Tuesday, June 6, 2023

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय होना बाकी

SHARE

कॉलेजो में 15 जून के बाद स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा फॉर्म भराना है

परीक्षा नियंत्रक द्वारा बताया गया कि कर्मचारियों के हड़ताल खत्म होते ही उनके साथ बैठकर फॉर्म भरवाने सबंधित तमाम पहलुओं पर विचार किया जाएगा यह भी तय किया जाएगा कि फॉर्म को कैसे भरवाया जाए।

बता दें कि इसबार परीक्षा फॉर्म को विषयवार ही भराया जाएगा, यह तय होना बाकी है कि कब से कब तक किन विषयों का परीक्षा फॉर्म भरवाया जाए।

विवि द्वारा यह भी विचार किया जा रहा हैं कि परीक्षाओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा के केंद्रों की संख्या कितना हों।

कितने विषयों की परीक्षा को एक दिन में लिया जाए व परीक्षा विषयों को कितने ग्रुप में बांटकर परीक्षा लिया जाए। विवि के द्वारा इन विषयों पर कर्मचारियों से बात कर निर्णय लिया जाना बाकी हैं।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज, सेंटर पर न ले जाए इन चीजों को…नहीं मिलेगी एंट्री, पढ़ें पूरी गाइडलाइन

Join Whatsapp Group – Whatsapp के किसी एक Group को ही ज्वाइन करें, nearnews के किसी एक ही व्हाट्सप्प ग्रुप में  रहें क्योकि सभी group में एकसमान खबर को पोस्ट किया जाता हैं.

6. chat.whatsapp.com/IKtGPc8DH4qI8uTnanu5Pk

8. chat.whatsapp.com/L062wjg3qzG39WoanX4XR4

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY