Saturday, July 27, 2024
HomeLatest Newsलव मैरेज करने के 10 फायदे? 10 Benefits of...

लव मैरेज करने के 10 फायदे? 10 Benefits of Love Marriage

विवाह जिंदगी भर का एक अनमोल रिश्ता होता है और इसे सात जन्मों का बंधन भी कहा जाता है. बात करें प्रेम विवाह की तो इसमें लड़का और लड़की एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं और उनके बीच में गहरा और सच्चा प्यार होता है.

10 Benefits of Love Marriage: आजकल Love Marriage का चलन बढ़ता जा रहा है. अब युवा अपनी मर्जी से पार्टनर ढूंढना चाहते हैं. हर कोई चाहता है कि, शादी के बाद जिनके साथ उन्हें अपनी पूरी जिंदगी बितानी है वह उनकी पसंद का हो. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो Love Marriage की सही परिभाषा नहीं जानते है. आज हम आप सभी को लव मैरिज के फायदे और नुकसान के बारे में भी जानकारी देंगे.

प्रेम विवाह क्या है?

हमारे बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि, विवाह जिंदगी भर का एक अनमोल रिश्ता होता है और इसे सात जन्मों का बंधन भी कहा जाता है. बात करें प्रेम विवाह की तो इसमें लड़का और लड़की एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं और उनके बीच में गहरा और सच्चा प्यार होता है और दोनों आपसी सहमति से शादी के पवित्र बंधन में बंधlते हैं. बस इसे ही प्रेम विवाह कहा जाता है.

लव मैरिज के फायदे – Benefits of Love Marriage

ऐसे तो लव मैरिज के कई फायदे और नुकसान है लेकिन आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से लव मैरिज के फायदे (Benefits of Love Marriage) के बारे में बताएंगे. अगर माता-पिता प्रेम विवाह में अपनी सहमति नहीं जताते हैं, तो उन्हें इन फायदों के बारे में बता सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप प्रेम विवाह से अंजान हैं, तो आपको इन फायदों के जरिए इसे समझने में आसानी होगी.

मन पसंद जीवन साथी का मिलना

हम आप सभी को बता दे कि, Love Marriage का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि, आपको अपने मनपसंद साथी के साथ अपना पूरा जीवन गुजारने का मौका मिलता है जिसे आपने खुद अपने लिए चुना होगा इसमें अरेंज मैरिज की तरह घरवाले आपके लिए पार्टनर नहीं तलाश करते हैं, फिर चाहे लड़का हो या लड़की वो खुद अपने मनपसंद के साथी के साथ जीवन बिताने की सहमति जताते हुए शादी के बंधन में बंध जाते हैं.

यह भी पढ़ें: थिएटर्स के बाद अब OTT पर ढा रहीं तहलका, वीकेंड पर जरूर देखें ये तीन फिल्में

प्यार से भरा हुआ रिश्ता

हम आप सभी को पहले ही बता चुके हैं कि, Love Marriage प्यार के बंधन पर टिकी होती है. वहीं, महिलाओं का मानना है कि शादी से पहले पार्टनर्स के बीच में जितना प्यार होता है, उससे कई ज्यादा शादी के बाद कपल्स के बीच में हो जाता है अरेंज मैरिज में जहां शादी के बाद प्यार होता है और रिश्ता मजबूत होता है, वहीं Love Marriage में शादी के पहले प्यार होता है और रिश्ते की डोर और ज्यादा मजबूत होती है.

साथी की बेहतर पहचान

Love Marriage में अरेंज मैरिज के मुकाबले साथी की अधिक पहचान होती है. इसमें साथी एक दूसरे की पसंद और ना पसंद का अच्छे से ख्याल रखते हैं. इसके अलावा अच्छे और बुरे दोनों ही व्यवहार के बारे में अच्छे से जानकारी होती हैं. जिससे दोनों के बीच में मनमुटाव होने जैसी संभावने कम रहती है.

लड़ाई-झगड़े ना होना

किसी भी रिश्ते में नाराजगी और लड़ाई-झगड़ा आम है. ऐसे में अरेंज मैरिज के मुकाबले Love Marriage में इसकी संभावने कम रहती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लव मैरिज में कपल्स एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं और इसी वजह से वो एक दूसरे की आदतों से वाकिफ हो जाते हैं और लड़ाई-झगड़े कम होते हैं.

