Sunday, June 4, 2023

Career In Journalism : न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? जानें योग्यता, कोर्स व सैलरी सहित पूरी जानकारी…

SHARE

Career In Journalism : पत्रकारिता (Journalism) छात्रों के बीच एक Popular Career Options बनता

जा रहा है। Student खबरों की दुनिया से खुद को जोड़े रखना चाहते हैं और पत्रकारिता यानि Journalism में

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

अपना करियर (Career In Journalism) बनाना चाहते हैं। लेकिन Study कहां से करनी है और किन गुणों यानि

Qualities का होना जरूरी है इस बात से छात्र अक्सर अपरिचित ही रह जाते हैं। अगर आप पत्रकारिता में करियर

(Career In Journalism) बनाने का ख्वाब रखते हैं और इस क्षेत्र के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख

आपके लिए ही है। आइए इस लेख में बात करते हैं कि छात्र पत्रकारिता में करियर कैसे बना सकते हैं (How to

Build a Career in Student Journalism) और पत्रकार होने के लिए किन गुणों का होना बेहद जरूरी है।

Education Qualification:

बता दें पत्रकारिता (Journalism) में करियर बनाने के लिए स्नातक की डिग्री (Graduation Degree) होना

आवश्यक है। वहीं देश भर में कई ऐसे Private & Govt. Institute हैं जो पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री देते हैं।

12वीं यानि इंटर पास करने के बाद छात्र स्नातक कोर्स यानि Graduation Course में एडमिशन ले सकते हैं या

वे चाहें तो स्नातकोत्तर (Post Graduate- PG) की डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  CCL Recruitment 2023 : 10वीं पास युवाओं के लिए सेंट्रल कोलफील्ड ने निकाली कुल 608 पदों पर नई भर्ती, ऐसे करे फटाफट अप्लाई

पत्रकारिता में Career के लिए इन गुणों का होना बेहद जरूरी है-

● मजबूत भाषा (Strong Language):

पत्रकार (Journalism) बनने का सबसे प्राथमिक गुण है भाषा यानि Language पर पकड़ होना यानी भाषा का

मजबूत होना। अगर पत्रकार बनना चाहते हैं तो अभी से अपनी Language पर काम करना शुरू कर दें। Hindi

और English भाषा में मजबूती के साथ-साथ एक क्षेत्रीय भाषा (Local Language) भी सीखने का प्रयास करें।

● खोजी दिमाग रखें:

बताते चलें की पत्रकार (Journalism) का दिमाग हर Time हर जगह खबर (News) ढूंढता रहता है ऐसे में

छात्रों (Students) को चाहिए कि स्कूली दिनों से ही अपने दिमाग (Mind) को इस तरह से Train करिए कि

आप हर जगह पर खबर ढ़ूंढ पाएं। खबर ढ़ूंढ़ना एक पत्रकार (Journalism) की निशानी है।

● कॉन्फिडेंस और धैर्य दोनों हो:

आपको बता दें की एक पत्रकार (Journalism) को कॉन्फिडेंट और धैर्यवान (Confident And Patient)

दोनों होना चाहिए। आपकी खबर (Your News) में इतनी ताकत (Might) हो कि सच कहने से ना घबराए और

इतना धैर्य यानि Patient हो कि सच्ची खबर (True News) के लिए आप घंटो इंतजार कर पाएं।

● अलर्ट रहें:

एक पत्रकार पत्रकार (Journalism) अपने आंख और कान (Eyes And Ears) बाकी लोगों के मुकाबले हमेशा

खुला रखता है। कब कौन सी बड़ी खबर (Big News) आपके सामने आ जाए ये किसी को नहीं पता।

वहीं इसी कारण पत्रकार पत्रकार (Journalism) में यह गुण (Quality) होना चाहिए कि वह हमेशा Alert रहे।

● बेहतर Communication Skills:

बता दें की Communication Skills का बेहतर होना एक पत्रकार के लिए बेहद जरूरी है। आपको लोगों से बात

यह भी पढ़े :  BSEB OFSS 11th Admission : इंटर में नामांकन के लिए फिर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

करना आना चाहिए और लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का भी हुनर यानि Skill आपके भीतर होना चाहिए।

● विषयों का गहन अध्ययन:

पत्रकारिता के विषय (Topics Of Journalism) में कहा जाता है कि उसके पास एक IAS जितना ज्ञान और एक

सिपाही जितनी ताकत होनी चाहिए। अगर पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर (Career In Journalism) बनाना है तो

Politics, कल्चर, धर्म और सामाजिक और समसामयिक मुद्दों की गहन जानकारी होनी चाहिए।

जॉब की संभावनाएं:

बताते चलें पत्रकारिता के माध्यमों को Print, Electronic And Digital माध्यम के रूप में बांटा जा सकता है। प्रिंट

माध्यम में Newspapers, Magazines And Books आती हैं जबकि Electronic माध्यम में T.V. शामिल है

वहीं Internet माध्यम को डिजिटल माध्यम (Digital Mode) के रूप में देखा जा सकता है। बताते चलें की

वर्तमान में जानकारी और सूचना के बढ़ते माध्यमों में अधिक अधिक लोगों की आवश्यकता है।

आप पत्रकार (Journalism) के रूप में तीनों में से किसी भी माध्यम से जुड़ सकते हैं या अपना कुछ Work अलग

से शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही कई क्षेत्र उपलब्ध है जिसमें आप पत्रकारिता (Journalism) कर सकते हैं

उदाहरण के लिए Political Beat, Entertainment Beat या फिर Education Beat। Hindi, English

किसी भी माध्यम को चुना जा सकता है। इन माध्यमों के अलावा छात्र PR एजेंसी, Publishing House या रेडियो

स्टेशन (Radio Station) में भी अपना करियर (Career In Journalism) बना सकते हैं।

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.