Saturday, June 3, 2023

Bihar JE Vacancy 2023 : बिहार में 6900+ पदों पर निकली जूनियर इंजीनियर की बंपर बहाली, 21 जून तक यहां करें आवेदन

SHARE

Sarkari Naukri Bihar BTSC Recruitment 2023 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि Bihar

Technical Service Commission- BTSC ने बीटीएससी रिक्रूटमेंट 2023 के अंतर्गत 6988 पोस्ट पर

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Online Application Form आमंत्रित किए हैं। इसके लिए Official नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

Bihar BTSC Recruitment 2023 Ka Details

Post NameBihar BTSC Recruitment 2023
Department NameBihar Technical Service Commission (BTSC)
Post NameJunior Engineer
Total Post6988
Online Apply Start Date22 May, 2023
Online Apply Last Date21 June, 2023
Official Websitebtsc.bih.nic.in

Bihar BTSC Bharti Ka Vacancy Details

बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC की इस जूनियर इंजीनियर भर्ती के अंतर्गत कुल 6988 पदों पर Online

Application Form आमंत्रित किए गए हैं। अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार पदों की संख्या के लिए आप नीचे

Download Notification Link में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

Name Of The PostsNo. Of The Posts
योजना एवं विकास विभाग बिहार पटना1298
जल संसाधन विभाग2252
नगर विकास एवं आवास विभाग455
पथ निर्माण विभाग576
भवन निर्माण विभाग344
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग689
ग्रामीण कार्य विभाग1012
लघु जल संसाधन विभाग362
कुल पद6988

यह भी पढ़े :  Indian Airforce Bharti 2023 : एयरफोर्स में बहाली के लिए शुरू हुआ आवेदन, इस तारीख से पहले भर दें फॉर्म, जानें कितने पद पर होगी भर्ती

Bihar BTSC Bharti Ke Liye Educational Qualification

बता दें जूनियर इंजीनियर की इस भर्ती (Bihar BTSC Recruitment 2023) के अंतर्गत अगर आप आवेदन

करना चाहते हैं तो आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री अथवा डिप्लोमा होना आवश्यक है। इसके अलावा अधिक

जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Notification Link में दिए गए Official नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

Bihar BTSC Bharti Ke Liye Age Limit

बता दें जूनियर इंजीनियर की इस भर्ती (Bihar BTSC Recruitment 2023) के अंतर्गत आवेदन करने की

मिनिमम उम्र 18 वर्ष रखी गई है। अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार आवेदन करने की अधिकतम उम्र अलग-अलग

रखी गई है। जिसकी जानकारी आपको Bihar BTSC Bharti 2023 Official Notification में दी गई है।

Bihar BTSC Bharti 2023 Ke Liye Required Documents

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● पैन कार्ड (PAN Card)

● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● Email ID.

Bihar BTSC Bharti Ka Selection Process

बताते चलें आवेदकों को Bihar BTSC Recruitment 2023 के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया

जाएगा। लिखित परीक्षा Online माध्यम से निर्धारित की जाएगी। लिखित परीक्षा में 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे

प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के होंगे और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) भी रखी गई है। इसके

यह भी पढ़े :  Free Course : घर बैठे फ्री में करें डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स और कमायें  ₹ 25,000 +, जाने कैसे करना होगा अप्लाई

अलावा अधिक जानकारी के लिए Bihar BTSC Bharti 2023 Official Notification को जरूर पढ़ें।

● Written Examination (75%)

● Experience (25%)

● Document Verification

● Medical Examination

Bihar BTSC Bharti Ki Salary

बता दें जूनियर इंजीनियर के इस पद (Bihar BTSC Recruitment 2023) पर नियुक्ति मिलने के बाद

आपको 7वें वेतन आयोग (07 Pay Commission) के अनुसार सैलरी मिलेगी। यह पद ₹4600 ग्रेड पे वाला है।

Bihar BTSC Bharti Ke Liye Application Fees

बताते चलें इस Bihar BTSC Recruitment 2023 के अंतर्गत General कैटेगरी, OBC और EWS के लिए

₹600 का आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए ₹150 का आवेदन शुल्क (Application Fees)

रखा गया है। आप अपने आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट

बैंकिंग (Debit Card, Credit Card or Net Banking) का उपयोग करके कर सकते हैं।

Bihar BTSC Bharti 2023 Ka Online Apply Process

● ऑनलाइन के माध्यम से इन Bihar BTSC Bharti 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले

आपको BTSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

● ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।

● Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

● दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

Apply OnlineAvailable Soon
Download NotificationClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.