Thursday, March 28, 2024
HomeNewsDriving Licence : ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अब सिर्फ 900 रुपये में, यहाँ...

Driving Licence : ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अब सिर्फ 900 रुपये में, यहाँ करें आवेदन

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए खुशखबरी है अब वे सिर्फ 900 रुपये मे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Online Apply कर सकते है,

अगर आप कोई भी वाहन चलाना चाहते हैं तो उसको चलाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है Driving Licence बनवाना,

अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप कोई भी गाडी नहीं चला सकते है, बिना लाइसेंस के पकड़े जाने पे आपको जुर्माना भरना होगा.

Driving Licence बनवाने के लिए पहले आपको राज्य के जिला मे बने आरटीओ काउंटर पे जाना पड़ता था, लेकिन अब आप घर बैठे ही लाइसेंस लेने के लिए Online अप्लाई कर सकते हैं.

इसके लिए सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय के वेबसाइट सारथी से इस Online सुविधा का लाभ उठा सकते है

आप यहा पर लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का Online अप्लाई कर सकते है. साथ ही उसकी फीस भी इसी बेबसाइट पे जमा कर सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पहचान पत्र है जिसका उपयोग आप हर जगह पर कर सकते है.

सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय की वेबसाइट सारथी पे आप जाए ( लिंक निचे दे दिया गया है ) उसके बाद आप उसे Open करें फिर Apply Online For पे जाए तथा नीचे Application Form For New Ll And Dl पर Click कर उसे Open करें फिर अप्लाई फॉर्म को खोले.

अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म को खोलने के बाद फॉर्म को सही तरीके से भरे

Online Apply करने हेतु निचे दिए लिंक पर क्लिक करें https://sarathi.parivahan.gov.in/

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. राशन कार्ड
  2. वोटर कार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. बिज़ली बिल
  5. पानी का बिल
  6. पैन कार्ड
  7. दसवीं का मार्कशीट ( जन्म प्रमाणपत्र के लिए)
  8. जन्म प्रमाणपत्र

Online फार्म भरने का तरीका

1. सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ, website का लिंक निचे दे दिया गया हैं

2. Website पर जाने के बाद सबसे पहले आपको अपना राज्य चुनना होगा

3. अब आपको अप्लाई पे क्लिक कर लर्निंग लाइसेंस सेलेक्ट करना होगा

4. उसमे दी गई जनकारी को ठीक से पढ़े और कंटिन्यू करें

5. अब एक और नया पेज खुलेगा जिसमें पहले से लिखा होगा Application does not hold driving / Lerner licence जो सेलेक्ट होगा

6. अब आपको एक्स सर्विसमैन, विदेश वापसी, डिप्लोमैट विदेशी, डिप्लोमैट विदेशी नही, रिफ्यूजी लिखा हुआ पहले से सेलेक्ट मिलेगा

7. फिजिकली चैलेंज्ड हैं तो उसके लिए आपको अपनी कैटेगरी को सिलेक्ट करना होगा. अगर फिजिकली चैलेंज्ड नहीं हैं तो सबमिट पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है

अब आपके लिए दूसरा फार्म खुलेगा जिसमें आप अपने राज्य का आरटीओ सेलेक्ट करे

अब आपको अपना पूरा जानकारी देना होगा जैसे Name, माता-पिता का नाम, Phone Nuber, जन्म तिथि, Bod Group, घर का पता आदि भरना होगा.

आपको यह भी बताना है कि आप कौन सी गाड़ी चलाना चाहते हैं, सारी जानकारी देने के बाद अब आप फॉर्म को सबमिट कर सकते है.

इसके बाद आपको इकनॉलेजमेंट आएगा इसको आप प्रिन्ट कर ले उसके बाद होम पेज पे अपलोड डॉक्यूमेंट पे जाए और अपना फोटो, सिग्नेचर एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करे.

होम पेज पे ही आपको फीस भरने की सुविधा मिलेगी वही से आप अपना फीस पेमेंट कर दे.

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Online Appply करने हेतु निचे दिए लिंक पर क्लिक करें https://sarathi.parivahan.gov.in/

चुनाव से पहले शराब बंदी कानून मे किया गया बड़ा बदलाव

स्लॉट बुकिंग :

आपका पूरा प्रोसेस हो चुका है, अब आप आरटीओ ऑफिस मे ड्राइविंग टेस्ट को बुक करे इसके लिए आपको इंक्वायरी ऑनलाइन से अपॉइंटमेंट स्लॉट बुकिंग सेक्शन पे जाना है,

यहाँ आप अपना तारीख चुने, आपके द्वारा चुने हुए डेट पे जाकर कैंडिडेट को ड्राइविंग टेस्ट देनी होगी।

टेस्ट देने के 15 दिन बाद आपका लर्निंग या DL पोस्ट के माध्यम से आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा।

New Ration Card Download : नया राशनकार्ड बनकर हुआ तैयार, यहां से करें Download

ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं ?

  1. लर्निंग लाइसेंस ( learning license)
  2. स्थाई लाइसेंस ( permanent licence)
  3. अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस ( International driving licence )
  4. डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ( Duplicate driving licence)
  5. हल्के मोटर वाहन लाइसेंस ( light moter vehicle licence)
  6. भारी मोटर वाहन ( heavy moter vehicle licence)

अब Whatsapp पर पाए महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी, निचे दिए लिंक पर क्लिक कर किसी एक group को हीं join करें : धन्यवाद

Whatsap group 10 : JOIN NOW

Whatsap group 11 : JOIN NOW

Whatsap group 12 : JOIN NOW

Team || Gopal Kumar

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.