Sunday, May 28, 2023

Aadhaar Card-Bank Linking: बैंक अकाउंट-आधार कार्ड लिंक कराते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, खाली हो सकता है खाता

SHARE

Aadhaar Card-Bank Linking: 31 मार्च 2021 तक सभी Bank Account को Aadhar Card Number के साथ लिंक करना अनिवार्य किया गया है.

बता दें कि Finance Minister निर्मला सीतारमण ने Banks से कहा है कि 31 मार्च 2021 तक सभी Bank Account को Aadhaar Number से लिंक करना सुनिश्चित किया जाए.

गौरतलब है कि Bank Account को Online और Offline तरीके से Aadhar Card Number से लिंक कराया जा सकता है.

Bank Account-Aadhar Link नहीं होने पर नहीं मिलते हैं कई फायदे

Finance Minister ने बैंकों से कहा कि ऐसे बहुत से Bank Account हैं, जो आधार से Link नहीं हैं, जिन्हें Link किया जाना अत्यंत आवश्यक है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी Bank को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे किसी भी तरह की खामियों से बचने के लिए वह प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं.

मौजूदा समय में अगर Bank का कोई भी ग्राहक अपने Bank Account को Aadhar Number के साथ Link नहीं कराता है तो ऐसे Customers को कई सेवाओं का फायदा नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़े :  Petrol Diesel Price Today : सरकार का बड़ा फैसला! अब सस्ते होंगे पेट्रोल डीजल, जाने देश मे सबसे महंगा सबसे सस्ता पेट्रोल कहाँ

Bank Account को Aadhar Card के साथ Link कराने के नाम पर चल रहा है फर्जीवाड़ा

जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में Bank Account को Aadhar Card के साथ Link कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा भी चल रहा है.

जालसाज लोग अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर Bank Account को Aadhar Card Number से Link कराने के नाम Bank से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर लेती हैं.

उसके बाद जालसाज लोग उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा Bank Account से पार कर लेते हैं.

जानकारों का बताना है कि लोगों को ऐसे किसी भी फर्जी कॉल से बचने की सलाह दी जाती हैं.

साथ ही Bank Account को Aadhar Card Number से लिंक कराने के लिए Bank की अधिकृत Website से सही जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावे Bank के Branch से भी जानकारी लिया जा सकता है.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.