Saturday, July 27, 2024
HomeLatest Newsसितंबर में लॉन्च होगा 'Apple iphone 16'! जानें प्राइस,...

सितंबर में लॉन्च होगा ‘Apple iphone 16’! जानें प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबर

Apple iPhone 16 Series: हर साल की तरह ही इस साल भी सितंबर माह में Apple अपने नए iPhone लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में 5 iPhone देखने को मिलेंगे। कंपनी इस सीरीज में दो SE मॉडल भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस सीरीज में नया डिजाइन इस्तेमाल कर सकती है। चलिए जानते हैं अपकमिंग iPhone 16 सीरीज की लीक डिटेल्स।

Apple IPhone 16 Series Price Specifications Launch Date : Apple ब्रांड ने बीते साल अपने iPhone 15 Series में सफलता हासिल कर सेल के कई रिकॉडर्स अपने नाम किया है. वही, हर साल की तरह इस साल भी एप्पल कंपनी iPhone 16 Series लाने की तैयारी में है, जिसको लेकर कई लीक सामने आई है. जिसके बारे में आज हम आप सभी को बतायेंगे.

इस नए अपडेट में iPhone 16 सीरीज की डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत ऑनलाइन सामने आई है. वही, अपकमिंग फोन के संभावित रियर डिजाइन का हिंट देती हैं, जिससे यह मालूम पड़ता है कि नए आईफोन में वर्टिकल कैमरा लेटआउट के साथ डिजाइन व स्टोरेज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

Apple iPhone 16 संभावित Models

Apple iPhone 16 Series में पांच अलग-अलग मॉडल समलित होंगे जो कि इस प्रकार से है-

  • iPhone 16
  • iPhone 16 Plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max
  • iPhone 16 SE/iPhone SE (2024)

iPhone 16 Price In India (संभावित)

हम सभी जानते है कि, एप्पल आईफोन अपनी महंगी कीमतों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. ऐसे में एप्पल फ़ोन के प्राइस को लेकर हर किसी के मन मे खलबली मची रहती है. लेकिन आप सभी को बता दें कि, अपकमिंग Apple iPhone 16 Price में ग्राहकों को राहत मिल सकती है. चूँकि सबसे बड़े iPhone 15 Pro Max 1TB का रेट 2 लाख के करीब पहुंच गया था.

परंतु, पिछले करीब 3-4 सालों से बेस मॉडल वाले आईफोन की कीमत में बहुत अधिक फर्क देखने को नहीं मिला है. क्योंकि iPhone 15 का शुरुआती प्राइस 79,900 रुपये था, वही, iPhone 14 का का भी शुरुआती प्राइस भी 79,900 ही था यहां तक कि iPhone 13 भी 79,900 रुपये में भी लॉन्च हुआ था.

ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि, अपकमिंग Apple iPhone 16 का प्राइस भी 79,999 रुपये या फिर इसी के आस-पास हो सकता है. गौरतलब है कि सभी बताई गई कीमतें आईफोंस के 128GB Storage मॉडल की है जो कि, आईफोन 16 में भी देखने को मिल सकती है. फिलहाल ऐसे कोई आसार सामने नही आ रहा कि एप्पल अपने मोबाइल्स से यह स्टोरेज कैपेसिटी हटाएगी.

Apple iphone 16 series. Webp

Apple iPhone 16 Specifications (संभावित)

iPhone 16 में संभावित कई सारी खूबिया मिल सकती है. क्योकि मौजूदा iPhone 15 को 6GB RAM पर लॉन्च किया गया था. वहीं अपकमिंग एप्पल आईफोन में 2जीबी रैम एक्स्ट्रा मिल सकता है. एप्पल अपने नए फोन को मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में उतारेगी.

यह भी पढ़े: How To Get Your Wrong UPI Transfer Money, इन 3 तरीको से हाथों हाथ पाएं गलत यूपीआई पेमेंट का पैसा वापस

Apple iPhone 16 Display

हम आप सभी को बता दें कि, एप्पल ने अपने आईफोन 15 के साथ Dynamic Island की शुरुआत की है. जिसमें पंच-होल और नॉच का एक मिश्रण है जो बॉडी ऐज से दूर स्क्रीन पर दिया गया है. यह डायनामिक आइलैंड नोटिफिकेशन्स इत्यादि के लिए अलग विजुअल लुक देती है. वही, एप्पल के अपकमिंग iPhone 16 में भी हमें यही डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिल सकता है.

वहीं, आईफोन 16 सीरीज का बेस मॉडल 6.1 इंच डिस्प्ले पर सम्भवतः लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही फोन में Super Retina XDR display पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्क्रीन पर 60Hz या 90Hz refresh rate मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन, इन सब मे ये तय है कि एप्पल अपने नए फोन को मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी.

