Thursday, June 1, 2023

Indian Oil Recruitment 2023 : डिग्री पास के लिए इंडियन ऑयल में निकलीं इतने पदों पर बंपर वैकेंसी, फौरन ऐसे करें अप्लाई

SHARE

Indian Oil Recruitment 2023 Apply : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation

Limited- IOCL) ने 65 नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है. इंडियन ऑयल में नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

भर्ती रिफाइनरी/पेट्रोकेमिकल यूनिट हल्दिया (पश्चिम बंगाल) और वडोदरा (गुजरात), एक्रेलिक एंड ऑक्सो

एल्कोहल फैसिलिटी में होगी। (Indian Oil Recruitment 2023 Online Apply).

Indian Oil Bharti 2023 Ka Details

Organization NameIndian Oil Corporation Limited
Job TypeIOCL Recruitment
Posts NameNon Executive
Online Apply Start Dates01 May, 2023
Online Apply Last Dates30 May, 2023
Apply ModeOnline
Pay SalaryRs. 25000-105000/-
Official Websitewww.iocl.com

Indian Oil Bharti 2023 Ka Vacancy Details

वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil

Corporation Limited- IOCL) ने 65 नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है, जो निम्न है-

Post NameTotal Vacancy
Junior Engineering Assistant IV (Production)54
Junior Engineering Assistant IV (P&U)07
Junior Engineering Assistant IV (P&U, O&M)04

Indian Oil Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

बताते चलें की इन पदों पर Indian Oil Bharti 2023 भर्ती के लिए Junior Engineering Assistant IV-

Chemical Engineering/ Petrochemical Engineering/ Chemical Technology/ Refinery

& Petrochemical Engineering में तीन साल का डिप्लोमा या तीन साल का बीएससी (मैथ्स, फिजिक्स,

केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए. SC और ST कैंडिडेट्स के मार्क्स कम

से कम 45% होने चाहिए। (Indian Oil Recruitment 2023 Online Apply).

Indian Oil Bharti 2023 Ke Liye Important Dates

● Indian Oil Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि : 01 May, 2023

यह भी पढ़े :  Bihar Board Recruitment 2023 : बिहार बोर्ड में परीक्षा नियंत्रक सहित विभिन्न पदों पर निकली बंपर बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू…

● Indian Oil Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 May, 2023

Indian Oil Bharti 2023 Ka Selection Process

इन Indian Oil Bharti 2023 पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन Written Test, Skill Test/ Proficiency/

Physical Test के आधार पर होगा. परीक्षा में कुल 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे. सब्जेक्ट नॉलेज से 75 नंबर,

न्यूमेरिकल एबिलिटी के 15 नंबर और जनरल अवेयरनेस 10 नंबर के प्रश्न होंगे. स्किल टेस्ट राउंड में शामिल होने के

लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) में कम से कम 40% मार्क्स होने चाहिए।

Indian Oil Bharti 2023 Ki Salary

आपको बताते चलें की जिन उम्मीदवारों का चयन Indian Oil Bharti 2023 के तहत होता है,

उन्हें वेतन यानि Salary के तौर पर 25,000 रुपये से 1,05,000 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी।

Indian Oil Bharti 2023 Ke Liye Required Documents

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● पैन कार्ड (PAN Card)

● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● Email ID

Indian Oil Bharti 2023 Ke Liye Apply Process?

● इसके Indian Oil Bharti 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Indian Oil

Corporation Limited- IOCL की वेबसाइट पर आना होगा, जिसका डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया हैं।

● वहां जाने के बाद आवेदन करने से पहले आपको इसके Official Notification को एक बार पढ़ लेना होगा।

● उसके बाद आप इस Indian Oil Bharti 2023 पद के Apply Link के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।

● उसके बाद इसमें आवेदन करने के लिए आपके सामने एक Online Application Form आ जाएगा।

● इस Online Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को आपको सही सही भरना होगा।

● उसके बाद इसमें मांगे गए All Required Documents को स्कैन कर अपलोड करना होगा।

● इसके बाद अपनी केटेगरी के अनुसार इसमें आवेदन शुल्क जमा कर इस आवेदन फॉर्म को Submit कर देना

होगा। अंत में प्राप्त रसीद का Print Out निकाल कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

● इस प्रकार आपका आवेदन Indian Oil Bharti 2023 के लिए पूरा हो जाएगा।

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.