मुजफ्फरपुर: U.G.C. ने BRABU सहित तमाम विश्वविद्यालयों को स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा नवंबर महीने तक संप्नन कराने के लिए निर्देश जारी किया था।
इसको लेकर BRABU ने स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू कराने का प्रस्ताव तैयार किया हैं।
BRABU ने COVID-19 के संक्रमण को देखते हुए पहले की तुलना में इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि करेगी।
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए इस बार मद्देनजर कॉलेजों के अलावा निजी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
वहीं, BRABU ने विभिन्न जिलों के बड़े-बड़े स्कूलों को संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आपको बता दें की BRABU ने स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए अब तक “परीक्षा कार्यक्रम” भी जारी नहीं किया है।