Thursday, March 30, 2023

Civil Service Recruitment 2023: दो अलग-अलग पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया व अन्य सभी डिटेल

UPSC Civil Service Recruitment 2023: Union Public Service Commission (UPSC) संघ लोक सेवा आयोग के तरफ से बहुत अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं।

साथ ही यह भर्ती UPSC के तरफ से दो अलग अलग पदों पर जारी किया गया हैं। संघ लोक सेवा आयोग के तरफ से

Indian Administrative Service (IAS) तथा Indian Forest Service (IFS) के पदों पर यह भर्ती निकाली गयी हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसके पदों पर आवेदन

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Online के माध्यम से कर सकते हैं । UPSC IAS & IFS Bharti 2023 के लिए इसके पदों पर भर्ती महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही कर सकते हैं।

Post Details

आपको बता दें कि UPSC IAS & IFS Bharti 2023 के लिए Union Public Service Commission (UPSC)

संघ लोक सेवा आयोग के तरफ से दो अलग अलग पदों पर यह भर्ती निकाली गयी हैं। साथ ही यह UPSC के तरफ से यह

भर्ती Indian Administrative Service (IAS) और Indian Forest Service (IFS) के लिए निकाली गयी हैं। इसके पदों पर आवेदन करने के लिए अभी

विभाग के तरफ से पदों की संख्या तय नहीं की गयी हैं परन्तु जल्द ही इसके पदों की कुल संख्या का विवरण भी इसके Official Website पर जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :  CPCB Recruitment 2023 : क्लर्क सहित कई पदों पर नौकरी, 12वीं- ग्रेजुएट जल्द करें आवेदन, मौका...
Post nameNumber of post
Indian Administrative Service IAS (Civil Services)Updated Soon
Indian Forest Service (IFS)Updated Soon
Total number of postUpdated Soon

Vacancy Details

UPSC Vacancy 2023 की तरफ से इसके आये गए दोनों पद Indian Administrative Service (IAS) और

आपको जानकारी दें कि Indian Forest Service (IFS) के लिए इसके अलग अलग पदों का विवरण दिया गया हैं जिसका विवरण नीचे तालिका में विस्तार से वर्णित हैं-

Indian Administrative Service.Indian Foreign ServiceIndian Police Service.
Indian P & T Accounts & Finance Service, Gr AIndian Audit and Accounts Service, Group AIndian Defence Accounts Service, Group A
Indian Revenue Service (I.T.), Group AIndian Postal Service, Group AIndian Civil Accounts Service, Group A
Indian Railway Traffic Service, Group APondicherry Civil Service, Group BPondicherry Police Service, Group B
Indian Trade Service, Group A (Gr. III).Indian Corporate Law Service, Group AIndian Information Service (Junior Grade), Gr A
Indian Defence Accounts Service, Group AIndian Revenue Service (I.T.), Group AIndian Railway Accounts Service, Group A
Indian Railway Personnel Service, Group AIndian Defence Estates Service, Group AAssistant Security Commissioner in Railway Protection Force, Gr A
Indian Ordnance Factories Service, Group AIndian Revenue Service (Customs and Central Excise)Armed Forces Headquarters Civil Service, Group B

Educational Qualification

आपको बता दें कि UPSC IAS 2023 और IFS Bharti 2023 की ओर से इसके आये गए दोनों पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिणक योग्यता (Educational Qualification) विभाग की तरफ से

यह भी पढ़े :  ISRO Recruitment 2023 : बिना एग्जाम दिए ISRO में नौकरी पाने का मौका, आवेदन शुरू, 56000 सैलरी, जाने सभी डिटेल

तय की गयी हैं। इसके पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी को स्न्नातक पास होना बेहद आवश्यक हैं। और साथ ही शैक्षणिक योग्यता के बारे में

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इसके अधिकारिक सुचना पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Indian Administrative Service IAS (Civil Services) : 

इसके पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय

(Board or University) से किसी भी विषय के साथ स्न्नातक (ग्रेजुएट) पास होना आवश्यक हैं |

Indian Forest Service (IFS) : 

आपको जानकारी दें कि अभ्यर्थी को इसके पदों पर आवेदन करने के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त Board or University से इनमे से किसी एक विषय

Animal Husbandry & Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics,

Physics, Statistics and Zoology, Agriculture या इसके समकक्ष के साथ स्न्नातक पास होना चाहिए।

Important Dates

UPSC Recruitment 2023 के आये हुये पदों पर आवेदन महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही कर सकते हैं।

और संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) की तरफ से इसके पदों पर भर्ती के लिए आवेदन Online के माध्यम से लिया जाएगा ।

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसके आये गए दोनों पदों पर अपना आवेदन 01 February 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 21 February 2023 तक कर सकते हैं |

Start date for online apply :- 01/02/2023

यह भी पढ़े :  Bihar Police Bharti 2023 : बिहार पुलिस में 7808 पदों पर बंपर बहाली, नोटिस हुई जारी, जाने पात्रता से लेकर आवेदन तक की जानकारी

Last date for online apply :- 21/02/2023

Application Fees

UPSC Recruitment 2023 के ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फीस संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) की तरफ से तय की गयी हैं।

इसके दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए Application Fee तय की गयी हैं।

 UPSC Civil Service Bahali 2023 के पदों पर आवेदन के लिए General, OBC category and EWS category के अभ्यर्थी के लिए

Application Fee 100/- रूपए तय की गयी हैं जबकि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग और सभी वर्ग के महिला उम्मीदवारों के लिए

Application Fee 0/- रूपए तय की गयी हैं, अर्थात इन सभी वर्ग के अभ्यर्थी इसके पदों पर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं |

  • General/OBC/EWS:- 100/-
  • SC/ST/PH:– 0/-
  • Payment Mode:- Online

Age Limit

UPSC IAS & IFS Recruitment 2023 में इसके आये गए दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) की ओर से

उम्मीदवारों की आयु सीमा तय की गयी हैं। इसके पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गयी हैं।

साथ ही आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमानुसार उम्मीदवार के अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जायेगी।

यदि आयु सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक सुचना के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं |

Minimum Age Limit:- 21 years

Maximum Age Limit:- 32 years

How to Apply

यदि आप भी IAS & IFS के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Online के माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा।

इसके आये गए पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले UPSC के Official Website पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं।

इसमें आवेदन से पूर्व आप इसके आधिकारिक सुचना को ध्यान से एक बार अवश्य ही पढ़े।

उसके बाद आपको इसके Apply Link पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।

उसके बाद इसमें आवेदन के लिए एक Application Form खुल कर सामने आएगा।

जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को आपको सही सही भरना होगा |

उसके बाद इसमें मांगे गए Documents को स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा।

इसके बाद आप अपनी Category के ही अनुसार इसमें आवेदन शुल्क जमा करके इसे सबमिट कर देंगे।

इसके बाद इसका एक Print Out निकाल कर इसे अपने पास सुरक्षित रख सकए हैं |

इस प्रकार आपका आवेदन UPSC Civil Service Recruitment 2023 के लिए पूरा हो जाएगा ।

UPSC Civil Service Recruitment : Important Link

Online ApplyClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.