पटना: BSEB ने दीपावली और छठ पर्व के साथ COVID-19 को देखते हुए मैट्रिक और इंटर सेंटअप परीक्षा के लिए “परीक्षा शेड्यूल” के अनुसार लेने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है।
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की स्कूल/कॉलेज के प्रचार्य अपनी सुविधानुसार मैट्रिक एवं इंटर सेंटअप परीक्षा किसी भी तिथि को किसी भी विषय की परीक्षा 24 नवंबर तक ले सकते हैं।
10th Board 10 Years Question Bank : Available Soon
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
वहीं, मैट्रिक एवं इंटर सेंटअप परीक्षा के परीक्षाफल से संबंधित विवरण समिति के द्वारा उपलब्ध फार्मेट में Soft Copy की CD तथा
Hard Copy के साथ 25 नवंबर को अपने संबंधित DEO के कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कर दे।
12th Board 10 Year Question Bank : Available Soon
आपको बता दें की पूर्व में जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 11 से 17 नवंबर तक और प्रैक्टिकल परीक्षा 18 एवं 19 नवंबर को होना था।
वहीं, इंटर सेंटअप परीक्षा 11 से 19 नवंबर तक होना था।
लेकिन BSEB ने अपरिहार्य कार्य को बताते हुए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार लेने की बाध्यता को खत्म कर दिया है।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |