Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessMDH Masala Franchise : MDH मसाला फ्रेंचाइजी कैसे लें? जानें लागत, मुनाफा...

MDH Masala Franchise : MDH मसाला फ्रेंचाइजी कैसे लें? जानें लागत, मुनाफा व आवेदन प्रक्रिया

MDH Masala Ka Distributors Kaise Le : खाने में स्वाद (Taste In Food) हमेशा 2 चीज़ो से आता है एक

बनाने वाले की वजह से और दूसरा मसालो की वजह से और जब बात होती है भारतीय खानो (Indian Foods)

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

की तो उसमे मसाले न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता भारत के हर राज्य में अलग अलग प्रकार के मसालों की खेती

यानि Cultivation Of Spices भी होती है और उनको तैयार करके बाजार (Market) में लाया जाता है।

बताते चलें की आज हम आपको MDH (Mahashian Di Hatti) की Franchiser कैसे बने इसके बारे में

जानकारी देने वाले है ये कंपनी भारत में मसाले का काम करती है और इसके प्रोडक्ट की Market में भी बहुत

डिमांड है ये कंपनी बहुत से मसाला बनाने का काम करती है जैसे ; Deegi Mirch, Chana Masala, Kitchen

King, Chunky Chaat Masala, Meat Masala, Kasoori Methi, Garam Masala, Rajmah

Masala, Shahi Paneer Masala, Dal Makhani Masala, Sabzi Masala. आदि

MDH Masala Distributors Kaya Hai?

आपको बता दें MDH Masala कंपनी के बिज़नेस के बारे में थोड़ा जान लेते है MDH ( Mahashian Di Hatti.)

एक इंडियन मसाला कंपनी है जो India के अन्दर मसाले का प्रोडक्शन करती है यह कंपनी S Narendrakumar

के एवरेस्ट मसालों के बाद 12% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय बाजार (Indian Market) में दूसरी सबसे बड़ी

मसाला कंपनी है यह MDH Masala कंपनी बहुत से मसाले का Production करती है भारत और विदेशों में

1000 से अधिक स्टॉकिस्टों और 4 लाख से अधिक खुदरा व्यापारियों के नेटवर्क के द्वारा MDH Masala कंपनी

अपने प्रोडक्ट बेचती है और आज MDH Masala कंपनी के बहुत से डिस्ट्रीब्यूटर है। अगर कोई भी व्यक्ति मसालों

का बिज़नेस Wholesale में करना चाहता है तो वो MDH Masala डिस्ट्रीब्यूटर्स बन सकता है।

MDH Masala Ka History Kaya Hai?

आइये जानते है की भारत में Masala Manufacturing Business कितना बड़ा है प्राचीन काल (Ancient

Time) में भारत का मसालो का कारोबार अन्य देशो जैसे रोम और चीन (Rome and China) तक फैला हुआ था

पूरी दुनिया के बाजार में India अपने स्वादिस्ट मसालों के लिए जाना जाता है इसलिए दुनिया में भारत का मसाला

मार्किट सबसे Big Market है और इसलिए भारत को Home of Spices भी कहा जाता है।

आपको बताते चलें की International Organization for Standardization (ISO) के तहत जो 109 तरह

के मसाले दुनिया में मौजूद है उसमे से 75 तरह के मसाले भारत में उगाय जाते है 2020 में भारत ने 3.62 बिलियन

डॉलर्स के मसलो का Export किया था और 2019 में भारत ने दुनिया में कीमत के हिसाब से सबसे ज्यादा

मसालों का बिज़नेस किया था। बताते चलें की Masala Manufacturing Business स्कोप इसलिए भी है

क्योकि ये घरेलू जरूरते को पूरा करने के बाद भी भारत से लाखो Ton Spices Export होते है।

MDH Masala Distributors Ke Liye Investment

बताते चलें की किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी (MDH Masala Ki Franchise) लेने से पहले उस कंपनी में

कितना निवेश यानि Investment करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है। Store Franchise की

फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल

जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है- MDH Masala Ki Franchise Fees- 3 लाख .

फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में

शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है। आपको बता दें MDH Masala Ki Franchise को शुरू करने के

लिए आपको 20 लाख (MDH Franchise Cost) तक का निवेश (Investment) करना पड़ सकता है।

MDH Masala Distributors Ke Liye Jamin?

आपको बता दें किसी भी Business को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है

की MDH Masala को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है कंपनी के अनुसार आपके पास MDH Masala

शुरू करने से पहले 300-500 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Clinic,

Mall, Market, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को

शुरू करते है तो आपके MDH Masala Franchise बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

MDH Masala Distributors Ke Liye Required Documents

इस MDH Masala कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ Documents देने पड़ते है जो

आपको कंपनी की MDH Masala Distributors लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

● Personal Document (PD) : Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-

● ID Proof : Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card

● Address Proof : Ration Card , Electricity Bill ,

● Bank Account With Passbook

● Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document

● TIN No. & GST No.

● Complete Property Document With Title & Address

● Lease Agreement

● NOC

MDH Masala Distributors Se Income?

आपको बता दें की MDH एक Demand वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड Market में रहती है इस कंपनी

के प्रोडक्ट से आप 35% तक का Profit Margin ले सकते है इस MDH Masala Ki Franchise बिज़नेस में

सारा प्रॉफिट आपकी Selling पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा Selling होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको

मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली

शुरू से ही आप ₹50 हज़ार महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई (Money Earning)

धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी

अपनी तरफ से आपको Commission भी देती है। (MDH Masala Ka Franchise Kaise Le).

MDH Masala Distributors Ka Apply Process

● सबसे पहले MDH की कंपनी की फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको Online Apply करना पड़ता है।

● सबसे पहले आपको MDH की वेबसाइट पर जाना है यहाँ आपको कंपनी से जुडी सभी जानकारिया ले सकते है।

● Home Page पर Contact का आप्शन मिलेगा। Contact के आप्शन के पर क्लिक करें।

● Online Form में आपको अपनी पूरी जानकारी (MDH Franchise Application Form) भेजनी है

जैसे आप किस एरिया के लिए MDH Masala Distributors लेना चाहते है उसके इलावा यहां Name,

Email Id, Mobile Number, Location, Address के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है। इसके बाद कंपनी

आपके मोबाइल पर एक Interview लेती है उसके बाद कंपनी आपकी Location का जायजा करती है और

आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप MDH Masala Distributors के लिए चुने जाते है।

आपको बताते चलें की इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का Time लगता है।

Online ApplyClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.