BRABU: B.Ed में एडमिशन को लेकर लगातार दूसरे दिन L.N. Mishra College, Bhagwanpur में आयोजित प्रमाणपत्र वेरिफिकेशन काउंटर पर 543 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया।
जबकि, 569 विधार्थियों को Provisional Admission के लिए “Online Fee Payment” नहीं करने की वजह से उन्हें प्रतिक्षा सूची में डाल दिया गया है।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
वहीं, एक छात्र को प्रमाणपत्र वेरिफिकेशन दौरान गड़बड़ी पाये जाने के कारण एडमिशन रद्द कर दिया गया है।
B.Ed. में एडमिशन के लिए बनाये गये BRABU के नोडल ऑफिसर प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।
उन्होंने बताया की सभी कॉलेजों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं।
नोडल ऑफिसर ने बताया की बताया कि जिन छात्र-छात्राओं के पास स्नातक की डिग्री या प्रोविजनल उपलब्ध नहीं था।
उनसे एक शपथ पत्र लिया गया। उसमें विधार्थियों ने लिखा कि 15 दिनों के भीतर वे संबंधित प्रमाणपत्र उपलब्ध करा देंगे।
काउंसिलिंग के दौरान अत्याधिक भीड़ नहीं हो, इसको लेकर “Social Distance” का पालन करते हुए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।
वहीं, Biometric Verification में थोड़ा समय लग रहा है।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें