BRABU Part 3 Exam 2021-24 : बीते शनिवार को वैशाली जिले के एलएन कॉलेज भगवानपुर में BRABU Part 3 Exam 2021-24 के बाद परीक्षार्थियों ने गलत प्रश्न पत्र दिये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
HIGHLIGHTS
सूचना मिलते ही पहुंची भगवानपुर थाना पुलिस
LN College Bhagwanpur Principal Dr Sunita Gupta ने स्थिति बेकाबू देखते हुए इसकी सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस एलएन कॉलेज पहुंची. छात्र-छात्राओं को समाझा बुझाकर शांत कराया।
BRABU Illegal Channel : बीआरएबीयू के नाम से चल रहा फर्जी चैनल, काम करवाने के नाम पर पैसे की उगाही
Bihar University Part 3 Exam 2021-24 : गलत क्वेश्चन पेपर देने का आरोप जमकर हंगामा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से एलएन कॉलेज में Bihar University Part 3 Exam 2021-24 चल रही थी। शनिवार को दूसरी पाली का एग्जाम था।
एग्जाम के दौरान छात्र छात्राओं ने कहा गलत क्वेश्चन पेपर हैं लेकिन कॉलेज प्रबंधक द्वारा मामले को रफा दफा करने का प्रयास करते हुए सारा दोष यूनिवर्सिटी पर डाल दिया।
पेपर ग्रुप बी का था और छात्रों को दिया गया पेपर ग्रुप ए
इस मामले पर एलएन कॉलेज भगवानपुर के प्राचार्य डॉक्टर सुनीता गुप्ता ने बताया की छात्रों को क्वेश्चन पेपर ग्रुप के अनुसार लेना था।
लेकिन छात्रों को ग्रुप की जानकारी नहीं थी। छात्रों को पता होना चाहिए था की उनका ग्रुप क्या है। छात्रों ने बेवजह हंगामा किया है।
जबकि छात्र-छात्राओं ने बताया की हमलोगों का एग्जाम पेपर B ग्रुप का था और क्वेश्चन पेपर A ग्रुप का दिया गया।
वहीं इसकी शिकायत करने पर स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा ले रहे शिक्षकों ने बताया की प्रश्न पत्र बिहार यूनिवर्सिटी से आता है।
हालांकि मामले को शांत करवाते हुए नंबर मिल जाएगा कि बात कही गई, हालांकि छात्रों का कहना है जब प्रश्न ही गलत थे तो नंबर कैसे मिलेगा।