हर सुख दुख में एक दूसरे का साथ

Love Marriage करने वाले लोगों के बीच अरेंज मैरिज वालों के मुकाबले कॉर्डिनेशन ज्यादा अच्छा होता है. दोनों ने साथ में काफी वक्त गुजारा होता है. पहले से ही दोनों एक दूसरे की परेशानियों का साथ में सामना करते आ रहे होते हैं. ऐसे में वो दोनों हर परिस्थिति में चाहे सुख हो या दुख अपने पार्टनर के साथ खड़े रहते हैं.

एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझना

Love Marriage में दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. दोनों को एक दूसरे की अच्छाइयां और बुराइयां पता होती हैं. शादी का फैसला वे तभी लेते हैं, जब वह एक दूसरे को अच्छी तरह जान चुके होते है. इसलिए, उनके बीच आगे चलकर किसी तरह के कंपैटिबिलिटी इश्यू नहीं आते. दोनों एक दूसरे को बखूबी समझते हैं.

दहेज जैसी समस्या का अंत

Love Marriage करने वाले लोग समाज के बनाएं रिति-रिवाजों की कोई परवाह नहीं करते है. इसमें वो बस अपने परिवार का आशीर्वाद लेकर ही अपनी जिंदगी का नया शुरूआत करते हैं. वहीं, अरेंज मैरिज में लड़की के घरवालों को लड़के के घरवालों को दहेज में रुपये-पैसे, मंहगे तोहफे देने पड़ते हैं. जबकि प्रेम विवाह में कोई भी लड़का दहेज की मांग नहीं करता है. इस विवाह में बस पार्टनर को एक दूसरे का साथ ही चाहिए होता है और कुछ नहीं.

एक दूसरे की आदत

कई बार देखा जाता है कि शादी के कुछ सालों के बाद ही कपल्स के बीच बोरियत आने लगती है. Love Marriage में ऐसा नहीं देखा जाता है. दरअसल, लव मैरिज करने वालो को एक दूसरे की आदत होती है. दोनों पहले से हर सुख दुख साथ में बिताते आ रहे होते हैं. दोनों एक दूसरे से हर बात बेझिझक शेयर कर पाते हैं.

यह भी पढ़ें: जमीन बंटवारे का नियम बदल, बस करना होगा यह काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

Tanisha Mishra
Tanisha Mishra
तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें nearnews.in पर लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest Newsलव मैरेज करने के 10 फायदे? 10 Benefits of Love Marriage

लव मैरेज करने के 10 फायदे? 10 Benefits of Love Marriage

विवाह जिंदगी भर का एक अनमोल रिश्ता होता है और इसे सात जन्मों का बंधन भी कहा जाता है. बात करें प्रेम विवाह की तो इसमें लड़का और लड़की एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं और उनके बीच में गहरा और सच्चा प्यार होता है.

10 Benefits of Love Marriage: आजकल Love Marriage का चलन बढ़ता जा रहा है. अब युवा अपनी मर्जी से पार्टनर ढूंढना चाहते हैं. हर कोई चाहता है कि, शादी के बाद जिनके साथ उन्हें अपनी पूरी जिंदगी बितानी है वह उनकी पसंद का हो. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो Love Marriage की सही परिभाषा नहीं जानते है. आज हम आप सभी को लव मैरिज के फायदे और नुकसान के बारे में भी जानकारी देंगे.

प्रेम विवाह क्या है?

हमारे बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि, विवाह जिंदगी भर का एक अनमोल रिश्ता होता है और इसे सात जन्मों का बंधन भी कहा जाता है. बात करें प्रेम विवाह की तो इसमें लड़का और लड़की एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं और उनके बीच में गहरा और सच्चा प्यार होता है और दोनों आपसी सहमति से शादी के पवित्र बंधन में बंधlते हैं. बस इसे ही प्रेम विवाह कहा जाता है.

लव मैरिज के फायदे – Benefits of Love Marriage

ऐसे तो लव मैरिज के कई फायदे और नुकसान है लेकिन आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से लव मैरिज के फायदे (Benefits of Love Marriage) के बारे में बताएंगे. अगर माता-पिता प्रेम विवाह में अपनी सहमति नहीं जताते हैं, तो उन्हें इन फायदों के बारे में बता सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप प्रेम विवाह से अंजान हैं, तो आपको इन फायदों के जरिए इसे समझने में आसानी होगी.

मन पसंद जीवन साथी का मिलना

हम आप सभी को बता दे कि, Love Marriage का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि, आपको अपने मनपसंद साथी के साथ अपना पूरा जीवन गुजारने का मौका मिलता है जिसे आपने खुद अपने लिए चुना होगा इसमें अरेंज मैरिज की तरह घरवाले आपके लिए पार्टनर नहीं तलाश करते हैं, फिर चाहे लड़का हो या लड़की वो खुद अपने मनपसंद के साथी के साथ जीवन बिताने की सहमति जताते हुए शादी के बंधन में बंध जाते हैं.

यह भी पढ़ें: थिएटर्स के बाद अब OTT पर ढा रहीं तहलका, वीकेंड पर जरूर देखें ये तीन फिल्में

प्यार से भरा हुआ रिश्ता

हम आप सभी को पहले ही बता चुके हैं कि, Love Marriage प्यार के बंधन पर टिकी होती है. वहीं, महिलाओं का मानना है कि शादी से पहले पार्टनर्स के बीच में जितना प्यार होता है, उससे कई ज्यादा शादी के बाद कपल्स के बीच में हो जाता है अरेंज मैरिज में जहां शादी के बाद प्यार होता है और रिश्ता मजबूत होता है, वहीं Love Marriage में शादी के पहले प्यार होता है और रिश्ते की डोर और ज्यादा मजबूत होती है.

साथी की बेहतर पहचान

Love Marriage में अरेंज मैरिज के मुकाबले साथी की अधिक पहचान होती है. इसमें साथी एक दूसरे की पसंद और ना पसंद का अच्छे से ख्याल रखते हैं. इसके अलावा अच्छे और बुरे दोनों ही व्यवहार के बारे में अच्छे से जानकारी होती हैं. जिससे दोनों के बीच में मनमुटाव होने जैसी संभावने कम रहती है.

लड़ाई-झगड़े ना होना

किसी भी रिश्ते में नाराजगी और लड़ाई-झगड़ा आम है. ऐसे में अरेंज मैरिज के मुकाबले Love Marriage में इसकी संभावने कम रहती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लव मैरिज में कपल्स एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं और इसी वजह से वो एक दूसरे की आदतों से वाकिफ हो जाते हैं और लड़ाई-झगड़े कम होते हैं.

हर सुख दुख में एक दूसरे का साथ

Love Marriage करने वाले लोगों के बीच अरेंज मैरिज वालों के मुकाबले कॉर्डिनेशन ज्यादा अच्छा होता है. दोनों ने साथ में काफी वक्त गुजारा होता है. पहले से ही दोनों एक दूसरे की परेशानियों का साथ में सामना करते आ रहे होते हैं. ऐसे में वो दोनों हर परिस्थिति में चाहे सुख हो या दुख अपने पार्टनर के साथ खड़े रहते हैं.

एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझना

Love Marriage में दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. दोनों को एक दूसरे की अच्छाइयां और बुराइयां पता होती हैं. शादी का फैसला वे तभी लेते हैं, जब वह एक दूसरे को अच्छी तरह जान चुके होते है. इसलिए, उनके बीच आगे चलकर किसी तरह के कंपैटिबिलिटी इश्यू नहीं आते. दोनों एक दूसरे को बखूबी समझते हैं.

दहेज जैसी समस्या का अंत

Love Marriage करने वाले लोग समाज के बनाएं रिति-रिवाजों की कोई परवाह नहीं करते है. इसमें वो बस अपने परिवार का आशीर्वाद लेकर ही अपनी जिंदगी का नया शुरूआत करते हैं. वहीं, अरेंज मैरिज में लड़की के घरवालों को लड़के के घरवालों को दहेज में रुपये-पैसे, मंहगे तोहफे देने पड़ते हैं. जबकि प्रेम विवाह में कोई भी लड़का दहेज की मांग नहीं करता है. इस विवाह में बस पार्टनर को एक दूसरे का साथ ही चाहिए होता है और कुछ नहीं.

एक दूसरे की आदत

कई बार देखा जाता है कि शादी के कुछ सालों के बाद ही कपल्स के बीच बोरियत आने लगती है. Love Marriage में ऐसा नहीं देखा जाता है. दरअसल, लव मैरिज करने वालो को एक दूसरे की आदत होती है. दोनों पहले से हर सुख दुख साथ में बिताते आ रहे होते हैं. दोनों एक दूसरे से हर बात बेझिझक शेयर कर पाते हैं.

यह भी पढ़ें: जमीन बंटवारे का नियम बदल, बस करना होगा यह काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
Tanisha Mishra
Tanisha Mishra
तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें nearnews.in पर लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -