New Ration Card Download : नया राशनकार्ड बनकर हुआ तैयार, यहां से करें Download

By Rahul

Updated on:

Follow Us

इस वैश्विक कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार द्वारा तत्काल राशन के लिए जो आवेदन लिया गया था उसके अंतर्गत 20 लाख लोगों की सूची जारी कर दी गई है

साथ ही यह भी बताया गया है कि आपका राशन किस डीलर के पास मिलेगा।

बिहार खाद्य विभाग ने 38 लाख से ज्यादा परिवारों को तीन चरण में राशनकार्ड देने का लक्ष्य बनाया हैं।

यह तीन चरण 15 May 2020 से शुरू होकर 15 June 2020 को पूरा हो जाएगा।

सभीलोगों को राशन उपलब्ध करवाने को लेकर उससे सम्बंधित सभी इकाई को दिशा निर्देश दिया जा चुका हैं। राशनकार्ड जेनरेट करने की कवायद 6 मई से शुरू किया जा चुका हैं।

राशनकार्ड आवेदन की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें : http//AwedanStatus.aspx

बता दें कि बिहार में राशनकार्ड का वितरण 25 जून से सभी जिलों में शुरू कर दिया गया हैं

गुरुवार को हुए वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आएपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अबतक 20 लाख 95 हजार नए राशन कार्ड बना लिया गया हैं

राशनकार्ड Download करने के लिए यहां क्लिक करें : http://epds.bihar.gov.in/

विगत 7 दिनों में 3 लाख से अधिक नया राशनकार्ड बनाया गया है साथ ही नए राशनकार्ड को बनाने की प्रक्रिया भी जारी हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी गरीब राशनकार्ड से वंचित न रह पाए, पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें।

जिससे सभी लाभुकों को राशनकार्ड देकर उन्हें इसका लाभ दिलवाया जा सकें, मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद इस कार्य मे तेजी आया हैं।

राशनकार्ड आवेदन की स्थिति यहां से चेक करें : http://rtps/ApplicationStatus.aspx

राशनकार्ड Online सेवा हुआ शुरू, ऐसे जोड़े नया नाम और यहां से करें अपने पुराने Ration Card में सुधार

अब Whatsapp पर पाए महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी, निचे दिए लिंक पर क्लिक कर किसी एक group को हीं join करें : धन्यवाद

Whatsap group 10 : JOIN NOW

Whatsap group 11 : JOIN NOW

Rahul

Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.