Friday, June 2, 2023

CRPF Recruitment 2023 : CRPF में SI, ASI बनने का शानदार मौका, इस तारीख से आवेदन शुरू, 92000 तक सैलरी, जाने सबकुछ

SHARE

CRPF SI ASI Recruitment 2023 : केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल यानि Central Reserve Police Force

(CRPF) की तरफ से एक बहुत अच्छी भर्ती की सुचना सामने आई हैं। आपको बता दें यह भर्ती CRPF की तरफ

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

से Sub-Inspector (SI) और Assistant Sub-Inspector (ASI) के पद पर निकाली गयी हैं।

CRPF SI ASI Bharti 2023 Ka Vacancy Details

बता दें केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल यानि Central Reserve Police Force (CRPF) की तरफ से आने वाली अलग

अलग पदों पर आवेदन करने के लिए पदों की कुल संख्या 212 तय की गयी हैं। जिसमे इसके अलग अलग पदों पर

आवेदन हेतु CRPF SI ASI Recruitment 2023 सीटों की संख्या का आवंटन किया गया हैं।

● Sub Inspector (Radio Operator) : 19 पद

● Sub Inspector (Crypto) : 07 पद

● Sub Inspector (Technical) : 05 पद

● Sub Inspector (Civil) (Male only) : 20 पद

● Assistant Sub Inspector (Technical) : 146 पद

● Assistant Sub Inspector (Draughtsman) : 15 पद

CRPF SI ASI Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

बताते चलें की CRPF SI ASI Bharti 2023 में इसके अलग अलग पदों पर Online Apply करने वाले अभ्यर्थी

के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग तय की गयी हैं। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप

नीचे दिए गए इसके CRPF SI ASI Bharti 2023 Notification Link पर क्लिक करके देख सकते हैं।

CRPF SI ASI Bharti 2023 Ke Liye Age Limit

बता दें CRPF SI ASI Bharti 2023 में सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की Minimum

यह भी पढ़े :  Astrology : पिता के लिए होती हैं बेहद लकी इसीलिए कहलाती हैं 'पापा की परी'

आयु सीमा 18 वर्ष जबकि Maximum आयु सीमा 30 वर्ष तय की गयी हैं, जबकि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि Maximum आयु सीमा 25 वर्ष तय की गयी

हैं। आरक्षित वर्गों की Maximum Age Limit में सरकारी नियमानुसार छुट प्रदान की जायेगी।

CRPF SI ASI Bharti 2023 Ki Salary

बताते चलें की CRPF SI ASI Bharti 2023 में इसके पद पर चयनित अभ्यर्थी का वेतन विभाग की तरफ से तय

कर दी गयी हैं। Sub Inspector Group B पद के लिए पे मैट्रिक्स 35400-112400 रुपए तक तथा असिस्टेंट

सब इंस्पेक्टर ग्रुप C पद के लिए पे मैट्रिक्स 29200 से 92300 रुपए तक Salary तय की गयी हैं।

CRPF SI ASI Bharti 2023 Ka Application Fees

बताते चलें की CRPF SI ASI Bharti 2023 की तरफ से सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए General,

OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200/- रूपए जबकि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद हेतु General,

OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है इसके अलावे दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए

SC तथा ST वर्ग तथा महिला अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees) निःशुल्क तय की गयी हैं।

CRPF SI ASI Bharti 2023 Ka Application Process

बताते चलें CRPF SI ASI Bharti 2023 के पदों पर इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन के

माध्यम से 01 मई 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2023 तक Online Apply कर सकते हैं।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है।)

Online Apply – Click Here (01 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)

Download Notification – Click Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.