Apple iPhone 16 Software

हम सभी ये जानते है कि, Samsung, OnePlus और Xiaomi जैसे मोबाइल ब्रांड जहां Android पर चलते हैं तो, वही दूसरी ओर एप्पल मोबाइल खास iOS पर ही काम करते हैं. यहां तक कि ऑपरेटिंग सिस्टम का यही डिफरेंस आईफोंस एंड्रॉयड स्मार्टफोंस से अलग बनाता है. लेकिन एप्पल कंपनी 2024 में एक और धमाल मचाने वाली है क्योंकि इस साल कंपनी अपना नया ओएस iOS 18 लेकर आएगी, और अपकमिंग एप्पल मोबाइल के मॉडल्स इसी आईओएस 18 के साथ ही लॉन्च होंगे.

बता दें कि, Samsung Galaxy S24 Series को Galaxy AI फीचर के साथ लाकर सैमसंग पहले ही मोबाइल मार्केट में तहलका मचाई है. ऐसे में एप्पल भी अपने iPhone 16 series के साथ artificial intelligence टेक्नोलॉजी की राह में कोई न कोई बड़ी अपग्रेड अवश्य लेकर आएगी. इस बार Siri और भी स्मार्ट होगी। सम्भवतः यह वचुर्अल असिस्टेंट हमारी खुद की आवाज में भी बात करने लगे.

Apple iPhone 16 Processor

हम सभी ये जानते है कि, एप्पल के आईफोंस को जो चीज दूसरे मोबाइल्स के तुलना में भिन्य बनाती है, वह है इसकी प्रोसेसिंग। वही, एंड्रॉयड यूज़र्स भी इस बात का लोहा मानकर चलते है की किस तरह से कम रैम होने के बाद भी iPhones Processing में सुपर फास्ट होते हैं और हैंग और लैग भी नहीं होते हैं. बता दें कि, एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज को पहले से भी अधिक और ताकतवर बनाती है, ऐसे में आप ये अंदाजा लगा सकते है कि, अपकमिंग iPhone 16 series मौजूद iPhone 15 series से अधिक पावरफुल होगी.

वही, विभिन्न रिपोर्ट्स तथा लीक्स में यह सामने आ रहा है कि अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज के साथ एप्पल Bionic A18 Chip को भी पेश कर सकती है. चूँकि यह सीरीज के बेस मॉडल में यह चिपसेट शायद ना दिया जाएगा. लेकिन उम्मीद है कि iPhone 16 जहां A17 Pro चिप के साथ आ सकता है तो, वहीं iPhone 16 Pro Max में बायोनिक ए18 चिपसेट देखने को मिल सकता है. उम्मीद कि यह मोबाइल चिप Multi-Core CPU व GPU के साथ Neural Engine से लैस होगा.

Apple iPhone 16 RAM & Storage

फ़ोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरीज को सौव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना आवश्यक है. ऐसे में यूज़र्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, अपकमिंग एप्पल आईफोन में 2जीबी रैम एक्स्ट्रा दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि, मौजूदा iPhone 15 को 6GB RAM के साथ लॉन्च किया गया था. तो वही, अपकमिंग iPhone 16 8GB RAM के साथ लॉन्च हो सकता है. ऐसा ही आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में भी देखने को मिल सकता है.

बता दें कि, फ़ोन के स्टोरेज में भले ही आईफोन 16 सीरीज में अधिक चेंज न हो. लेकिन, iPhone 16 128GB Storage सीरीज का बेस मॉडल हो सकता है. वहीं सबसे बड़ा मॉडल iPhone 16 Pro Max 1TB Storage के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन से मॉडल में कितने स्टोरेज विकल्प उपलब्ध मिलते है.

Apple iPhone 16 Camera

हम आप सभी को बता दें कि, एप्पल के 48MP Camera वाला आईफोन मार्केट में दस्तक दें चुका है. वही, मौजूदा iPhone15 सीरीज के सभी मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया गया है, तथा अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज में भी यही 48एमपी लेंस दिए जाने की संभावना है. साथ ही iPhone 15 और 15 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है तो वहीं iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में टिपल रियर कैमरा दिया गया है.

iPhone 16 Series के सभी Models के कैमरा सेटअप में इस बार एक से अधिक 48 मेगापिक्सल सेंसर मिल जाएं. वहीं iPhone 16 Selfie Camera में लेटेस्ट आईफोन सीरीज़ के सभी मॉडल 12MP TrueDepth front Camera सपोर्ट हैं. वही, अपकमिंग आईफोन मॉडल्स में 48MP Selfie camera दिया जा सकता है.

यह भी पढ़े: Viral Video, सरदार जी बेच रहे हैं एक लाख वाली थाली, छोले के साथ मिलेंगे सिर्फ एक कुलचा, जानें कीमत का असली राज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

Nika Chauhan
Nika Chauhan
निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest Newsसितंबर में लॉन्च होगा 'Apple iphone 16'! जानें प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन...

सितंबर में लॉन्च होगा ‘Apple iphone 16’! जानें प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबर

Apple iPhone 16 Series: हर साल की तरह ही इस साल भी सितंबर माह में Apple अपने नए iPhone लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में 5 iPhone देखने को मिलेंगे। कंपनी इस सीरीज में दो SE मॉडल भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस सीरीज में नया डिजाइन इस्तेमाल कर सकती है। चलिए जानते हैं अपकमिंग iPhone 16 सीरीज की लीक डिटेल्स।

Apple IPhone 16 Series Price Specifications Launch Date : Apple ब्रांड ने बीते साल अपने iPhone 15 Series में सफलता हासिल कर सेल के कई रिकॉडर्स अपने नाम किया है. वही, हर साल की तरह इस साल भी एप्पल कंपनी iPhone 16 Series लाने की तैयारी में है, जिसको लेकर कई लीक सामने आई है. जिसके बारे में आज हम आप सभी को बतायेंगे.

इस नए अपडेट में iPhone 16 सीरीज की डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत ऑनलाइन सामने आई है. वही, अपकमिंग फोन के संभावित रियर डिजाइन का हिंट देती हैं, जिससे यह मालूम पड़ता है कि नए आईफोन में वर्टिकल कैमरा लेटआउट के साथ डिजाइन व स्टोरेज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

Apple iPhone 16 संभावित Models

Apple iPhone 16 Series में पांच अलग-अलग मॉडल समलित होंगे जो कि इस प्रकार से है-

  • iPhone 16
  • iPhone 16 Plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max
  • iPhone 16 SE/iPhone SE (2024)

iPhone 16 Price In India (संभावित)

हम सभी जानते है कि, एप्पल आईफोन अपनी महंगी कीमतों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. ऐसे में एप्पल फ़ोन के प्राइस को लेकर हर किसी के मन मे खलबली मची रहती है. लेकिन आप सभी को बता दें कि, अपकमिंग Apple iPhone 16 Price में ग्राहकों को राहत मिल सकती है. चूँकि सबसे बड़े iPhone 15 Pro Max 1TB का रेट 2 लाख के करीब पहुंच गया था.

परंतु, पिछले करीब 3-4 सालों से बेस मॉडल वाले आईफोन की कीमत में बहुत अधिक फर्क देखने को नहीं मिला है. क्योंकि iPhone 15 का शुरुआती प्राइस 79,900 रुपये था, वही, iPhone 14 का का भी शुरुआती प्राइस भी 79,900 ही था यहां तक कि iPhone 13 भी 79,900 रुपये में भी लॉन्च हुआ था.

ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि, अपकमिंग Apple iPhone 16 का प्राइस भी 79,999 रुपये या फिर इसी के आस-पास हो सकता है. गौरतलब है कि सभी बताई गई कीमतें आईफोंस के 128GB Storage मॉडल की है जो कि, आईफोन 16 में भी देखने को मिल सकती है. फिलहाल ऐसे कोई आसार सामने नही आ रहा कि एप्पल अपने मोबाइल्स से यह स्टोरेज कैपेसिटी हटाएगी.

Apple iphone 16 series. Webp

Apple iPhone 16 Specifications (संभावित)

iPhone 16 में संभावित कई सारी खूबिया मिल सकती है. क्योकि मौजूदा iPhone 15 को 6GB RAM पर लॉन्च किया गया था. वहीं अपकमिंग एप्पल आईफोन में 2जीबी रैम एक्स्ट्रा मिल सकता है. एप्पल अपने नए फोन को मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में उतारेगी.

यह भी पढ़े: How To Get Your Wrong UPI Transfer Money, इन 3 तरीको से हाथों हाथ पाएं गलत यूपीआई पेमेंट का पैसा वापस

Apple iPhone 16 Display

हम आप सभी को बता दें कि, एप्पल ने अपने आईफोन 15 के साथ Dynamic Island की शुरुआत की है. जिसमें पंच-होल और नॉच का एक मिश्रण है जो बॉडी ऐज से दूर स्क्रीन पर दिया गया है. यह डायनामिक आइलैंड नोटिफिकेशन्स इत्यादि के लिए अलग विजुअल लुक देती है. वही, एप्पल के अपकमिंग iPhone 16 में भी हमें यही डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिल सकता है.

वहीं, आईफोन 16 सीरीज का बेस मॉडल 6.1 इंच डिस्प्ले पर सम्भवतः लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही फोन में Super Retina XDR display पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्क्रीन पर 60Hz या 90Hz refresh rate मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन, इन सब मे ये तय है कि एप्पल अपने नए फोन को मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी.

Apple iPhone 16 Software

हम सभी ये जानते है कि, Samsung, OnePlus और Xiaomi जैसे मोबाइल ब्रांड जहां Android पर चलते हैं तो, वही दूसरी ओर एप्पल मोबाइल खास iOS पर ही काम करते हैं. यहां तक कि ऑपरेटिंग सिस्टम का यही डिफरेंस आईफोंस एंड्रॉयड स्मार्टफोंस से अलग बनाता है. लेकिन एप्पल कंपनी 2024 में एक और धमाल मचाने वाली है क्योंकि इस साल कंपनी अपना नया ओएस iOS 18 लेकर आएगी, और अपकमिंग एप्पल मोबाइल के मॉडल्स इसी आईओएस 18 के साथ ही लॉन्च होंगे.

बता दें कि, Samsung Galaxy S24 Series को Galaxy AI फीचर के साथ लाकर सैमसंग पहले ही मोबाइल मार्केट में तहलका मचाई है. ऐसे में एप्पल भी अपने iPhone 16 series के साथ artificial intelligence टेक्नोलॉजी की राह में कोई न कोई बड़ी अपग्रेड अवश्य लेकर आएगी. इस बार Siri और भी स्मार्ट होगी। सम्भवतः यह वचुर्अल असिस्टेंट हमारी खुद की आवाज में भी बात करने लगे.

Apple iPhone 16 Processor

हम सभी ये जानते है कि, एप्पल के आईफोंस को जो चीज दूसरे मोबाइल्स के तुलना में भिन्य बनाती है, वह है इसकी प्रोसेसिंग। वही, एंड्रॉयड यूज़र्स भी इस बात का लोहा मानकर चलते है की किस तरह से कम रैम होने के बाद भी iPhones Processing में सुपर फास्ट होते हैं और हैंग और लैग भी नहीं होते हैं. बता दें कि, एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज को पहले से भी अधिक और ताकतवर बनाती है, ऐसे में आप ये अंदाजा लगा सकते है कि, अपकमिंग iPhone 16 series मौजूद iPhone 15 series से अधिक पावरफुल होगी.

वही, विभिन्न रिपोर्ट्स तथा लीक्स में यह सामने आ रहा है कि अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज के साथ एप्पल Bionic A18 Chip को भी पेश कर सकती है. चूँकि यह सीरीज के बेस मॉडल में यह चिपसेट शायद ना दिया जाएगा. लेकिन उम्मीद है कि iPhone 16 जहां A17 Pro चिप के साथ आ सकता है तो, वहीं iPhone 16 Pro Max में बायोनिक ए18 चिपसेट देखने को मिल सकता है. उम्मीद कि यह मोबाइल चिप Multi-Core CPU व GPU के साथ Neural Engine से लैस होगा.

Apple iPhone 16 RAM & Storage

फ़ोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरीज को सौव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना आवश्यक है. ऐसे में यूज़र्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, अपकमिंग एप्पल आईफोन में 2जीबी रैम एक्स्ट्रा दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि, मौजूदा iPhone 15 को 6GB RAM के साथ लॉन्च किया गया था. तो वही, अपकमिंग iPhone 16 8GB RAM के साथ लॉन्च हो सकता है. ऐसा ही आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में भी देखने को मिल सकता है.

बता दें कि, फ़ोन के स्टोरेज में भले ही आईफोन 16 सीरीज में अधिक चेंज न हो. लेकिन, iPhone 16 128GB Storage सीरीज का बेस मॉडल हो सकता है. वहीं सबसे बड़ा मॉडल iPhone 16 Pro Max 1TB Storage के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन से मॉडल में कितने स्टोरेज विकल्प उपलब्ध मिलते है.

Apple iPhone 16 Camera

हम आप सभी को बता दें कि, एप्पल के 48MP Camera वाला आईफोन मार्केट में दस्तक दें चुका है. वही, मौजूदा iPhone15 सीरीज के सभी मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया गया है, तथा अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज में भी यही 48एमपी लेंस दिए जाने की संभावना है. साथ ही iPhone 15 और 15 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है तो वहीं iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में टिपल रियर कैमरा दिया गया है.

iPhone 16 Series के सभी Models के कैमरा सेटअप में इस बार एक से अधिक 48 मेगापिक्सल सेंसर मिल जाएं. वहीं iPhone 16 Selfie Camera में लेटेस्ट आईफोन सीरीज़ के सभी मॉडल 12MP TrueDepth front Camera सपोर्ट हैं. वही, अपकमिंग आईफोन मॉडल्स में 48MP Selfie camera दिया जा सकता है.

यह भी पढ़े: Viral Video, सरदार जी बेच रहे हैं एक लाख वाली थाली, छोले के साथ मिलेंगे सिर्फ एक कुलचा, जानें कीमत का असली राज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
Nika Chauhan
Nika Chauhan
निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -