Bihar Board: अगले वर्ष 2021 में होने वाले मैट्रिक परीक्षा के लिए तीन-तीन शिक्षकों को परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए बिहार बोर्ड के तरफ सेे नियुक्त किया जाएगा।
वहीं, सभी संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय से परीक्षा कार्य के लिए दो कर्मचारी लगाएं जाएंगे।
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की अभी तक उत्तर पुस्तिका और गोपनीय अभिलेख परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने तथा रखने की जिम्मेवारी केंद्राधीक्षक की होती थी।
लेकिन, अब परीक्षा केंद्र तक उत्तर पुस्तिका और गोपनीय अभिलेख पहुंचाने तथा रखने की जिम्मेवारी केंद्राधीक्षक के अलावा शिक्षकों को भी होगी।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
इसको लेकर BSEB ने सभी केंद्रों से तीन-तीन शिक्षकों का नाम मांगा है।
इसके अलावा डीईओ कार्यालय से दो-दो शिक्षकों के नाम के साथ साथ मोबाइल नंबर मांगा है।
इसके साथ DPO के नाम के साथ साथ मोबाइल नंबर भी देना है।
इन सभी कार्यों के लिए BSEB ने सभी DEO तथा केंद्रों को 30 नवंबर तक समय दिया है।