BRABU Illegal Channel : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के नाम से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फर्जी चैनल का संचालन कर स्टूडेंट्स से रिजल्ट में सुधार और अन्य कार्यों के लिए अवैध तरीके से पैसे लेकर छात्रों को ठगा जा रहा है।
HIGHLIGHTS
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार यूनिवर्सिटी के नाम से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप,टेलीग्राम पर मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी से लेकर बगहा व मुजफ्फरपुर के हजारों छात्र जुड़े हुए हैं.
BRABU Illegal Channel : एग्जाम शेड्यूल एडिट कर डालने से कई छात्रों की छूट गयी परीक्षा
बीआरएबीयू के कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने बताया की इन सभी ग्रुप्स में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय का लेटर अनाधिकृत तरीके से शेयर किया जाता है.
उन्होंने बताया की ग्रुप में करीब 21 हजार से अधिक स्टूडेंट्स जुड़े हुए है। यही नहीं एक ही एग्जाम कैलेंडर को कई बार ग्रुप में डाल दिया जाता है। जब इसका आधिकारिक रुप से वेरिफिकेशन किया जाता तो यह फर्जी मिलता है।
उन्होंने बताया की कई बार एग्जाम डेट को फोटो शॉप से एडिट कर ग्रुप्स में डालने के कारण कई छात्रों की परीक्षा भी छूट गयी है. वहीं अब इस ग्रुप्स में सबसे पहले नोटिस डालने के नाम पर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
BRABU Fake Channel : फर्जी सूचना देने वालों के खिलाफ थाने में दर्ज की जा रही शिकायत
बीआरएबीयू के कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने बताया की बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से कोई भी चैनल का संचालन नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने बताया की फर्जी तरीके से सूचना देकर स्टूडेंट्स को गुमराह करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी. कुछ लोग बिहार यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी पेज व चैनल बनाकर ग्रुप की सूचना को कॉपी पेस्ट कर शेयर कर देते हैं।
यूनिवर्सिटी में रिजल्ट में सुधार और अन्य काम करवाने के नाम पर स्टूडेंट्स से अवैध तरीके से पैसे वसूली करते हैं। ऐसे चैनलों के संचालकों के खिलाफ करवाई करने के लिए बीआरएबीयू थाने में शिकायत दर्ज की जा रही है।
BRABU Fake Channel : बिहार यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा हो रही धूमिल
बीआरएबीयू के कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने बताया की इन चैनल्स पर नोटिस जारी होने से पहले ही विवि की सूचना को सार्वजनिक करना शुरू कर दिया जाता है. इससे बिहार यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है.
Notice : अगर किसी चैनल वालो के द्वारा आपसे पैसा लिया गया हैं तो सबूत के साथ व्हाट्सएप नंबर 9122885418 पर मैसेज कीजिये, आपको इंसाफ दिलाया जाएगा।
1 thought on “BRABU Illegal Channel : बीआरएबीयू के नाम से चल रहा फर्जी चैनल, काम करवाने के नाम पर पैसे की उगाही”