Sunday, May 28, 2023

D.EL.ED Course में नामांकित छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म 23 जून से Online भरा जाएगा.

SHARE

DELED : Bihar School Examination Board द्वारा आयोजित D.EL.ED सत्र 2019-21 के फर्स्ट ईयर और सत्र 2018-20 के सेकंड ईयर की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म Online भरा जाएगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट biharboard.online/ पर परीक्षा फॉर्म 22 June से उपलब्ध रहेगा.

परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा शुल्क 23 से 30 June तक Online Payment किया जा सकता है.

विलंब शुक्ल के साथ दो से 07 July तक Online परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा.

सत्र 2019-21 के फर्स्ट ईयर के छात्रों को परीक्षा शुल्क 1300 रुपये तथा सत्र 2018-20 के सेकंड ईयर के छात्रों को परीक्षा शुल्क 1425 रुपये Payment करना होगा. वहीं, बिलंब शुक्ल प्रति छात्र 175 रुपये रखा गया है.

परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए कॉलेज के प्राचार्य स्वयं परीक्षा समिति के वेबसाइट पर User-Id एवं Password से Login करेंगे और परीक्षा फॉर्म भरेंगे

यह भी पढ़े :  Free MS Excel Course : अब घर बैठे फ्री में MS Excel Course सीखने का सुनहरा मौका! यहां से जल्द करें आवेदन

त्रुटि में सुधार:

Online Form Fill Up करने के दौरान फॉर्म में किसी प्रकार की गलती हो गई हो, तो इसके लिए परीक्षा समिति के वेबसाइट पर 8 से 10 July तक सुधार कर सकेंगे।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.