Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaBank CSP Apply : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का CSP मिलना शुरू,...

Bank CSP Apply : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का CSP मिलना शुरू, ऐसे जल्दी करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

Uttar Bihar Gramin Bank CSP Apply 2023 : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का CSP ऑनलाइन आवेदन

करने का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। अगर आप भी Uttar Bihar Gramin Bank का CSP लेना चाह रहे हैं

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

तो तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। अभी बहुत ही Simple Process के माध्यम से उत्तर

बिहार ग्रामीण बैंक का CSP दिया जा रहा है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar Gramin Bank) का CSP

लेने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण कागजात (Required Documents) सब होना चाहिए।

Uttar Bihar Gramin Bank Ka CSP Ke Liye Eligibility Criteria

बताते चलें की उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी लेने के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार से है-

● Uttar Bihar Gramin Bank का CSP खोलने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।

● Uttar Bihar Gramin Bank का CSP खोलने के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए।

● Uttar Bihar Gramin Bank का CSP के लिए आवेदक का शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी

चाहिए साथ ही आवेदक को कंप्यूटर की शैक्षणिक ज्ञान यानि Computer Knowledge भी होना चाहिए।

● Uttar Bihar Gramin Bank CSP केंद्र सिर्फ वही व्यक्ति खोल सकते हैं जो पढ़े लिखे हो और बेरोजगार हो।

Uttar Bihar Gramin Bank CSP Ki Facilities?

● बैंक खाता खोलने की सुविधा।

● बैंक खाता को Aadhaar से लिंक करने की सुविधा।

● बैंक खाते में PAN Card जोड़ने की सुविधा।

● Money Transfer की सुविधा।

● बीमा की सुविधा।

● FD या RD की सुविधा।

● ग्राहक के बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं फिंगरप्रिंट लगाकर।

● Customers के बैंक खाते में पैसे भेजने की सुविधा।

Uttar Bihar Gramin Bank Ki CSP Se Money Earning

बताते चलें Uttar Bihar Gramin Bank के एसपी से आम नागरिक को अलग-अलग की सुविधा दी जाती है |

इसके लिए बैंक की तरफ से CSP संचालक को कमीशन दिया जाता है।आप Uttar Bihar Gramin Bank CSP

से जितना कस्टमर का खाता खोलेंगे और आपके कस्टमर जितना Transaction करेंगे उस पर भी आपको अच्छे

खासे Commission देखने को मिलेगा और बैंक द्वारा आपको जो भी सुविधाएं दी जाती है वह सारे सुविधा अपने

कस्टमर को देते हैं तो आपको और ज्यादा कमीशन देखने को मिलेगा। इस तरह से अगर देखा जाए तो आप Uttar

Bihar Gramin Bank Ki CSP Se लगभग महीने का ₹20,000 से ₹30,000 कमा सकते हैं।

Uttar Bihar Gramin Bank Ka CSP Ke Liye Required Documents

बताते चलें की उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी लेने के लिए जरूरी कागजात कुछ इस प्रकार से है-

● Aadhaar Card.

● PAN Card.

● शैक्षणिक योग्यता.

● पासपोर्ट साइज फोटो.

● Police Verification.

● निवास प्रमाण पत्र.

● चरित्र प्रमाण पत्र.

● IIBF सर्टिफिकेट.

● मोबाइल नंबर.

● Email ID.

● Cibil Report

Uttar Bihar Gramin Bank Ki CSP Liye Apply Process?

बता दें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का CSP लेने के लिए सब सिविल आपको Required Documents तैयार कर

लेना है जो कि इस पोस्ट में बताया गया सभी डॉक्यूमेंट तैयार करने के बाद आपको अपने नजदीकी उत्तर बिहार

ग्रामीण बैंक में जाना होगा और वहां से आपको ऑनलाइन आवेदन करा लेना जैसे आपका आवेदन हो जाता है उसके

बाद आपको Contact किया जाएगा और आपको उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ से CSP दे दिया जाएगा।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.