JNPA Recruitment 2023 : जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी यानि JNPA , नवी मुंबई ने असिस्टेंट मैनेजर
(ऑफिशियल लैंग्वेज) पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से Offline Application आमंत्रित किया है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
बता दें जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (Jawaharlal Nehru Port Authority- JNPA) भारत के प्रमुख
कंटेनर हैंडलिंग बंदरगाहों में से एक है। वहीं इस पोर्ट की नींव 26 May, 1989 को डाली गई थी।
Vacancy Details:
Notification के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (Jawaharlal Nehru Port Authority-
JNPA) द्वारा इस भर्ती (JNPA Recruitment 2023) प्रक्रिया के माध्यम से कुल 01 पदों को भरा जाएगा।
Education Qualification:
बता दें इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को हिंदी में स्नातकोत्तर यानि Post Graduation- PG किया होना
चाहिए। साथ ही डिग्री लेवल पर English मुख्य विषय रहा हो. या English में स्नातकोत्तर (Post Graduation-
PG) किया हो और डिग्री लेवल पर हिंदी मुख्य विषय रहा हो. इसके अलावा नोटिंग व ड्रॉफ्टिंग या हिंदी जर्नलिज्म के
लिए हिंदी क्लास (Hindi Class) या वर्कशॉप आयोजित करने का अनुभव भी वांछित है।
वहीं जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी में इस पद (JNPA Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों का भारतीय
नागरिक होना चाहिए. या नेपाल, भूटान, रिफ्यूजी तिब्बती भी आवेदन (Offline Apply) कर सकते हैं।
Experience:
बताते चलें की इन पदों (JNPA Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों के पास Hindi में टर्मिनो लॉजिकल
वर्क और English से Hindi में ट्रांसलेशन का पांच साल का अनुभव यानि Experience होना चाहिए।
Age Limit:
बता दें इन पदों (JNPA Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और Maximum
35 साल होनी चाहिए. दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम यानि Maximum आयु सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी।
Salary:
बता दें जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी में असिस्टेंट मैनेजर पद (JNPA Recruitment 2023) पर चयनित
उम्मीदवारों (Selected Candidates) को वेतनमान 50000-160000 रुपये प्रति माह होगा।
How To Apply:
बताते चलें इस पद (JNPA Recruitment 2023) के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है।
(ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म (Offline Application Form) भरकर भेजने का पता है- मैनेजर
(P&IR) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी, एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, शेवा, नवी मुंबई-400707
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here