एक आम आदमी शेर को देखकर ही डर जाता है ऐसे मे एक महिला शेर के साथ सोती है,
सोचने वाली बात है जंगली जानवर बहुत ही खुंखार होते है उनके साथ एक पल भी कोई बिता नहीं सकता है और उपर से शेर वो भी जंगल का राजा उसकी तो बात ही अलग है
अगर आप शेर के सामने अचानक पड गए तो आपकी साँस ही रुक जाएगी और यदि आप बच जाते है तो समझ लीजिए कि आपने अपनी मौत को मात दे दी है.
हम जिस महिला के बारे मे आपको बताने जा रहे है वह हॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मेलानी ग्रीफिथ है
जो शेर के साथ सोती ही नहीं बल्कि बच्चे की तरह उससे खेलती भी है.
दक्षिण अफ्रीकी बब्बर शेर के साथ सोने वाली मेलानी ग्रीफिथ जो अपने अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली मशहूर हॉलीवुड अभिनेता टीपी हैदरे की बेटी है जो काफी आमिर व्यक्ति है और उनके घर मे ये शेर पालतू जानवर जैसा है.
मेलानी ने बहुत छोटी सी उम्र से फ़िल्मों मे काम करना शुरू कर दिया था यही नहीं वह 14 वर्ष की उम्र मे मशहूर हॉलीवुड 22 वर्षीय डाॅन जॉनसन के साथ डेट पर जा चुकी है.
हॉलीवुड अभिनेत्री मेलानी ग्रिफिथ के घर मे रहने वाला अफ्रीकी बब्बर शेर का नाम नील है जिसके साथ मेलानी रातो को सोती है,
इस बब्बर शेर को उनके माता पिता ने अफ्रीका से लाया था, मेलानी ग्रिफिथ रात मे कभी कभी तो शेर के मुँह मे अपना सिर रखकर सो जाती है.
आप और हम जहाँ जंगली जानवरों के पास जाना तो दूर उनके नाम सुनकर ही काप जाते है वही मेलानी ग्रिफिथ शेर साथ खेलती है और उसी के साथ सोती है.
Driving Licence : ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अब सिर्फ 900 रुपये में, यहाँ करें आवेदन
Team || Gopal Kumar