Tuesday, June 6, 2023

Raksha Bandhan 2020: इस विशेष मुहूर्त में बांधे भाई की कलाई पर राखी

SHARE

भाई बहन का त्योहार रक्षा बंधन 3 अगस्त दिन सोमवार को पड़ा है इस दिन सभी बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसके बदले बहन को रक्षा कवच देते है और उसकी जिंदगी भर रक्षा करने के लिए कसम खाते है

साथ ही बहनो को ढेर सारी गिफ्ट और पैसे भी देते है. बहन भी भाई के लिए लंबी उम्र और समृद्धि की कामना करती है.

रक्षा बंधन की तैयारी शुरू है

आने वाला 3 अगस्त को रक्षा बंधन है और अभी से इसके लिए सबके चहरे पे मुस्कान देखा जा सकता है. सब कोई अपनी-अपनी तैयारियाँ करने मे जुटा है कोई गिफ्ट देने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है तो बहने अपने भाइयो के लिए राखियाँ कूरियर के माध्यम से अपने भाइयो के के पास भेज रही है.

इस साल कोरोंना वायरस ने पूरे देश में अपना कोहराम मचा रखा है, बढ़ती कोरोंना महामारी मे बहने अपने भाई के लिए राखियाँ कूरियर से भेज रही है. उधर राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा रखा है ऐसे मे घर से बाहर राखी बांधने जाना मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़े :  Bihar Scholarship 2023 : बिहार में नई पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना: छात्रों को मिलेगा 1-4 लाख रुपये, ऐसे तुरंत करें अप्लाई

भाई को राखी बांधते समय पढ़े ये मंत्र

रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है. रक्षा बंधन के दिन बहने भाई की कलाई पर राखी बांधते समय रक्षा सूत्र का पाठ जरूर पढ़े ऐसा करना भाइयो के लिए शुभ माना जाता है.महाभारत मे भी रक्षा सूत्र का वर्णन किया गया है.

सभी बहने राखी बांधते समय ये रक्षा सूत्र पाठ पढे –

ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेंद्रो महाबल: ।।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ।।

रक्षा बंधन पूजा करने की विधि

रक्षा बंधन त्योहार के दिन सुबह मे स्नान करके, पूजा का थाली सजाकर, थाली मे राखी, चंदन, रोली, अक्षत, मिठाई, फूल, घी का दीपक जलाये फिर पूजा स्थान पर थाली को रखकर सभी देवी-देवताओं का स्मरण करे धूप, अगरबत्ती जलाये और भगवान का आशीर्वाद ले, उसके बाद अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधे ऐसा करना शुभ होगा.

यह भी पढ़े :  IB Recruitment 2023 : खुफिया विभाग में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, ये युवा जल्द करें अप्लाई, 81000 होगी सैलरी

राखी बाँधने का मुहूर्त

09:27:30 से 21:17:03 तक

रक्षा बंधन अपराह्न मुहूर्त

दिन के दोपहर 01:47:39 से 04:28:56 तक

रक्षा बंधन प्रदोष मुहूर्त #nearnews

रात्रि 07:10:14 से 09:17:03 तक

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना 2020 (MKSY)| आवेदन फॉर्म

इसी तरह की सभी जानकारियों की अपडेट पाने के लिए निचे दिए लिंक के माध्यम से हमें JOIN करें

📲 फेसबुक पेज पर : यहाँ क्लिक करें। ✔

📲 फेसबुक ग्रुप पर : यहाँ क्लिक करें। ✔

Team || Gopal Kumar

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY