IDBI Personal Loan 2023 : आईडीबीआई (IDBI) बैंक से आप ₹500000 तक का Personal Loan
प्राप्त कर सकते हैं. आप अपने व्यक्तिगत खर्चो लिए IDBI Personal Loan लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
सकते हैं. IDBI Bank आपको 12 से 60 महीने की अवधि के लिए लोन प्रदान करता है. यह IDBI Bank आपको
बहुत कम समय और बहुत कम दस्तावेजों के साथ पर्सनल लोन (IDBI Personal Loan 2023) प्रदान करता है।
IDBI Personal Loan 2023 : क्या है?
बताते चलें की आप अपने व्यक्तिगत खर्चों जैसे Medical Emergency, बच्चों की फीस, उच्च शिक्षा, शादी ब्याह,
यात्रा आदि के लिए IDBI Personal Loan 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं. पर्सनल लोन लेने के
लिए आपका सिबिल स्कोर (Civil Score) बहुत अच्छा होना चाहिए. इसके अलावा IDBI Personal Loan
2023 की राशि आपके Credit History, Credit Score, Income आदि कारकों पर निर्भर करती है।
वहीं इस IDBI Bank से आप ₹25000 से 500000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
IDBI Personal Loan 2023 : प्रोसेसिंग चार्ज और ब्याज दर
आपको बता दें की पर्सनल लोन (IDBI Personal Loan 2023) के लिए प्रोसेसिंग चार्ज ऋण राशि का 1% या
न्यूनतम यानि Minimum 2500 रुपए है. यह बैंक आपको कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है।
वहीं IDBI Personal Loan की ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
में अलग-अलग प्रकार के IDBI Personal Loan पर अलग-अलग ब्याज दर (Interest Rate) है।
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप IDBI Personal Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की
EMI- Equated Monthly Installment की गणना कर सकते हैं। आपको बताते चलें की इससे आपको इस
बात की जानकारी हो जाएगी कि आपको कितने रुपए की कीमत चुकानी होगी।
IDBI Personal Loan 2023 : लाभ और विशेषताएं
● इस IDBI Bank से आप अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।
● पर्सनल लोन का प्रोसेसिंग शुल्क 1% या न्यूनतम यानि Minimum ₹2500 है।
● IDBI Personal Loan के लिए वेतन भोगी व्यक्ति की सैलरी ₹180000 प्रतिवर्ष होनी चाहिए।
● आप आसानी से IDBI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।
● ऋण राशि प्राप्त होने के 24 महीने बाद आप अपने लोन का Foreclosure कर सकते हैं।
● यदि आप IDBI Bank के मौजूदा कस्टमर है तो आपको IDBI के द्वारा आकर्षक ब्याज ऑफर और ब्याज
दरों का लाभ (Benefit From Attractive Interest Offers & Interest Rates) प्रदान किया जाएगा।
● बहुत कम दस्तावेजों के साथ आप इस IDBI Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
● लोन के बीमा के लिए आवेदक को किसी प्रकार का बीमा शुल्क (Insurance Fees) नहीं देना होता है।
● आवेदक 1 वर्ष में Maximum तीन बार,90 दिनों के अंतराल पर आंशिक भुगतान कर सकता है।
● आप लोन लेने के 6 महीने बाद बिना किसी शुल्क के आंशिक भुगतान (Partial Payment) कर सकते हैं।
IDBI Personal Loan 2023 : प्रकार
IDBI Bank अपने कस्टमर को अनेक प्रकार के लोन प्रदान करता है. यह पर्सनल लोन कुछ इस प्रकार है.
● वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
● स्वरोजगार व्यक्ति के लिए पर्सनल लोन
● वेतन खाता के साथ इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट सुविधा
● IDBI Bank लिमिटेड क्या पेंशनभोगी के लिए
● इनबिल्ट ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ पेंशन खाता
वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन की विशेषताएं और पात्रता:
● वेतन भोगी व्यक्ति की न्यूनतम यानि Minimum प्रतिवर्ष आय (Income) ₹180000 होनी चाहिए।
● व्यक्तिगत ऋण के लिए Minimum आयु 21 वर्ष और ऋण समाप्ति पर Maximum आयु 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
● आप 25000 से ₹500000 तक का लोन (IDBI Personal Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं।
● सैलरीड पर्सन के लिए निश्चित ब्याज दर (Fixed Interest Rate)
स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए व्यक्तिगत ऋण की विशेषताएं और पात्रता:
● स्वरोजगार व्यक्ति की न्यूनतम यानि Minimum प्रतिवर्ष आय (Income) ₹360000 होनी चाहिए।
● व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
● ऋण भुगतान (Loan Payment) के लिए 12 से 60 महीने की समय अवधि दी जाती है।
● 25000 से ₹500000 तक का IDBI Personal Loan प्राप्त किया जा सकता है.
● IDBI बैंक के साथ संबंध रखने वाले स्वरोजगार व्यक्ति Online Apply कर सकते हैं।
IDBI Personal Loan 2023 : आवश्यक दस्तावेज
● फोटो के साथ हस्ताक्षरित Application Form
● Aadhar Card
● PAN Card
● Passport/Voter ID Card/Driving License की कॉपी
● Processing Fees Cheque
● नवीनतम 3 महीने का Bank Statement
वेतनभोगी आवेदकों के लिए दस्तावेज:
● नवीनतम वेतन पर्ची (Latest Pay Slip)
● नवीनतम फॉर्म 16 के साथ वर्तमान दिनांकित वेतन प्रमाण पत्र (Latest Dated Salary Certificate)
स्व-नियोजित आवेदकों के लिए दस्तावेज़ीकरण:
● नवीनतम बैंक स्टेटमेंट (Latest Bank Statement)
● नवीनतम ITR या Form 16
IDBI Personal Loan 2023 : आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले आपको IDBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here
● वेबसाइट के होम पेज पर आपको लोन के सेक्शन में Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● पर्सनल लोन (IDBI Personal Loan) के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने पर्सनल
लोन (IDBI Personal Loan 2023) से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी।
● सभी जानकारी पढ़ने के बाद आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● इसके बाद आपको Yes और No में से किसी एक पर क्लिक करना होगा।
● यदि आप नए कस्टमर (New Customer) है तो आपको No पर क्लिक करना होगा।
● अब आपकी स्क्रीन पर Online Application Form ओपन हो जायेगा।
● इस एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज (Enter All
Information Correctly) करके आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
● इसके बाद IDBI बैंक का प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा।