Saturday, July 27, 2024
HomeIndiaHow To Get Your Wrong UPI Transfer Money: इन...

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money: इन 3 तरीको से हाथों हाथ पाएं गलत यूपीआई पेमेंट का पैसा वापस

यदि आप गलती से Wrong UPI Payment कर बैठे है तो, आपको घबराने या परेशान होने की जरुरत नहीं है. क्योंकि अब आप आसानी से UPI Payment का पैस वापस प्राप्त कर सकते है.

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money: आज के इस डिजिटल दौर में हर कोई कैश देने से ज्यादा UPI Transaction करना अधिक पसंद करते है. लेकिन कई बार हमसे गलती से गलत UPI Payment कर बैठते है. जिसके बाद अक्सर लोग परेशान हो जाते है और घबराने लगते है.

इसलिए आज हम आप सभी के लिए How To Get Your Wrong UPI Transfer Money लेकर आये है. जिसमें हम आप सभी को 3 अलग – अलग अचूक उपायो के बारे में बतायेगे. जिससे आपका पैसा हाथों- हाथ वापस मिल सकें.

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money – एक नज़र

लेख का नामHow To Get Your Wrong UPI Transfer Money?
लेख के प्रकारलेटेस्ट अपडेट
उपयोगीकेवल UPI यूज़र्स के लिए
विषयगलत खाते में ट्रांसफर हुआ पैसा कैसे वापस पाएं
गलत UPI भुगतान धन वापसी के लिए टोल फ्री व हेल्पलाइन नंबर1800 1201 740
सम्पूर्ण जानकारीHow To Get Your Wrong UPI Transfer Money? को जानने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.

यह भी पढ़े: जहर के बराबर है ये मछलियां, आज ही बंद करें खाना! वरना पड़ सकता है पछताना

इन 3 तरीको से हाथों हाथ मिलेगा गलत यूपीआई पेमेंट – How To Get Your Wrong UPI Transfer Money?

अगर आपने गलती से Wrong UPI Payment कर बैठे है तो आपको घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि अब आप बड़ी ही आसानी से अपने गलत UPI Payment का पैस वापस हासिल कर सकते है, और इसीलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में Wrong UPI Transfer Money के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे. जिससे जानने के लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.

साथ ही साथ हम आप सभी लेख में ना सिर्फ How To Get Your Wrong UPI Transfer Money के बारे मे जानकारी देंगे बल्कि हम, आपको बैंक, हेल्पलाइन नंबर और NPCI Portal की सहायता से गलत UPI Payment की शिकायत करने की पूरी स्टेप बाय स्टेप विस्तृत जानकारी देंगे, जिससे आप आसानी से अपने गलत UPI Payment का पैसा वापस हासिल कर सकें.

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money Through Bank?

अगर आपने भी अपने UPI से किसी गलत बैंक मे पेमेंट कर दिया है, और अब आप उसे हासिल करना चाहते है तो हम आपको बता दें कि, आपको अपना पैसा मात्र 24 घंटो मे वापस पाने के लिए हमारे द्वारा नीचे बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस तरह से हैं –

  • How To Get Your Wrong UPI Transfer Money Through Bank के लिए आप सभी को अपने- अपने बैंक मे जाना है,
  • बैंक जाने के बाद आपने जब UPI Payment किया होगा तो उसकी आपको Slip मिली होगी,
  • इसी Slip मे आपको से PPBL Number प्राप्त होगा जिसे आपको सुरक्षित अपने पास रखना है,
  • इसके बाद आपको अपने Bank Manager से बात करनी होगी और अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी,
  • साथ ही आपने जिस गलत बैंक अकाऊंट या फिर UPI पर पेमेंट किया है उसकी पूरी Details को आपको बैंक को देना है। जिसके बाद बैंक के माध्यम से यथोचित कार्यवाही की जायेगी और
  • अन्त मे, संभवत आपको आपके पैसें पुनः प्राप्त हो जायेगे इत्यादि.

ऊपर हमारे द्वारा बताएं गये स्टेप को फॉलो करके आप अपने Wrong UPI Payment का पैसा वापस पा सकते है और इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकते है.

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money Through Helpline Number?

वहीं, दूसरे तरीके में आप सभी घर बैठे – बैठे जल्द से जल्द इसकी शिकायत करके अपना पैसा पुनः पा सकते है जिसके लिए आप सभी को हमारे द्वारा नीचे बताएं गये स्टेप को फॉलो करना होगा जो कि, इस तरह से हैं –

  • How To Get Your Wrong UPI Payment Return के लिए आपको अपने बैंक के Helpline Number 1800 1201 740 पर सम्पर्क करना है।
  • जिसके बाद आपको उन्हें पूरी जानकारी प्रदान करनी है,
  • फिर आपको अपनी शिकायत दर्ज करनी है,
  • अब आपको उन्हें अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी साझा करनी है,
  • जिस बैंक अकाउंट मे आपने पेमेंट कर दिया है उसकी उपलब्ध जानकारी भी प्रदान करनी होगी,
  • UPI Payment के पश्चात आपको जो रसीद मिलेगी, उसकी जानकारी आपको देनी होगी और
  • अन्त मे यह संभव है कि, आपके बैंक के माध्यम से यथोचित कार्यवाही करके आपका पैसा आपको वापस लौटा दिया जाये इत्यादि.

उपरोक्त हमारे द्वारा बताएं स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से आप अपना Wrong UPI Payment का पैसा बिना किसी भाग – दौड़ के हासिल कर सकते है.

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money Through NPCI Portal?

अगर आपके द्वारा गलत यूपीआई पर पेमेंट हुआ है और अब आप अपना पैसा वापस पाना चाहते है तो आपको नीचे बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस तरह से हैं –

  • How To Get Your Wrong UPI Transfer Money Through NPCI Portal की सहायता से पैसा वापस पाने के आपको Official Website of NPCI के होम- पेज पर जाना है,
  • होम – पेज पर जाने के बाद आपको Complaint का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको टैब करना है,
  • टैब करने के बाद आपके सामने इसका Complaint Form खुलकर सामने आएगा जिसमे आपको सही से अपनी शिकायत को दर्ज करना है,
  • गलत यूपीआई पेमेंट का UTR Number भरना है औऱ
  • अंतिम चरण मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।जिसके बाद आपको आपके गलत यूपीआई पेमेंट का पैसा जल्द से जल्द पुनः मिल जाएगा इत्यादि.

बताएं गये सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने गलत यूपीआई पेमेंट का पैसा हासिल कर सकेंगे.

यह भी पढ़े: युवक ने भर दी बुढ़िया की मांग, चुटकी-चुटकी डालता गया सिंदूर, लेकिन फिर… देखें वीडियो

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी यूपीआई यूजर्स को विस्तार से ना सिर्फ How To Get Your Worng UPI Transfer Money के बारे मे बताई गई है बल्कि, लेख में आप सभी को गलत बैंक खाते मे हुए ट्रांसफर के पैसो को वापस पाने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे जानकारी दी गई है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “How To Get Your Worng UPI Transfer Money” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

Nika Chauhan
Nika Chauhan
निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeIndiaHow To Get Your Wrong UPI Transfer Money: इन 3 तरीको से...

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money: इन 3 तरीको से हाथों हाथ पाएं गलत यूपीआई पेमेंट का पैसा वापस

यदि आप गलती से Wrong UPI Payment कर बैठे है तो, आपको घबराने या परेशान होने की जरुरत नहीं है. क्योंकि अब आप आसानी से UPI Payment का पैस वापस प्राप्त कर सकते है.

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money: आज के इस डिजिटल दौर में हर कोई कैश देने से ज्यादा UPI Transaction करना अधिक पसंद करते है. लेकिन कई बार हमसे गलती से गलत UPI Payment कर बैठते है. जिसके बाद अक्सर लोग परेशान हो जाते है और घबराने लगते है.

इसलिए आज हम आप सभी के लिए How To Get Your Wrong UPI Transfer Money लेकर आये है. जिसमें हम आप सभी को 3 अलग – अलग अचूक उपायो के बारे में बतायेगे. जिससे आपका पैसा हाथों- हाथ वापस मिल सकें.

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money – एक नज़र

लेख का नामHow To Get Your Wrong UPI Transfer Money?
लेख के प्रकारलेटेस्ट अपडेट
उपयोगीकेवल UPI यूज़र्स के लिए
विषयगलत खाते में ट्रांसफर हुआ पैसा कैसे वापस पाएं
गलत UPI भुगतान धन वापसी के लिए टोल फ्री व हेल्पलाइन नंबर1800 1201 740
सम्पूर्ण जानकारीHow To Get Your Wrong UPI Transfer Money? को जानने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.

यह भी पढ़े: जहर के बराबर है ये मछलियां, आज ही बंद करें खाना! वरना पड़ सकता है पछताना

इन 3 तरीको से हाथों हाथ मिलेगा गलत यूपीआई पेमेंट – How To Get Your Wrong UPI Transfer Money?

अगर आपने गलती से Wrong UPI Payment कर बैठे है तो आपको घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि अब आप बड़ी ही आसानी से अपने गलत UPI Payment का पैस वापस हासिल कर सकते है, और इसीलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में Wrong UPI Transfer Money के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे. जिससे जानने के लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.

साथ ही साथ हम आप सभी लेख में ना सिर्फ How To Get Your Wrong UPI Transfer Money के बारे मे जानकारी देंगे बल्कि हम, आपको बैंक, हेल्पलाइन नंबर और NPCI Portal की सहायता से गलत UPI Payment की शिकायत करने की पूरी स्टेप बाय स्टेप विस्तृत जानकारी देंगे, जिससे आप आसानी से अपने गलत UPI Payment का पैसा वापस हासिल कर सकें.

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money Through Bank?

अगर आपने भी अपने UPI से किसी गलत बैंक मे पेमेंट कर दिया है, और अब आप उसे हासिल करना चाहते है तो हम आपको बता दें कि, आपको अपना पैसा मात्र 24 घंटो मे वापस पाने के लिए हमारे द्वारा नीचे बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस तरह से हैं –

  • How To Get Your Wrong UPI Transfer Money Through Bank के लिए आप सभी को अपने- अपने बैंक मे जाना है,
  • बैंक जाने के बाद आपने जब UPI Payment किया होगा तो उसकी आपको Slip मिली होगी,
  • इसी Slip मे आपको से PPBL Number प्राप्त होगा जिसे आपको सुरक्षित अपने पास रखना है,
  • इसके बाद आपको अपने Bank Manager से बात करनी होगी और अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी,
  • साथ ही आपने जिस गलत बैंक अकाऊंट या फिर UPI पर पेमेंट किया है उसकी पूरी Details को आपको बैंक को देना है। जिसके बाद बैंक के माध्यम से यथोचित कार्यवाही की जायेगी और
  • अन्त मे, संभवत आपको आपके पैसें पुनः प्राप्त हो जायेगे इत्यादि.

ऊपर हमारे द्वारा बताएं गये स्टेप को फॉलो करके आप अपने Wrong UPI Payment का पैसा वापस पा सकते है और इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकते है.

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money Through Helpline Number?

वहीं, दूसरे तरीके में आप सभी घर बैठे – बैठे जल्द से जल्द इसकी शिकायत करके अपना पैसा पुनः पा सकते है जिसके लिए आप सभी को हमारे द्वारा नीचे बताएं गये स्टेप को फॉलो करना होगा जो कि, इस तरह से हैं –

  • How To Get Your Wrong UPI Payment Return के लिए आपको अपने बैंक के Helpline Number 1800 1201 740 पर सम्पर्क करना है।
  • जिसके बाद आपको उन्हें पूरी जानकारी प्रदान करनी है,
  • फिर आपको अपनी शिकायत दर्ज करनी है,
  • अब आपको उन्हें अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी साझा करनी है,
  • जिस बैंक अकाउंट मे आपने पेमेंट कर दिया है उसकी उपलब्ध जानकारी भी प्रदान करनी होगी,
  • UPI Payment के पश्चात आपको जो रसीद मिलेगी, उसकी जानकारी आपको देनी होगी और
  • अन्त मे यह संभव है कि, आपके बैंक के माध्यम से यथोचित कार्यवाही करके आपका पैसा आपको वापस लौटा दिया जाये इत्यादि.

उपरोक्त हमारे द्वारा बताएं स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से आप अपना Wrong UPI Payment का पैसा बिना किसी भाग – दौड़ के हासिल कर सकते है.

How To Get Your Wrong UPI Transfer Money Through NPCI Portal?

अगर आपके द्वारा गलत यूपीआई पर पेमेंट हुआ है और अब आप अपना पैसा वापस पाना चाहते है तो आपको नीचे बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस तरह से हैं –

  • How To Get Your Wrong UPI Transfer Money Through NPCI Portal की सहायता से पैसा वापस पाने के आपको Official Website of NPCI के होम- पेज पर जाना है,
  • होम – पेज पर जाने के बाद आपको Complaint का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको टैब करना है,
  • टैब करने के बाद आपके सामने इसका Complaint Form खुलकर सामने आएगा जिसमे आपको सही से अपनी शिकायत को दर्ज करना है,
  • गलत यूपीआई पेमेंट का UTR Number भरना है औऱ
  • अंतिम चरण मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।जिसके बाद आपको आपके गलत यूपीआई पेमेंट का पैसा जल्द से जल्द पुनः मिल जाएगा इत्यादि.

बताएं गये सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने गलत यूपीआई पेमेंट का पैसा हासिल कर सकेंगे.

यह भी पढ़े: युवक ने भर दी बुढ़िया की मांग, चुटकी-चुटकी डालता गया सिंदूर, लेकिन फिर… देखें वीडियो

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी यूपीआई यूजर्स को विस्तार से ना सिर्फ How To Get Your Worng UPI Transfer Money के बारे मे बताई गई है बल्कि, लेख में आप सभी को गलत बैंक खाते मे हुए ट्रांसफर के पैसो को वापस पाने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे जानकारी दी गई है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “How To Get Your Worng UPI Transfer Money” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
Nika Chauhan
Nika Chauhan
निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -