Saturday, July 27, 2024
HomeBiharफ्री राशन पाने के लिए 31 जुलाई से पहले...

फ्री राशन पाने के लिए 31 जुलाई से पहले तक कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त राशन

Pradhan Mantri Garib Anna Yojana: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ा दिया गया हैं।

जिसके तहत प्रत्येक Ration Card धारी को अब राशन मिलेगा, लेकिन अब यह राशन उन्ही को मिलेगा जिनका राशनकार्ड आधार ( Ration Card Aadhar Link ) से लिंक हो चुका हैं।

अगर आपने अभी तक अपने राशनकार्ड को आधार से लिंक नही करवाया हैं तो जल्दी से नीचे बताये प्रोसेस के माध्यम से करें।

क्योकि राशनकार्ड को आधार से लिंक करने का अंतिम डेट 31 जुलाई निर्धारित कर दिया गया हैं।

आप राशनकार्ड को ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनो माध्यम से Ration Card को Aadhar से Link करवा सकते हैं।

How to Link Aadhar With Ration Card Offline:

अपने राशनकार्ड को अगर आप ऑफलाइन माध्यम से लिंक करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने गाँव के ई-मित्र, पटवारी और ग्राम सचिव से Ration Card ko Aadhar से Link करवाने से सम्बंधित मदद ले सकते हैं।

इसके लिए आप अपने नजदीकी पीडीएस राशन की दुकान पर जाएं

■ साथ में राशन कार्ड परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी परिवार के मुखिया के पासपोर्ट साइज फोटो को भी साथ मे लेकर जाएं ।

■ अगर आपका बैंक आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो अपने बैंक अकाउंट पासबुक की भी एक फोटो कॉपी भी साथ मे जमा करें।

■ राशन कि दुकान पर मौजूद प्रतिनिधि आपसे आधार पहचान के लिए बायोमेट्रिक मशीन फिंगर प्रिंट के लिए कह सकता है

■ दस्तावेज जमा हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज मिलेगा, पुनः राशन कार्ड से आधार के लिंक होने पर एक और मैसेज आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा जाएगा।

इस तरीके से आप Offline माध्यम से अपने राशनकार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।

How to link Aadhar With Ration Card Online:

नीचे बताये गए पांच स्टेप्स के माध्यम से आप Ration Card को Aadhar से Link कर सकते हैं:

Step 1 :- राशनकार्ड को आधार से लिंक करने हेतु सबसे पहले आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी के Official वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दे दिया गया हैं।

Step 2 :- आये विकल्पों में से ‘Start Now’ Option पर क्लिक करने के उपरांत आप अपना पूरा डिटेल्स भरे, सभी Option में ‘Ration Card बेनिफिट’ टाइप को सिलेक्ट कीजिये।

Step 3 :- Ration Card विकल्प का चुनाव कर अपना Ration Card Number, Aadhar Number, Mobile Number और e-Mail Address जैसी सभी जरूरी जानकारी को भरें। इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर OTP आएगा उसे फिलअप करें।

Step 4 :- स्क्रीन पर आया प्रोसेस पूरी होने के Notification को पोस्ट कीजिये।

Step 5 :- आवेदन के Verification के उपरांत Ration Card Aadhar Card से लिंक हो जाएगा।

Ration Card को Aadhar से Link करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://uidai.gov.in/

पोर्टबिलिटी सर्विस को 1 जून से 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू किया जा चुका हैं।

New Ration Card Download : नया राशनकार्ड बनकर हुआ तैयार, यहां से करें Download

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharफ्री राशन पाने के लिए 31 जुलाई से पहले तक कर लें...

फ्री राशन पाने के लिए 31 जुलाई से पहले तक कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त राशन

Pradhan Mantri Garib Anna Yojana: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ा दिया गया हैं।

जिसके तहत प्रत्येक Ration Card धारी को अब राशन मिलेगा, लेकिन अब यह राशन उन्ही को मिलेगा जिनका राशनकार्ड आधार ( Ration Card Aadhar Link ) से लिंक हो चुका हैं।

अगर आपने अभी तक अपने राशनकार्ड को आधार से लिंक नही करवाया हैं तो जल्दी से नीचे बताये प्रोसेस के माध्यम से करें।

क्योकि राशनकार्ड को आधार से लिंक करने का अंतिम डेट 31 जुलाई निर्धारित कर दिया गया हैं।

आप राशनकार्ड को ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनो माध्यम से Ration Card को Aadhar से Link करवा सकते हैं।

How to Link Aadhar With Ration Card Offline:

अपने राशनकार्ड को अगर आप ऑफलाइन माध्यम से लिंक करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने गाँव के ई-मित्र, पटवारी और ग्राम सचिव से Ration Card ko Aadhar से Link करवाने से सम्बंधित मदद ले सकते हैं।

इसके लिए आप अपने नजदीकी पीडीएस राशन की दुकान पर जाएं

■ साथ में राशन कार्ड परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी परिवार के मुखिया के पासपोर्ट साइज फोटो को भी साथ मे लेकर जाएं ।

■ अगर आपका बैंक आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो अपने बैंक अकाउंट पासबुक की भी एक फोटो कॉपी भी साथ मे जमा करें।

■ राशन कि दुकान पर मौजूद प्रतिनिधि आपसे आधार पहचान के लिए बायोमेट्रिक मशीन फिंगर प्रिंट के लिए कह सकता है

■ दस्तावेज जमा हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज मिलेगा, पुनः राशन कार्ड से आधार के लिंक होने पर एक और मैसेज आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा जाएगा।

इस तरीके से आप Offline माध्यम से अपने राशनकार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।

How to link Aadhar With Ration Card Online:

नीचे बताये गए पांच स्टेप्स के माध्यम से आप Ration Card को Aadhar से Link कर सकते हैं:

Step 1 :- राशनकार्ड को आधार से लिंक करने हेतु सबसे पहले आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी के Official वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दे दिया गया हैं।

Step 2 :- आये विकल्पों में से ‘Start Now’ Option पर क्लिक करने के उपरांत आप अपना पूरा डिटेल्स भरे, सभी Option में ‘Ration Card बेनिफिट’ टाइप को सिलेक्ट कीजिये।

Step 3 :- Ration Card विकल्प का चुनाव कर अपना Ration Card Number, Aadhar Number, Mobile Number और e-Mail Address जैसी सभी जरूरी जानकारी को भरें। इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर OTP आएगा उसे फिलअप करें।

Step 4 :- स्क्रीन पर आया प्रोसेस पूरी होने के Notification को पोस्ट कीजिये।

Step 5 :- आवेदन के Verification के उपरांत Ration Card Aadhar Card से लिंक हो जाएगा।

Ration Card को Aadhar से Link करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://uidai.gov.in/

पोर्टबिलिटी सर्विस को 1 जून से 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू किया जा चुका हैं।

New Ration Card Download : नया राशनकार्ड बनकर हुआ तैयार, यहां से करें Download

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -