Saturday, May 11, 2024
HomeIndiaRailway Station पर OYO जैसा रूम केवल 100 रुपये...

Railway Station पर OYO जैसा रूम केवल 100 रुपये में मिलेगा! जानें- कैसे कर सकेंगे बुकिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway Station Room Booking : भारतीय रेलवे के तरफ से सभी यात्रियों के लिए तरह तरह की सुविधाएं प्रोवाइड करवाई जाती रही है, जिससे लोगों का सफर आसान और आरामदायक हो सकें.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बात अगर त्‍योहार का सीजन हो या फिर गर्मी का समय भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से समय समय पर Special Train चलाकर यात्रियों को राहत प्रदान की जाती रही है.

साथ ही Ticket Booking और अन्य तरह की सुविधाओं को भी समय-समय पर Indian Railway की ओर से दी जाती रही है. रेलवे की ऐसी कई सारी सहुलियत भरी सुविधाएं है जिसके बारे में ज्यादातर यात्रियों को जानकारी नहीं रहती है.

आज हम Indian Railway के तरफ से दी जा रही वैसी ही एक सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए कारगर साबित हो सकती है.

अगर आप Indian Railway Train से यात्रा कर रहे हैं और आपको Railway Station पर ठहरना हो तो आपको Railway Station पर ही आसानी से रूम मिल सकता हैं. और इसके लिए आपको होटल (Hotel) या फिर किसी दूसरे जगहों पर जाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी.

और बता दें कि यह रूम आपको बेहद ही किफायती दामों पर ही मिल जायेगा. तो चलिए आइए जानते हैं आप कितने रुपये में और किस तरह से इसकी बुकिंग करा सकते हैं –

सिर्फ 100 रुपये में OYO Hotel जैसा रूम

रेलवे स्‍टेशन (Indian Railway Station) पर सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए ठहरने की शानदार रूम की व्‍यवस्था की गई हैं. इस रूम में AC लगा होगा और इस रूम में सोने के लिए

बेड के साथ साथ रूम की सभी जरूरी के चीजों को आपको उपलब्‍ध करवाई जायेगी. आपको बता दें कि पूरी रात Room Book करने पर आपको 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक के भुगतान करने पड़ सकते हैं.

How to book Indian Railway Station Room

भारतीये रेलवें से सफर करने वाले सभी यात्री को बताते चले कि Indian Railway Station Room Booking के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में आईआरसीटीसी (IRCTC) का App Install कर के अपना अकाउंट बनाना होगा.

  • IRCTC पर अकाउंट ओपन करने के बाद उसे लॉग इन कर लें और My Booking के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें.
  • टिकट बुकिंग के दौरान अपने टिकट बुकिंग के नीचे की ओर रिटायरिंग रूम का एक विकल्प दिखेगा.
  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपको रूम बुक करने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा.
  • बता दें कि इसके बाद आपको पीएनआर (PNR) नंबर भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • लेकिन आपको बताते चले कि आपको अपनी पर्सनल जानकारी और यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको भरनी होगी.
  • अब आपके सामने पेमेंट करने का एक ऑप्शन आएगा, Payment Done होते ही आपका रूम बुक हो जाएगा.

आप सभी यात्रीगण को बताते चले कि Indian Railway के तरफ से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई Indian Railway Summer Special Train को चलाया जा रहा है.

जैसी की मीडिया सोर्स से जानकारी मिली है ये सभी स्‍पेशल ट्रेन दिल्‍ली-बिहार रूट के अलावें कई अन्य जगहों के लिए भी चलाई जा रही हैं.

इसकी शुरुआत यात्रियों को ध्यान में रखकर किया गया हैं ताकि यात्रियों को Confirm Ticket मिल सके और उन्हे जाने में किसी तरह की कोई असुविधा न हो.

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google
RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeIndiaRailway Station पर OYO जैसा रूम केवल 100 रुपये में मिलेगा! जानें-...

Railway Station पर OYO जैसा रूम केवल 100 रुपये में मिलेगा! जानें- कैसे कर सकेंगे बुकिंग

Indian Railway Station Room Booking : भारतीय रेलवे के तरफ से सभी यात्रियों के लिए तरह तरह की सुविधाएं प्रोवाइड करवाई जाती रही है, जिससे लोगों का सफर आसान और आरामदायक हो सकें.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बात अगर त्‍योहार का सीजन हो या फिर गर्मी का समय भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से समय समय पर Special Train चलाकर यात्रियों को राहत प्रदान की जाती रही है.

साथ ही Ticket Booking और अन्य तरह की सुविधाओं को भी समय-समय पर Indian Railway की ओर से दी जाती रही है. रेलवे की ऐसी कई सारी सहुलियत भरी सुविधाएं है जिसके बारे में ज्यादातर यात्रियों को जानकारी नहीं रहती है.

आज हम Indian Railway के तरफ से दी जा रही वैसी ही एक सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए कारगर साबित हो सकती है.

अगर आप Indian Railway Train से यात्रा कर रहे हैं और आपको Railway Station पर ठहरना हो तो आपको Railway Station पर ही आसानी से रूम मिल सकता हैं. और इसके लिए आपको होटल (Hotel) या फिर किसी दूसरे जगहों पर जाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी.

और बता दें कि यह रूम आपको बेहद ही किफायती दामों पर ही मिल जायेगा. तो चलिए आइए जानते हैं आप कितने रुपये में और किस तरह से इसकी बुकिंग करा सकते हैं –

सिर्फ 100 रुपये में OYO Hotel जैसा रूम

रेलवे स्‍टेशन (Indian Railway Station) पर सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए ठहरने की शानदार रूम की व्‍यवस्था की गई हैं. इस रूम में AC लगा होगा और इस रूम में सोने के लिए

बेड के साथ साथ रूम की सभी जरूरी के चीजों को आपको उपलब्‍ध करवाई जायेगी. आपको बता दें कि पूरी रात Room Book करने पर आपको 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक के भुगतान करने पड़ सकते हैं.

How to book Indian Railway Station Room

भारतीये रेलवें से सफर करने वाले सभी यात्री को बताते चले कि Indian Railway Station Room Booking के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में आईआरसीटीसी (IRCTC) का App Install कर के अपना अकाउंट बनाना होगा.

  • IRCTC पर अकाउंट ओपन करने के बाद उसे लॉग इन कर लें और My Booking के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें.
  • टिकट बुकिंग के दौरान अपने टिकट बुकिंग के नीचे की ओर रिटायरिंग रूम का एक विकल्प दिखेगा.
  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपको रूम बुक करने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा.
  • बता दें कि इसके बाद आपको पीएनआर (PNR) नंबर भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • लेकिन आपको बताते चले कि आपको अपनी पर्सनल जानकारी और यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको भरनी होगी.
  • अब आपके सामने पेमेंट करने का एक ऑप्शन आएगा, Payment Done होते ही आपका रूम बुक हो जाएगा.

आप सभी यात्रीगण को बताते चले कि Indian Railway के तरफ से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई Indian Railway Summer Special Train को चलाया जा रहा है.

जैसी की मीडिया सोर्स से जानकारी मिली है ये सभी स्‍पेशल ट्रेन दिल्‍ली-बिहार रूट के अलावें कई अन्य जगहों के लिए भी चलाई जा रही हैं.

इसकी शुरुआत यात्रियों को ध्यान में रखकर किया गया हैं ताकि यात्रियों को Confirm Ticket मिल सके और उन्हे जाने में किसी तरह की कोई असुविधा न हो.

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google
RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -