Tuesday, May 30, 2023

SBI Scholarship 2023 : SBI छात्रों को दे रहा ₹2 लाख तक की स्कॉलरशिप, इस तारीख से पहले करें आवेदन

SHARE

SBI Asha Scholarship Scheme 2023 Apply : क्या आप भी उच्च शिक्षा (Higher Education) प्राप्त

करना चाहते है लेकिन आपके पास पैसा (Money) का अभाव है तो आपकी इस मौलिक समस्या और चिन्ता का

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

समाधान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) द्वारा पूरे ₹2 लाख की स्कॉलरशिप देने

वाली  SBI Asha Scholarship Scheme 2023 का  शुभारम्भ किया गया है और इसीलिए आज हम आपको

इस पोस्ट मे विस्तार से SBI Asha Scholarship Scheme 2023 Online Apply के बारे में बतायेंगे।

SBI Asha Scholarship 2023 Details

Name Of The SchemeSBI Asha Scholarship Program 2023
Launched ByState Bank of India Foundation
CategoryScholarship
Mode Of RegistrationOnline
Last Date of Online Apply?31st May, 2023
Scholarship AmountUp to INR 5,00,000 for one year
Official Websitesbifoundation.in

SBI Asha Scholarship 2023 Kaya Hai?

बताते चलें SBI Asha Scholarship 2023 के अंतर्गत अलग अलग स्कॉलरशिप निकाली गयी हैं! जिस में 50

हजार से ₹5 लाख तक की SBI Asha Scholarship Scheme 2023 दी जाती है! यदि आप पढ़ाई कर रहे है।

और आप को पैसे की जरूरत यानि Money Problem है। आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं! और

आप पास अपनी आगे की पढ़ाई (Study) पूरी करने के लिए पैसे यानि Money नहीं हैं। तो आप इस SBI Asha

Scholarship 2023 में आवेदन (Online Apply) कर के अपनी आगे पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

SBI Asha Scholarship 2023 Ke Benefits?

● UG कोर्सेज के लिए एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023 : ₹50,000

● IIT छात्रों के लिए एसबीआई आशा स्कॉलरशिप 2023 : ₹3,40,000

● IIM छात्रों के लिए एसबीआई आशा स्कॉलरशिप 2023: ₹5,000,00

● P.HD. छात्रों के लिए एसबीआई आशा स्कॉलरशिप 2023 : ₹2,00,00

SBI Asha Scholarship 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

● शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में शीर्ष NIRF यूनिवर्सिटी- कॉलेजों में अपने स्नातक में आप ने Admission लिया

है। और आप प्रथम वर्ष (Graduation First Year) में हैं, तो आप इस के लिए पात्र हैं। शैक्षणिक वर्ष 2022-23

में शीर्ष IIM में MBA/PGDM Syllabus के प्रथम वर्ष का अध्ययन करने वाले छात्र इस के लिए पात्र हैं।

● भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) की इस SBI Asha Scholarship 2023 का लाभ

यह भी पढ़े :  Work From Home Jobs 2023 : वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए इस तारीख तक करें आवेदन, ₹18,000 तक मिलेगी सैलरी

उठाने के लिए आप का कक्षा 12 की परीक्षा में काम से काम 75% अंक लाने रहेंगे।

● शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में IIT में अपने स्नातक अध्ययन के प्रथम वर्ष (Graduation First Year) का

छात्र इस SBI Asha Scholarship 2023 के लिए आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

● आवेदक के परिवार की वार्षिक आय (Family Income) 3 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

● शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में प्रशिद्ध संस्थानों में PHD कार्यक्रम (किसी भी स्ट्रीम) के प्रथम वर्ष में नामांकित छात्र

इस SBI Asha Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

● SBI Asha Scholarship 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना जरूरी है।

SBI Asha Scholarship 2023 Ke Liye Requiered Documents

● पिछले शैक्षणिक वर्ष की Marksheet कक्षा 12th.

● Aadhaar Card.

● शुल्क रसीद.

● वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण पत्र.

● ID Card.

● आवेदक के माता पिता का Bank Account Details.

● आय प्रमाण पत्र.

● Passport Size Photo.

SBI Asha Scholarship 2023 Ke Liye Apply Kaise Kare?

● SBI Asha Scholarship 2023 के लिए सब से पहले आप को State Bank Of India- SBI की

Official Website पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

● अब आप के सामने State Bank Of India- SBI का SBI का होम पेज ओपन हो कर के आएगा।

● यहां पर आप को SBIF ASHA Scholarship Program 2023 के विकल्प होगा।

● इस के बाद आप के सामने एक नयी वेबसाइट ओपन हो कर के आएगी। जिस की मदद से ही आप फॉर्म को भरेंगे।

● अब आप को यहां पर जिस भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना है!

उस में Apply Now के विकल्प को क्लिक करना होगा!

● इस के बाद आप को Mobile Number और Email ID दर्ज कर  के Login करना होगा!

● फिर आप को Application Start के विकल्प को क्लिक करना होगा।

● इस Application Form में अब आप को मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा।

● फिर आप को सभी जरूरी दस्तावेजों (Required Documents) को उपलोड करना होगा।

● इस के बाद आप को नीचे सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के Application Form को सब्मिट कर देना होगा।

● आप का Online Application Form सफलतापूर्वक भरा जा चूका है!

● इस के बाद आप की Online Application Form में भरें गए डिटेल्स को वेरीफाई किया जायेगा।

● सब कुछ सही पाए जाने पर आप के माता-पिता के Bank A/C में इस राशि को ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.