BRABU UG 3rd Semester Syllabus 2023-27 Download : यूजी थर्ड सेमेस्टर का सिलेबस जारी, जाने कौन कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना होगा

By SK Jain

Published on:

Follow Us
BRABU New Examination Controller Dr Subalal Paswan

BRABU UG 3rd Semester Syllabus 2023-27 Download : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बुधवार को BRABU UG 3rd Semester Syllabus 2023-27 जारी कर दिया हैं।

आपको बताते चलें BRA Bihar University UG 3rd Semester Syllabus 2023-27 जारी नहीं होने से बिहार यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकित छात्रों की तृतीय सेमेस्टर की पढ़ाई बाधित हो रही थी।

BRABU UG 3rd Semester Syllabus 2023-27 Download : यूजी थर्ड सेमेस्टर का सिलेबस जारी

बीआरएबीयू डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया की तीसरे सेमेस्टर में छात्र मल्टी डिस्प्लिनरी कोर्स के लिए कौन से विषय रखेंगे इसका जिक्र Bihar University UG 3rd Semester Syllabus 2023-27 में किया गया है।

उन्होंने बताया की इसके साथ ही अब चार वर्षीय स्नातक सत्र 2022-27 के चौथे सेमेस्टर के BRABU UG 4th Semester Syllabus 2023-27 को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

BRABU Library Online Apply 2024 : लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए छात्र ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University UG 3rd Semester Syllabus 2023-27 Download : जाने यूजी थर्ड सेमेस्टर में कौन कौन सा विषय पढ़ना होगा?

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University UG 3rd Semester Syllabus 2023-27 के अनुसार छात्रों को मल्टी डिस्प्लिनरी कोर्स के तहत हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स,

पोल साइंस, सोशियोलॉजी, एंसियेंट हिस्ट्री, होम साइंस, भूगोल, साइकोलाजी, अकाउंटिंग, मार्केटिंग, ह्ययूम रिसोर्सेज, एलएसडब्ल्यू, गणित, साइकोलॉजी, हॉर्टी कल्चर, केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ, मेसोकोपिक मैटेरियल,

BRABU UG 1st Semester Exam Date 2024-28 : 1.79 लाख विद्यार्थी नवंबर में देंगे यूजी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा

एक्वीटेंस आफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रिकल एप्लाइंसेज, हिस्ट्री एंड फिलास्फी ऑफ साइंस, स्पोर्ट्स साइंस और एटमॉस्फेरिक एंड स्पेश साइंस में से कोई एक विषय लेना होगा। एईसी में छात्रों को डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट विषय लेना है।

स्किल इनहांसमेंट कोर्स में पर्सनल फिनांसियल प्लानिंग, विजुअल कम्युनिकेशन एंड फोटोग्राफी, स्टैटिकल साफ्टवेयर पैकेज, कम्युनिकेशन इन प्रोफेशनल लाइफ, रचनात्मक लेखन और रंगमंच में से कोई एक विषय ले सकते हैं।

BRABU UG 3rd Semester Syllabus 2023-27 Download Link : Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।