SSC GD Constable Vacancy 2024 : 10वीं पास बनेंगे जीडी कांस्टेबल, 39481 पदों के लिए आवेदन शुरू

By SK Jain

Updated on:

Follow Us
SSC GD Constable Vacancy 2024

SSC GD Constable Vacancy 2024 : SSC GD Constable Bharti 2024 का इंतजार कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल के 39481 पदों पर SSC GD Constable Bharti Notification 2024 जारी कर दिया है।

SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए 10वीं पास महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर SSC GD Constable Online Apply 2024 कर सकते हैं।

SSC GD Constable Bahali 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 5 सितंबर से प्रारंभ हो गई हैं। 10वीं पास अभ्यर्थी 14 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy SSC Officer Vacancy 2024 : बस इंटरव्यू के आधार पर एसएसएसी ऑफिसर बनने का मौका

जबकि अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से 15 अक्टूबर 2024 तक कर सकते हैं इसके बाद अभ्यर्थियों को SSC GD Constable Application Form में संशोधन का अवसर 5 नवंबर से 7 नवंबर 2024 तक दिया जाएगा।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए SSC GD Constable Exam 2024 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम यानी सीबीटी के माध्यम से जनवरी या फरवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा।

SSC GD Constable Vacancy 2024 Overviews

Recruitment NameStaff Selection Commission – SSC
Article NameSSC GD Constable Recruitment 2024
Post TypeLatest Sarkari Naukri
Post NameGD Constable
Total Vacancy39481 Vacancies
Who Can Apply?All India Applicants Can Apply
Mode of ApplicationOnline
Notification Release Date?05/09/2024
Online Application Starts Form?05/09/2024
Apply Online Last Date14/10/2024
Last Date Fee Payment15/10/2024
Official Websitehttps://ssc.gov.in/

SSC GD Constable Post Wise Vacancy Details

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की कर्मचारी चयन आयोग यानी Staff Selection Commission- SSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर SSC GD Constable Official Notification 2024 कुल 39481 पदों पर जारी गया है।

इसमें BSF के लिए 15654 पद, CISF के लिए 7145 पद, CRPF के लिए 11541 पद, SSB के लिए 819 पद, ITBP के लिए 3017 पद, AR के लिए 1248 पद, SSF के लिए 35 पद, NCB के लिए 22 पद शामिल हैं।

Post NameNo. Of Vacancy
Border Security Force- BSF15654
Central Industrial Security Force- CISF7145
Central Reserve Police Force- CRPF11541
Sashastra Seema Bal- SSB819
Indo Tibetan Border Police- ITBP3017
Assam Rifles- AR1248
Secretariat Security Force- SSF35
Narcotics Control Bureau- NCB22
Total39481

SSC GD Constable Important Dates 2024

Notification Release Date05/09/2024
Online Apply Start Date05/09/2024
Online Apply Last Date14/10/2024
Online Fee Payment Last Date15/10/2024
Correction Date05/11/2024 to 07/11/2024
CBT Exam DateJanuary – February 2025
Admit Card AvailableBefore Exam
Toll-Free Helpline Number to be called in
case of any difficulty in filling up the Online
Application Form
1800 309 3063

SSC GD Constable Eligibility Criteria

SSC GD Constable 2024 Online Apply करने के लिए आप सभी युवाओं के पास शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

Post NameEducational Qualification
GD ConstablePassed 10th Matric Exam in Any Recognized Board in India

SSC GD Constable Age Limit

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 में आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी

इसमें OBC को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट और SC/ST को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Age LimitYear (Age as on 01/01/2025)
Minimum Age Limit18 Years
Maximum Age Limit23 Years

SSC GD Selection Process

एसएससी जीडी कांस्टेबल बहाली 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आप सभी युवाओं का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

  • Computer Based Test (Medium of Test will be both in English & Hindi)
  • Physical Standard Test- PST
  • Physical Efficiency Test- PET
  • Medical Test
  • Document Verification – DV

SSC GD Constable Physical Eligibility

CategoryHeight ChestRunning
Male Gen / OBC /SC170 CMS80-85 CMS5 KM in 24 Minutes
Male ST162.5 CMS76-80 CMS5 KM in 24 Minutes
Female Gen/OBC/SC157 CMSN/A1.6 Km in 8.5 Minutes
Female ST150 CMSNA1.6 Km in 8.5 Minutes

SSC GD Constable Salary

एसएससी जीडी कांस्टेबल बहाली 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में चयनित होने वाले युवाओं को पे लेवल 3 के तहत 21700 से 69100 प्रति माह सैलरी दिया जाएगा।

Post NameNo. Of Vacancy
BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, SSB, NCB and RiflemenPay Level- 3 (Rs. 21,700 to Rs. 69,100)

SSC GD Constable Application Fees

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के 10वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।

बताते चलें की इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन और सभी महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। यानी इस भर्ती के लिए आप सभी फ्री में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Category NameApplication Fees
General / OBC / EWSRs. 100/-
SC/ STRs. 0/-
All Category FemaleRs. 0/-
Correction Charge First TimeRs. 200/-
Correction Charge Second TimeRs. 500/-
Mode of PaymentOnline

SSC GD Constable Required Documents

एसएससी जीडी कांस्टेबल बहाली 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के आपके पास निम्न कागजात होनी चाहिए।

  • 10th Class Marksheet,
  • Aadhaar Card,
  • PAN Card,
  • Certificate related to Post,
  • Caste Certificate,
  • Residence Certificate,
  • Passport Size Photo,
  • Mobile Number,
  • Email ID,

Indian Navy SSR MA Vacancy 2024 : 12वीं पास को इंडियन नेवी में मिलेगी नौकरी, सैलरी 69100

SSC GD Constable Online Apply Process

  • सबसे पहले Staff Selection Commission – SSC की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। (डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
SSC GD Constable Vacancy 2024
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको SSC GD Constable 2024 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद SSC GD Constable Official Notification 2024 को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
SSC GD Constable Vacancy 2024
  • फिर अभ्यर्थी को SSC GD 2024 Apply Online पर क्लिक करना है।
SSC GD Constable Vacancy 2024
  • इसके बाद अभ्यर्थी को Application Form में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
SSC GD Constable Vacancy 2024
  • फिर अपने Required Documents, Passport Size Photo & Signature अपलोड करने हैं।
  • Online Application Form भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक Print Out निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Direct Link to Apply OnlineClick Here
Official Notification PDF LinkClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment