शनिवार, मई 18, 2024
होमBiharघर बैठे Ration Card में जोड़े परिवार के सदस्यों...

घर बैठे Ration Card में जोड़े परिवार के सदस्यों का नाम, जाने कैसे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ration Card गरीब परिवार के लिए सबसे अहम दस्तावेज है जिसके जरिए उन्हे खाने के लिए सरकार के तरफ से राशन दिया जाता है.

लॉक डाउन मे गरीब परिवार के लिए Ration Card बहुत मददगार साबित हुआ है, जब उन्हें कोई कार्य करने को नहीं मिल रहा था सभी को घरो मे रहने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया था,

ऐसे मे गरीब परिवारो का जीने का साधन बना है Ration Card, जिससे गरीब परिवार को खाद्य सामाग्री मिल रहीं है.

राज्य सरकार द्वारा सभी गरीब परिवारों को Ration Card उपलब्ध कराने हेतु हर संभव कोशिश कर रही हैं.

साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सबके लिए अब “वन नेशन-वन Ration Card” योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति देश मे कहीं भी Ration ले सकता है.

इसका फायदा यह होगा की Ration लेने के लिए अब हर राज्य मे अलग – अलग Ration Card बनवाने की जरूर नहीं पड़ेगी, Ration Card धारी एक ही Ration Card से देश मे कहीं भी Ration ले सकेंगे।

अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम Ration Card मे जुड़ने से छुट गया है तो आप उसे आसानी से घर बैठे उस सदस्य का नाम आसानी से जोड़ सकते है

उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये कुछ बातों पर ध्यान देना होगा. आप Ration Card मे घर के सदस्यों का नाम Online या ऑफलाइन भी जोड़ सकते है.

नए सदस्य का नाम जुड़वाने में लगेंगे यह डॉक्यूमेंट

घर के किसी बच्चे या सदस्य का नाम Ration Card जोड़ना है तो घर के मुखिया का Ration Card,

जिसका फोटोकॉपी चाहिए साथ ही जिनका नाम जोड़ना हैं उनका जन्म प्रमाण पत्र और माता पिता के Aadhar Card की भी जरूरत पड़ेगा।

Ration Card बनवाने का एक और मौका, अभी करें आवेदन अगले माह से मिलेगा राशन

घर में शादी के बाद आई बहु का नाम Ration Card में जोड़वाने के लिए

घर मे आई नयी दुल्हन का नाम Ration Card मे जुड़वाना हो तो दुल्हन का Aadhar Card,

शादी प्रमाण पत्र, पति के नाम वाला Ration Card की फोटो कापी, साथ ही पहले माता पिता के घर में जो Ration Card था उसमे से नाम हट जाने का प्रमाणपत्र भी चाहिए।

ऑनलाइन प्रक्रिया से ऐसे जुड़वाए नए सदस्य का नाम

Ration Card मे नाम जोडने के लिए सबसे पहले आपको राज्य के खाद्य अपूर्ति विभाग के बेबसाइट पे जाकर एक आईडी बनानी होगी।

New ID बनाने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें

1. आईडी बनाने के बाद नए मेंबर को जोड़ने के लिए ऑप्शन मिलेगा. उसे खोलने के बाद एक खाली फार्म खुलेगा.

2. फार्म मे नए मेंबर का नाम लिखना है ध्यान रहे कि गलत नहीं हो गलत होने पे, गलत नाम से राशन कार्ड बन जाएगा

3. नाम लिख देने के बाद फार्म मे मांगी गई डॉक्युमेंट की स्केनिंग करके डालना होगा.

4. पूरा फार्म भरने और डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको फार्म को सबमिट करना होगा.

5. फार्म सबमिट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। जिससे आप अपने राशन कार्ड की स्थिति को पता कर सकते हैं.

6. आपके द्वारा ऑनलाइन दी गई जानकारी को ब्लॉक अधिकारी के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा अगर आपने सभी जानकारी सही उपलब्ध कराया है तो आपके Ration Card को कंफर्म कर दिया जाएगा.

7. अब आपके द्वारा दी गई पते पे आपका Ration Card ब्लॉक अधिकारी के द्वारा भेज दिया जाएगा.

आईडी बनाने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
होमBiharघर बैठे Ration Card में जोड़े परिवार के सदस्यों का नाम, जाने...

घर बैठे Ration Card में जोड़े परिवार के सदस्यों का नाम, जाने कैसे?

Ration Card गरीब परिवार के लिए सबसे अहम दस्तावेज है जिसके जरिए उन्हे खाने के लिए सरकार के तरफ से राशन दिया जाता है.

लॉक डाउन मे गरीब परिवार के लिए Ration Card बहुत मददगार साबित हुआ है, जब उन्हें कोई कार्य करने को नहीं मिल रहा था सभी को घरो मे रहने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया था,

ऐसे मे गरीब परिवारो का जीने का साधन बना है Ration Card, जिससे गरीब परिवार को खाद्य सामाग्री मिल रहीं है.

राज्य सरकार द्वारा सभी गरीब परिवारों को Ration Card उपलब्ध कराने हेतु हर संभव कोशिश कर रही हैं.

साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सबके लिए अब “वन नेशन-वन Ration Card” योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति देश मे कहीं भी Ration ले सकता है.

इसका फायदा यह होगा की Ration लेने के लिए अब हर राज्य मे अलग – अलग Ration Card बनवाने की जरूर नहीं पड़ेगी, Ration Card धारी एक ही Ration Card से देश मे कहीं भी Ration ले सकेंगे।

अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम Ration Card मे जुड़ने से छुट गया है तो आप उसे आसानी से घर बैठे उस सदस्य का नाम आसानी से जोड़ सकते है

उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये कुछ बातों पर ध्यान देना होगा. आप Ration Card मे घर के सदस्यों का नाम Online या ऑफलाइन भी जोड़ सकते है.

नए सदस्य का नाम जुड़वाने में लगेंगे यह डॉक्यूमेंट

घर के किसी बच्चे या सदस्य का नाम Ration Card जोड़ना है तो घर के मुखिया का Ration Card,

जिसका फोटोकॉपी चाहिए साथ ही जिनका नाम जोड़ना हैं उनका जन्म प्रमाण पत्र और माता पिता के Aadhar Card की भी जरूरत पड़ेगा।

Ration Card बनवाने का एक और मौका, अभी करें आवेदन अगले माह से मिलेगा राशन

घर में शादी के बाद आई बहु का नाम Ration Card में जोड़वाने के लिए

घर मे आई नयी दुल्हन का नाम Ration Card मे जुड़वाना हो तो दुल्हन का Aadhar Card,

शादी प्रमाण पत्र, पति के नाम वाला Ration Card की फोटो कापी, साथ ही पहले माता पिता के घर में जो Ration Card था उसमे से नाम हट जाने का प्रमाणपत्र भी चाहिए।

ऑनलाइन प्रक्रिया से ऐसे जुड़वाए नए सदस्य का नाम

Ration Card मे नाम जोडने के लिए सबसे पहले आपको राज्य के खाद्य अपूर्ति विभाग के बेबसाइट पे जाकर एक आईडी बनानी होगी।

New ID बनाने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें

1. आईडी बनाने के बाद नए मेंबर को जोड़ने के लिए ऑप्शन मिलेगा. उसे खोलने के बाद एक खाली फार्म खुलेगा.

2. फार्म मे नए मेंबर का नाम लिखना है ध्यान रहे कि गलत नहीं हो गलत होने पे, गलत नाम से राशन कार्ड बन जाएगा

3. नाम लिख देने के बाद फार्म मे मांगी गई डॉक्युमेंट की स्केनिंग करके डालना होगा.

4. पूरा फार्म भरने और डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको फार्म को सबमिट करना होगा.

5. फार्म सबमिट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। जिससे आप अपने राशन कार्ड की स्थिति को पता कर सकते हैं.

6. आपके द्वारा ऑनलाइन दी गई जानकारी को ब्लॉक अधिकारी के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा अगर आपने सभी जानकारी सही उपलब्ध कराया है तो आपके Ration Card को कंफर्म कर दिया जाएगा.

7. अब आपके द्वारा दी गई पते पे आपका Ration Card ब्लॉक अधिकारी के द्वारा भेज दिया जाएगा.

आईडी बनाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -