रविवार, मई 19, 2024
होमNaukriबिहार पुलिस SI प्रीलिम्स एग्जाम कल, इससे पहले जरूर...

बिहार पुलिस SI प्रीलिम्स एग्जाम कल, इससे पहले जरूर पढ़ लें ये सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइंस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPSSC Bihar Police SI Exam 2021 : बिहार पुलिस में दारोगा यानि SI और सार्जेंट के 2213 पदों पर

भर्ती के लिए कल यानि 26 December, 2021 को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित होने जा रही है।

एक सीट के लिए करीब 275 दावेदार:

बता दें की Preliminary Written Exam में करीब 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। एक सीट के लिए करीब 275 दावेदार हैं।

दो घंटे की परीक्षा में पूछें जाएंगे इतने प्रश्न:

BPSSC की ओर से दो घंटे की Preliminary Written Exam में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

बता दें की प्रश्नों में सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित सवाल पूछे जायेंगे।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काटे जाएंगे इतने अंक:

BPSSC की इस Preliminary Written Exam प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे।

वहीं 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जाएंगे।

बता दें की इस Preliminary Written Exam में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा।

पहले जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइंस:

★ अभ्यर्थी Admit Card के साथ अपना Photo Identity Card जरूर लाएं। इसके बिना Entry नहीं दी जाएगी।

★ जिन अभ्यर्थियों को Covid Vaccine की दोनों डोज लग चुकी है वह अपना Certificate साथ लाएं।

वहीं जिन्हें नहीं लगी है वह Exam Date से एक सप्ताह पहले तक का RTPCR टेस्ट कराकर उसकी रिपोर्ट अपने साथ लाएं।

★ Exam Centre पर मास्क लगाकर पहुंचें। Sanitizer साथ लाएं। परीक्षा केंद्र पर Photo मास्क हटाकर खिंचानी होगी।

★ OMR पर Black या Blue बॉल पेन से ही गोला भरें। गोला भरने के बाद मिटाने की कोशिश न करें।

बता दें की Computer द्वारा उसे गलत उत्तर की तरह प्रोसेस किया जाएगा।

★आंसरशीट को भरने से पहले OMR Answer Sheet पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

OMR पर ऐसा कोई चिन्ह न बनाएं जिससे आपकी पहचान जाहिर हो। कोई भी पन्ना Question Booklet से अलग न करें।

★ कोई भी Written सामग्री, Admit Card पर कोई लेख, सादा कागज, Keyboard Clip, स्लाइड रूल, Calculator, Mobile Phone, ब्लूटूथ डिवाइस,

Digital Diary, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस Exam Centre के भीतर लेना जाना मना है।

★ परीक्षा खत्म होने के बाद अपनी OMR Answer Sheet और Question Booklet वीक्षक को सौंप कर जाएं। इसके बाद बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

★ Admit Card को बाद के परीक्षा के बाद के चरणों के लिए भी सुरक्षित रखें।

★ परीक्षा केंद्र यानि Exam Centre में Mobile Phone लेकर जाना मना है।

प्रीलिम्स एग्जाम के बाद क्या होगा?

बताते चलें की Preliminary Written Exam में सफल अभ्यर्थियों को Main Written Exam में शामिल होने का मौका दिया जायेगा।

अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट Main Written Exam में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण कोटिवार तैयार की जायेगी।

Written Exam में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने की स्थिति में मेधा सूची में उनके

स्थान का निर्धारण उनकी D.O.B. के आधार पर किया जायेगा यानि उम्र में वरीय अभ्यर्थी मेधा क्रम में ऊपर रहेंगे।

समान अंक प्राप्त करने एवं समान D.O.B. वाले दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की स्थिति में मेरिट लिस्ट सूची में

उनके स्थान का निर्धारण उनकी Edu. Qualification के आधार पर किया जाएगा यानि अधिक Edu. Qualification वाले अभ्यर्थी मेधा क्रम में ऊपर रहेंगे।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
होमNaukriबिहार पुलिस SI प्रीलिम्स एग्जाम कल, इससे पहले जरूर पढ़ लें ये...

बिहार पुलिस SI प्रीलिम्स एग्जाम कल, इससे पहले जरूर पढ़ लें ये सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइंस

BPSSC Bihar Police SI Exam 2021 : बिहार पुलिस में दारोगा यानि SI और सार्जेंट के 2213 पदों पर

भर्ती के लिए कल यानि 26 December, 2021 को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित होने जा रही है।

एक सीट के लिए करीब 275 दावेदार:

बता दें की Preliminary Written Exam में करीब 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। एक सीट के लिए करीब 275 दावेदार हैं।

दो घंटे की परीक्षा में पूछें जाएंगे इतने प्रश्न:

BPSSC की ओर से दो घंटे की Preliminary Written Exam में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

बता दें की प्रश्नों में सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित सवाल पूछे जायेंगे।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काटे जाएंगे इतने अंक:

BPSSC की इस Preliminary Written Exam प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे।

वहीं 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जाएंगे।

बता दें की इस Preliminary Written Exam में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा।

पहले जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइंस:

★ अभ्यर्थी Admit Card के साथ अपना Photo Identity Card जरूर लाएं। इसके बिना Entry नहीं दी जाएगी।

★ जिन अभ्यर्थियों को Covid Vaccine की दोनों डोज लग चुकी है वह अपना Certificate साथ लाएं।

वहीं जिन्हें नहीं लगी है वह Exam Date से एक सप्ताह पहले तक का RTPCR टेस्ट कराकर उसकी रिपोर्ट अपने साथ लाएं।

★ Exam Centre पर मास्क लगाकर पहुंचें। Sanitizer साथ लाएं। परीक्षा केंद्र पर Photo मास्क हटाकर खिंचानी होगी।

★ OMR पर Black या Blue बॉल पेन से ही गोला भरें। गोला भरने के बाद मिटाने की कोशिश न करें।

बता दें की Computer द्वारा उसे गलत उत्तर की तरह प्रोसेस किया जाएगा।

★आंसरशीट को भरने से पहले OMR Answer Sheet पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

OMR पर ऐसा कोई चिन्ह न बनाएं जिससे आपकी पहचान जाहिर हो। कोई भी पन्ना Question Booklet से अलग न करें।

★ कोई भी Written सामग्री, Admit Card पर कोई लेख, सादा कागज, Keyboard Clip, स्लाइड रूल, Calculator, Mobile Phone, ब्लूटूथ डिवाइस,

Digital Diary, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस Exam Centre के भीतर लेना जाना मना है।

★ परीक्षा खत्म होने के बाद अपनी OMR Answer Sheet और Question Booklet वीक्षक को सौंप कर जाएं। इसके बाद बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

★ Admit Card को बाद के परीक्षा के बाद के चरणों के लिए भी सुरक्षित रखें।

★ परीक्षा केंद्र यानि Exam Centre में Mobile Phone लेकर जाना मना है।

प्रीलिम्स एग्जाम के बाद क्या होगा?

बताते चलें की Preliminary Written Exam में सफल अभ्यर्थियों को Main Written Exam में शामिल होने का मौका दिया जायेगा।

अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट Main Written Exam में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण कोटिवार तैयार की जायेगी।

Written Exam में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने की स्थिति में मेधा सूची में उनके

स्थान का निर्धारण उनकी D.O.B. के आधार पर किया जायेगा यानि उम्र में वरीय अभ्यर्थी मेधा क्रम में ऊपर रहेंगे।

समान अंक प्राप्त करने एवं समान D.O.B. वाले दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की स्थिति में मेरिट लिस्ट सूची में

उनके स्थान का निर्धारण उनकी Edu. Qualification के आधार पर किया जाएगा यानि अधिक Edu. Qualification वाले अभ्यर्थी मेधा क्रम में ऊपर रहेंगे।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -