मुजफ्फरपुर: Bihar University के अंतगर्त आने वाले कई कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन दो दिनोंं में 77 हजार छात्रों को कराना बड़ी चुनौती साबित होगी।
आपको बता दें की स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” विश्वविद्यालय की ओर से 89 हजार सीटों पर जारी की गई थी।
वहीं, स्नातक में एडमिशन के लिए 1 लाख 48 हजार छात्रों ने “Online Apply” किया था।
दरअसल, 10 दिनों में 12 हजार छात्रों का ही स्नातक में एडमिशन हो सका है।
अभी “First Merit List” के आधार पर 77 हजार छात्रों का एडमिशन होना बाकी है।
विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलने के बाद 24 व 25 नवंबर को स्नातक में एडमिशन के लिए छात्रों की अधिक भीड़ उमड़ेगी।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
ऐसे में कॉलेजों को एडमिशन के दौरान छात्रों का “Social Distance” का पालन कराना आसान नहीं होगा।
आपको बता दें की पूर्व में स्नातक में एडमिशन “First Merit List” के आधार 5 से 15 नवंबर तक तय की गई थी।
विश्वविद्यालय के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि स्नातक में एडमिशन “First Merit List” के आधार पर 24 व 25 नवंबर को होगा।
इसके बाद बाकी सीटों पर एडमिशन के लिए “Second Merit List” जारी की जाएगी।
इससे पहले जिन छात्रों का नाम “First Merit List” में नहीं आया है, उन छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Application Form में Edit करने का मौका दिया जाएगा।
ताकि छात्र उसी संकाय से दूसरे विषय का चयन कर एडमिशन ले सकें।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें