Tuesday, June 6, 2023

20 लाख नया राशन कार्ड हुआ जारी, यहाँ से करें डाउनलोड – जीविका दीदी एवं RTPS केंद्रों के द्वारा लिया गया था आवेदन

SHARE

राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए तत्काल राशन कार्ड के लिए जो आवेदन लिया था उन आवेदनों में से 20 लाख लोगों का सूची जारी कर दिया गया हैं,

किस राशन डीलर के पास आपका राशन मिलेगा इसमे पूरी तरह बता भी दिया गया हैं। साथ ही निचे दिए लिंक के माध्यम से आप अपना राशनकार्ड को चेक कर सकते हैं।

बिहार खाद्य विभाग की ओर से 38 लाख से ज्यादा परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए तीन चरणों वाला प्लान बनाया गया था, विभाग के द्वारा तय तीनो चरण 15 May से 10 June तक पूरा हो जाएगा,

राशन कार्ड को उपलब्ध करवाने के लिए उससे सम्बंधित इकाई को दिशा निर्देश दे दिया गया हैं, 6 मई से ही राशनकार्ड बनाने का काम शुरू किया गया था।

Ration Card Bihar Online Check

यहां निचे दिए लिंक पर क्लिक कर चेक करें अपने आवेदन की स्थिति : Check : http://164.100.130.241/RCIssueSystem/AwedanStatus.aspx

यह भी पढ़े :  Bihar CM Janta Darbar Apply 2023 : सीएम जनता दरबार में शामिल होने के लिए कैसे करें आवेदन, पूरी प्रोसेस जानिए यहां...

तीन लाख से ऊपर लोगो का राशनकार्ड विगत 7 दिनों में बनाया गया हैं बिहार राज्य में, साथ-ही-साथ इसके निर्माण की भी प्रक्रिया जारी हैं. नीतीश कुमार का सभी पदाधिकारियों का स्पस्ट निर्देश है कि कोई भी गरीब राशनकार्ड से वंचित न हो पाए,

अब केवल 10 मिनट में बनेगा आपका पैन कार्ड(PAN CARD), कैसे करें Apply?

मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देशों के बाद इस कार्य मे तेजी आया हैं। बता दें कि पहले RTPS के माघ्यम से प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति 11.51 लाख परिवार के लोगो का किया जाएगा, इन परिवारों को 15 मई तक राशनकार्ड उपलब्ध करवाए गए,

Online Ration Card Download

यहां निचे दिए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें अपना राशन कार्ड : Check : http://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx

बता दें कि सभी राशनकार्ड धारियों को एक-एक हजार रुपए दिए गए हैं व नए कार्डधारकों को भी दिए जा रहें है, मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद पूर्व में रद्द या अस्वीकृत किये गए राशनकार्ड पर पुनः विचार किया जा रहा हैं,

यह भी पढ़े :  Bihar CM Janta Darbar Apply 2023 : सीएम जनता दरबार में शामिल होने के लिए कैसे करें आवेदन, पूरी प्रोसेस जानिए यहां...

पूर्व में प्राप्त आवेदनों की जांच कर 12 लाख से अधिके राशनकार्ड धारियों को 7 मई के पहले ही निर्गत किये जा चुके हैं उनके राशन कार्ड,

पंचायत में अभीतक नही हुआ हैं, साबुन व मास्क का वितरण? तो यहां करे शिकायत, तुरंत होगी करवाई

बीते सात दिनों के भीतर 3 लाख से ज्यादा नए राशनकार्ड को बनाया गया हैं एवं सचिव के द्वारा यह भी बताया गया हैं कि सभी राशन कार्ड धारियों को एक-एक हजार रुपये दिए गए है एवं दिए जा रहें हैं।

नियर न्यूज अब टेलीग्राम और फेसबुक पर भी उपलब्ध हैं, इसी तरह की जरूरी जानकारियों के लिए अभी हमारे साथ जुड़े :

फेसबुक पेजके लिए : यहां क्लिक करें

फेसबुक ग्रुप के लिए : यहां क्लिक करें

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY