Patna
Academic Session2023-25
StreamsScience, Commerce & Arts
Admission Portal NameOnline Facilitation System for Students (OFSS Bihar)
OFSS Login Application ModeOnline Apply
Online Apply Date17 May, 2023 to 26 May, 2023
Application Fee₹350/-
Official Websitewww.ofssbihar.in

OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 Schedule

अभ्यर्थी OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 के लिए OFSS Bihar के ऑफिशियल वेबसाइट

से ऑनलाइन आवेदन करेंगे। Bihar Board Inter Admission Online Form Apply Date के संबंध में

विस्तृत जानकारी नीचे तालिका के माध्यम से दी गई है। (OFSS Bihar Board 11th Admission 2023-25).

EventDate (Expected)
Notification Release13 May, 2023
Online Apply Start17 May, 2023
Online Apply Last Date26 May, 2023
BSEB 11th 1st Merit ListNotified Soon
स्कूल/कॉलेजों में नामांकनNotified Soon
BSEB 11th 2nd Merit ListNotified Soon
BSEB 11th 3rd Merit ListNotified Soon
BSEB Spot AdmissionNotified Soon

OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 Eligibility Criteria

बताते चलें Bihar Board, CBSE Board, ICSE Board किसी भी अन्य राज्य के बोर्ड अभ्यर्थी एडमिशन

के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने उपर्युक्त संस्थानों से 10वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है।

OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 Apply Time Required Documents

● अभ्यर्थी अपना Roll Code, Roll Number, Date Of Birth अथवा Marksheet तैयार रखें।

●  पासपोर्ट साइज फोटो का स्कैन कॉपी (JPG, JPEG, PNG File Only)

● वैलिड Mobile No.

● वैलिड Email ID.

● जाति प्रमाण पत्र.

OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 Application Fees

बताते चलें की अभ्यार्थी OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 के लिए वसुधा केंद्र या साइबर कैफे

से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करा सकते हैं। बता दें OFSS Bihar Inter Admission

यह भी पढ़े :  Bihar KGBV Result 2023 : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से देखें अपना परिणाम

Online Form 2023-25 Registration के लिए ₹350/- शुल्क भुगतान करने होंगे।

OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 Time Required Documents

● TC / SLC ( Original )

● Invitation Letter ( इन्विटेशन लेटर डाउनलोड )

● 10th Marksheet

● Provisional Certificate

● Charactor Certificate

● Cast Certificate

● Income Certificate

● Aadhar Card

● Pasport Size Colour Photo

● Other Documents (As Per School Rules)

OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 Apply Process?

● पहला चरण:-  किसी भी गूगल ब्राउज़र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की OFSS Bihar

अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें और CAF For Intermediate लिंक को क्लिक करें।

● दूसरा चरण: दिशा निर्देश (OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 Guidelines) को पढ़ने के

बाद चेक बॉक्स को क्लिक करें एवं “Click here to fill your application form” बटन पर क्लिक करें।

● तीसरा चरण :- अभ्यर्थी अपना पर्सनल जानकारी एवं प्राप्त Mark’s तथा Photo स्कैन अपलोड करें।

● चौथे चरण:- अभ्यर्थी अपना पत्राचार का पता एवं आरक्षण का ब्योरा सामान्य आवेदन फॉर्म में भरें।

● पांचवा चरण:- सभी जानकारी को भरने के बाद OFSS Bihar Board 11th Admission 2023-25 के लिए

मनपसंद कॉलेज अपने प्राथमिकता (Priority) के अनुसार चॉइस करें. अभ्यार्थी न्यूनतम यानि Minimum

10 विकल्प और अधिकतम यानि Maximum 20 विकल्प का चयन कर सकते हैं।

● छठा चरण:- सभी प्रकार के जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आवेदन फॉर्म

का Preview दिखाई देगा. अभ्यर्थी द्वारा भरे गए विवरण Preview में सही है तो कंफर्म बटन पर क्लिक करें।

● सातवां चरण:- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।

● आठवां चरण:- रजिस्टर्ड Mobile Number कंफर्म होने के बाद आपको स्टड मोबाइल नंबर कंफर्म होने के बाद

आपको पेमेंट (Online Payment) के लिए Payment Page पर Re-Direct किया जाएगा।

● नवां चरण:- पेमेंट (Online Payment) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद Receiving के रूप में Transaction

id प्राप्त होगी. साथ ही Online Application Form की प्रिंट कॉपी अवश्य ही प्राप्त कर लें।

OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 Process

बताते चलें अभ्यार्थी OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 के लिए OFSS Bihar के माध्यम से

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सभी सभी आवेदकों का मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यह Bihar Board Inter

Admission 2023 Merit List अभ्यर्थी द्वारा चुने गए संस्थान एवं विषय में प्राप्त मार्क्स के आधार पर तैयार की

जाएगी। Bihar Board 11th Admission 2023 के लिए 1st Merit List, 2nd Merit List एवं 3rd Merit

List बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की OFSS Bihar आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन

प्रकाशित की जाएगी। आपको बताते चलें की Bihar Board Inter Admission Merit List 2023 से

संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आवेदकों के रजिस्टर्ड Mobile Number पर भेज दी जाएगी।

OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 Kaise Le?

बताते चलें Bihar Board Inter Admission 2023 के लिए OFSS Bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर 1st

Merit List, 2nd Merit List एवं 3rd Merit List Online प्रकाशित की जाएगी। अभ्यर्थी को Admission

के लिए अपना Intimation Letter डाउनलोड करना होगा। यह Intimation Letter केवल उन्हीं छात्रों के लिए

उपलब्ध रहेगा, जिनका 1st Merit List, 2nd Merit List एवं 3rd Merit List में नाम आएगा। चयनित

अभ्यर्थी Intimation Letter डाउनलोड कर प्रिंट कर लें और आवंटित कॉलेज में अपना नामांकन करवा सकते हैं।

Apply OnlineLink Active On 17 May, 2023
Students LoginLink Active On 17 May, 2023
View College ListsComing Soon
Download ProspectusLink Active On 16 May, 2023
Download NotificationClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.