Sarkari Naukri Bihar BIADA Vacancy 2023 : बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार यानि Bihar
Industrial Area Development Authority- BIADA द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशियल
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
वेबसाइट पर विज्ञापन (Bihar BIADA Recruitment 2023 Notification) जारी किया गया है।
Bihar BIADA Bharti 2023 Ka Vacancy Details
बताते चलें की BIADA Bihar Industrial Area Development Authority भर्ती का आयोजन कुल
08 पदों के लिए किया जा रहा है, जिसमें डिप्टी जनरल मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर तथा अन्य पद शामिल हैं।
● Deputy general manager (DGM) Finance : 01 पद
● Deputy General Manager (DGM)-Industrial Development : 07 पद
Bihar BIADA Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria
दोस्तों, अगर आप BIADA में आई दो अलग अलग प्रकार के मेनेजर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो विभाग के
तरफ से दोनों अलग अलग प्रकार के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की हैं ।
बता दें की विभिन्न पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी Official Notification में चेक कर सकते है।
Bihar BIADA Bharti 2023 Ke Liye Age Limit
इस Bihar BIADA Bharti 2023 के लिए आवेदन हेतु अभ्यार्थी की आयु अधिकतम (Maximum) 45 वर्ष या
इससे कम होने चाहिए। आयु की गणना 31 May, 2023 को आधार मानकर की जाएगी। प्राधिकार में कार्यरत सभी
उम्मीदवारों के लिए आयु में अतिरिक्त 5 वर्ष की छूट दी गई है। आयु सीमा (Age Limit) की विस्तृत जानकारी के
लिए अभ्यर्थी Bihar BIADA Bharti 2023 Official Notification जरूर चेक करें।
Bihar BIADA Bharti 2023 Ka Selection Process
आपको बताते चलें की Bihar BIADA Bharti 2023 के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) आवेदन की
जा रही स्थिति के आधार पर भिन्न होती है। विभिन्न पदों के लिए कुछ सामान्य चयन प्रक्रिया में शामिल हैं:
● Written Test
● Interview
● Skill Test
● Document Verification
Bihar BIADA Bharti 2023 Ki Salary
इन पदों Bihar BIADA Bharti 2023 पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी निम्न अनुसार दिया जाएगा।
● Deputy General Manager -Industrial Development : 75,000/- to 1,25,000/- Per Month
● Deputy General Manager (DGM) Finance : 75,000/- to 1,25,000/- Per Month
Bihar BIADA Bharti 2023 Ka Application Fees
अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो Online Apply करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवार की Application
Fees 100/- निर्धारित की गयी हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान Online के माध्यम से किया जायेगा।
Bihar BIADA Bharti 2023 Ka Application Process
बताते चलें की BIADA में आई दो अलग अलग प्रकार के Bihar BIADA Bharti 2023 पदों पर Online Apply
करने के लिए विभाग के तरफ से आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी गयी हैं। अगर आप इस पदों पर आवेदन
करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूँ की Online Apply की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं जिसका अंतिम तिथि
15/05/2023 निर्धारित की गयी हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है।)
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now
.