इस वैश्विक कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार द्वारा तत्काल राशन के लिए जो आवेदन लिया गया था उसके अंतर्गत 20 लाख लोगों की सूची जारी कर दी गई है
साथ ही यह भी बताया गया है कि आपका राशन किस डीलर के पास मिलेगा।
बिहार खाद्य विभाग ने 38 लाख से ज्यादा परिवारों को तीन चरण में राशनकार्ड देने का लक्ष्य बनाया हैं।
यह तीन चरण 15 May 2020 से शुरू होकर 15 June 2020 को पूरा हो जाएगा।
सभीलोगों को राशन उपलब्ध करवाने को लेकर उससे सम्बंधित सभी इकाई को दिशा निर्देश दिया जा चुका हैं। राशनकार्ड जेनरेट करने की कवायद 6 मई से शुरू किया जा चुका हैं।
राशनकार्ड आवेदन की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें : http//AwedanStatus.aspx
बता दें कि बिहार में राशनकार्ड का वितरण 25 जून से सभी जिलों में शुरू कर दिया गया हैं
गुरुवार को हुए वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आएपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अबतक 20 लाख 95 हजार नए राशन कार्ड बना लिया गया हैं
राशनकार्ड Download करने के लिए यहां क्लिक करें : http://epds.bihar.gov.in/
विगत 7 दिनों में 3 लाख से अधिक नया राशनकार्ड बनाया गया है साथ ही नए राशनकार्ड को बनाने की प्रक्रिया भी जारी हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी गरीब राशनकार्ड से वंचित न रह पाए, पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें।
जिससे सभी लाभुकों को राशनकार्ड देकर उन्हें इसका लाभ दिलवाया जा सकें, मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद इस कार्य मे तेजी आया हैं।
राशनकार्ड आवेदन की स्थिति यहां से चेक करें : http://rtps/ApplicationStatus.aspx
राशनकार्ड Online सेवा हुआ शुरू, ऐसे जोड़े नया नाम और यहां से करें अपने पुराने Ration Card में सुधार
अब Whatsapp पर पाए महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी, निचे दिए लिंक पर क्लिक कर किसी एक group को हीं join करें : धन्यवाद