Railway Station Tiket Booking Agent Vacancy 2023 : रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती
का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बता दें यह Railway Station Tiket Booking Agent
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy 2023 का नोटिफिकेशन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है।
आपको बताते चलें की इस नोटिफिकेशन के अनुसार Jodhpur Railway Station Tiket Booking
Agent Vacancy 2023 के रिक्त पदों को भरा जाएगा।इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उमीदवार ऑफिसियल
वेबसाइट से Application Form डाउनलोड कर ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply) कर सकते है।
Railway Station Tiket Booking Agent Vacancy 2023 Details
Recruitment Organization | Jodhpur Railway Station Ticket Booking Agent |
Post Name | Various Posts |
Last Date to Apply | May 25, 2023 |
Mode of Apply | Online / Offline |
Official Website | nwr.indianrailways.gov.in |
Railway Station Tiket Booking Agent Bharti 2023 Ka Vacancy Details
बताते चलें 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की Jodhpur Railway Station द्वारा पहल की गई है।
जोधपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों पर इसी महीने अस्थाई नियुक्तियां दी जाएंगी। 10वीं पास युवाओं को रोजगार
उपलब्ध करवाने की रेलवे की पहल के अंतर्गत जोधपुर मंडल के 31 चयनित रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग
एजेंटों (Railway StationTiket Booking Agent) को लगाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
Railway Station Tiket Booking Agent Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria
बताते चलें की Railway Station Tiket Booking Agent Bharti 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले
योग्य एवं इच्छुक उमीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। और साथ में जोधपुर रेलवे स्टेशन
टिकट बुकिंग एजेंट का कार्यकाल 3 वर्ष तक का रखा गया है। बताते चलें उमीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त Board
या Institute से 10वीं पास भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा उमीदवार शैक्षणिक योग्यता से
सम्बंधित अधिक जानकारी निचे दिए गए Official Notification के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
Railway Station Tiket Booking Agent Bharti 2023 Ke Liye Age Limit
आपको बता दें रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 के लिए Offline Application Form भरने वाले
इच्छुक उमीदवार की न्यूनतम आयु सीमा (Minimum Age Limit) 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती में आयु
सीमा की गणना भर्ती के Official Notification को आधार मानकर की जाएगी। इस भर्ती में शामिल सभी
आरक्षित वर्गों को Government के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।
Railway Station Tiket Booking Agent Bharti 2023 Ke Liye Required Documents
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● मोबाइल नंबर (Mobile Number)
● Email ID.
Railway Station Tiket Booking Agent Bharti 2023 Ka Application Fees
बता दें रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 के लिए Offline Application Form भरने वाले उमीदवार
का आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है। सभी केटेगरी के उमीदवार निशुल्क तरीके से Apply कर सकते है।
Railway Station Tiket Booking Agent Bharti 2023 Ka Apply Process
बताते चलें की स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट पदों के लिए निर्धारित आवेदन पत्र 25 May, 2023 की दोपहर
03:00 बजे PM तक स्वीकार किए जाने के बाद उसी दिन किसका Selection किया गया है इसकी जानकारी
दी जाएगी। आवेदन फॉर्म एवं अन्य जानकारी के लिए जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के वाणिज्य विभाग में
कार्यालय समय में संपर्क अथवा NWR Indian Railway की वेबसाइट पर पर Apply किया जा सकता है।
आप सभी उम्मीदवार परेशान हो रहे है कि Apply कैसे करें? । तो हम आपको सबसे पहले बता दे कि इसका फॉर्म
Offline भरा जायेगा। और आप Google पर फॉर्म ऑनलाइन भरने के चक्कर मे जॉब से छूट जाएंगे।
इसलिए सभी उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेज लेकर Jodhpur Railway Station पर पहुंचे और वहा बैठे
अधिकारी से बात करके क्या प्रोसेस से इसकी पूरी जानकारी लेकर Application Form भर दें।
Important Links
Online Apply | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now