Tuesday, June 6, 2023

P.G. की परीक्षा हर दो से तीन महीने पर आयोजित होगी

SHARE

Bihar University में P.G. की परीक्षाएं हर दो से महीने पर आयोजित होगी. 12 महीने में P.G. की सात परीक्षाएं होगी. इसमें 2 सत्र की परीक्षाएं शामिल हैं।

Exam Calander के अनुसार P.G. परीक्षा की संभावित तिथि तय कर दी गई है. Exam Calnder के अनुसार P.G. सत्र 2018-20 के फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट 30 July तक घोषित कर देना है।

वहीं P.G. सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 10 से 20 July तक चलेंगी. रिजल्ट सितंबर में जारी कर दिया जाएगा।

P.G. थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 15 से 30 October तक चलेंगी. रिजल्ट 15 दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा।

P.G. फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 30 December से 15 January तक चलेंगी. रिजल्ट 15 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा।

इसके साथ-साथ P.G. सत्र 2019-21 की परीक्षा की तिथियांं भी तय की जा रही हैं, इस सत्र के चारों सेमेस्टर की परीक्षा अगले वर्ष जुलाई, 2021 तक करा ली जाएगी।

यह भी पढ़े :  BRABU B.Ed. Result : इंतज़ार की घड़ी खत्म! आज जारी होगा चार वर्षीय बीएड का रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

हालांकि, जो Exam Calender तैयार किया गया है, उस पर फिलहाल Final मोहर लगना बाकी हैं।

परीक्षा शुरू होने से पहले Exam Pattern पर भी फैसला होना बाकी हैं। यह एक प्रस्ताव है, अभी इसे सार्वजनिक नहीं किया गया हैं। इसके लिए एकेडमिक कॉउंसलिंग एवं परीक्षा बोर्ड की बैठक में तय होगी.

इसके अलावा स्नातक के तीनों पार्ट की परीक्षा होनी है, इसका भी परीक्षा की तिथि तय होना है, इसके साथ स्नातक की Exam Pattern पर भी विवि की बैठक में तय होगा।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY