Sarkari Naukri Bihar Agricultural University Bharti 2023 : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा
विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए Official Website पर विज्ञापन (Advertisement) जारी किया गया है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Bihar Agricultural University Bharti 2023 Ka Details
Post Name | Bihar Agricultural University Bharti 2023 |
Vacancy Post Name | Assistant, Accountant, Computer Operator, Driver, Clerk & Gardener |
Total Posts | 147 |
Apply Mode | Offline |
Offline Apply Start Date | 28 April, 2023 |
Offline Apply Last Date | 19 May, 2023 |
Official Website | www.bausabour.ac.in |
Bihar Agricultural University Bharti Ka Vacancy Details
बताते चलें जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Agricultural University Bharti 2023 भर्ती का
आयोजन कुल 147 पदों के लिए किया जा रहा है जिसमें विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
Post Name | Number Of Post |
Assistant | 36 |
Accountant | 15 |
Computer Operator | 10 |
Lab Maintainer | 56 |
Driver | 15 |
Clerk-cum-Computer Operator | 10 |
Gardener | 05 |
Total | 147 |
Bihar Agricultural University Bharti Ke Liye Eligibility Criteria
बता दें Bihar Agricultural University Vacancy 2023 भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग
शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते
हैं। विभिन्न पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी Official Notification में चेक कर सकते है।
Bihar Agricultural University Bharti Ke Liye Age Limit
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Agricultural University Vacancy 2023 भर्ती के लिए आवेदन हेतु
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। UR वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा
37 वर्ष निर्धारित की गई है। UR वर्ग की महिला एवं BC एवं EBC के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा
40 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि, SC एवं ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम (Maximum) आयु सीमा
42 वर्ष निर्धारित की गई है। बताते चलें की आयु की गणना 19 May, 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
Bihar Agricultural University Bharti Ka Selection Process?
आपको बता दें की Bihar Agricultural University Vacancy 2023 भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों का चयन
लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार (Written Exam & Interview) के आधार पर किया जाएगा। सहायक
लेखापाल/ कंप्यूटर ऑपरेटर/ लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर/ प्रयोगशाला अनुचर / चालक एवं गार्डनर पद पर
सीधी भर्ती हेतु जाच/ परीक्षा लिखित (बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार) 80 अंक तथा साक्षात्कार 20
अंक कुल प्राप्तांक 100 अंकों की ली जाएगी। कंप्यूटर ऑपरेटर एवं चालक के पद पर नियुक्ति हेतु स्किल टेस्ट भी
लिया जाएगा। Written Exam में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को Interview के लिए बुलाया जाएगा।
Written Exam एवं Interview में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी भर्ती प्रक्रिया के
किसी भी चरण में असफल घोषित अभ्यार्थी अगले चरण की परीक्षा के योग्य नहीं होंगे। चयन प्रक्रिया की विस्तृत
जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारिक विज्ञापन (Official Notification) जरूर चेक करें।
Bihar Agricultural University Bharti Ki Salary
आपको बता दें की Bihar Agricultural University Vacancy 2023 भर्ती के अंतर्गत चयनित अभ्यार्थियों को
वेतन स्तर एक से लेकर वेतन उत्तर साथ के अनुसार अलग-अलग पदों के अनुसार Salary दिया जाएगा। बता
दें विभिन्न पदों के अनुसार Salary स्तर की जानकारी Official Notification से प्राप्त की जा सकती हैं।
Bihar Agricultural University Bharti Ke Liye Required Documents
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● मोबाइल नंबर (Mobile Number)
● Email ID.
Bihar Agricultural University Bharti Ka Application Fees
बता दें Bihar Agricultural University Vacancy 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु SC- ST, 40%
या इससे अधिक दिव्यांग एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को ₹200 Application Fees का भुगतान
करना होगा। बिहार राज्य के अन्य सभी अभ्यर्थियों को आवेदन हेतु ₹800 Application Fees का भुगतान
करना होगा। आपको बताते चलें की आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के
माध्यम से “नियंत्रक, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर (Comptroller, Bihar Agricultural University,
Sabour) के नाम स्टेट बैंक शाखा, सबौर (कोड संख्या 11805) के नाम से किया जा सकता है।
Bihar Agricultural University Bharti Ka Apply Process
● इन Bihar Agricultural University Bharti पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले
आपको BAU सबौर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
● ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Offline Application Form डाउनलोड करना होगा।
● अब उस Offline Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।
● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को Attach करना होगा।
● अब Application Form ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए पते (Address) पर भेजना होगा।
Important Links
Application Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now