Sunday, May 28, 2023

शेर के साथ सोती इस महिला का राज जानकर हैरान रह जायेंगे आप

SHARE

एक आम आदमी शेर को देखकर ही डर जाता है ऐसे मे एक महिला शेर के साथ सोती है,

सोचने वाली बात है जंगली जानवर बहुत ही खुंखार होते है उनके साथ एक पल भी कोई बिता नहीं सकता है और उपर से शेर वो भी जंगल का राजा उसकी तो बात ही अलग है

अगर आप शेर के सामने अचानक पड गए तो आपकी साँस ही रुक जाएगी और यदि आप बच जाते है तो समझ लीजिए कि आपने अपनी मौत को मात दे दी है.

हम जिस महिला के बारे मे आपको बताने जा रहे है वह हॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मेलानी ग्रीफिथ है

photo source prabhatvarta

जो शेर के साथ सोती ही नहीं बल्कि बच्चे की तरह उससे खेलती भी है.

दक्षिण अफ्रीकी बब्बर शेर के साथ सोने वाली मेलानी ग्रीफिथ जो अपने अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली मशहूर हॉलीवुड अभिनेता टीपी हैदरे की बेटी है जो काफी आमिर व्यक्ति है और उनके घर मे ये शेर पालतू जानवर जैसा है.

यह भी पढ़े :  BSEB 11th Admission 2023 : इंटर में नामांकन के लिए अब इस तारीख से Re- Open होगा आवेदन का पोर्टल, अभी अभी नोटिस हुआ जारी…
photo source prabhatvarta

मेलानी ने बहुत छोटी सी उम्र से फ़िल्मों मे काम करना शुरू कर दिया था यही नहीं वह 14 वर्ष की उम्र मे मशहूर हॉलीवुड 22 वर्षीय डाॅन जॉनसन के साथ डेट पर जा चुकी है.

हॉलीवुड अभिनेत्री मेलानी ग्रिफिथ के घर मे रहने वाला अफ्रीकी बब्बर शेर का नाम नील है जिसके साथ मेलानी रातो को सोती है,

इस बब्बर शेर को उनके माता पिता ने अफ्रीका से लाया था, मेलानी ग्रिफिथ रात मे कभी कभी तो शेर के मुँह मे अपना सिर रखकर सो जाती है.

photo source prabhatvarta

आप और हम जहाँ जंगली जानवरों के पास जाना तो दूर उनके नाम सुनकर ही काप जाते है वही मेलानी ग्रिफिथ शेर साथ खेलती है और उसी के साथ सोती है.

Driving Licence : ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अब सिर्फ 900 रुपये में, यहाँ करें आवेदन

Team || Gopal Kumar

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.