Wednesday, May 31, 2023

LIC Saral Pension Yojana 2023 : इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार करें निवेश, जीवन भर पाएं ₹12000 की पेंशन, जाने डिटेल्स

SHARE

LIC Saral Pension Yojana 2023 : यदि आप भी हर महीने के ₹1000 से लेकर ₹12000 तक की पेंशन यानि

Monthly Pension प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आज हम इस पोस्ट में भारतीय जीवन बीमा निगम या Life

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Insurance Corporation of India- LIC की एलआईसी सरल पेंशन योजना के बारे में जानकारी देने

वाले हैं जिसके माध्यम से आपको हर महीने ₹1000 से लेकर ₹12000 तक की पेंशन राशि मिलती है।

बताते चलें LIC Saral Pension Yojana 2023 का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज

और योग्यता होनी चाहिए जिसकी जानकारी आपको आज इस पोस्ट में प्रदान कर दी जाएगी।

LIC Saral Pension Yojana 2023 Ka Details

Authority NameLife Insurance Corporation of India- LIC
Article NameLIC Saral Pension Yojana 2023
Article TypeSarkari Yojana
Required Age LimitMin Age – 40 Yrs
Maxi Age – 80 Yrs
Mode of ApplyOnline
Official Websitelicindia.in

LIC Saral Pension Yojana 2023 Kaya Hai?

बता दें LIC अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित करती हैं. इसी दिशा में देश

के नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए LIC Saral Pension Yojana का शुभारंभ किया गया है।

LIC Saral Pension Yojana 2023 Se Benefits & Feature

● बता दें LIC Saral Pension Yojana 2023 में आप अपना पैसा निवेश करके हर महीने की पेंशन राशि

(Pension Amount Every Month By Investing Money) प्राप्त कर सकते हैं।

● यदि आप अपनी पॉलिसी को सरेंडर करते हैं तो आपको अपनी जमा राशि का 95% Return कर दिया जाता है।

● LIC Saral Pension Yojana 2023 के अंतर्गत आपको लोन लेने का विकल्प भी मिल जाता है।

● यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो योजना के मात्र 6 महीने बाद ही लोन के लिए Apply कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  GPay-PhonePay हुआ पुराना! अब आया चुम्माPay! 1 किस में सामान Free!

● भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC की इस LIC Saral Pension Yojana 2023 के माध्यम से भारत के

सभी नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त होगी और उनका भविष्य उज्जवल और सुनहरा होगा।

LIC Saral Pension Yojana 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

● आवेदक की आयु कम से कम 40 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 80 साल तय की गई है।

● केवल भारतीय नागरिक ही LIC Saral Pension Yojana 2023 में आवेदन कर सकते हैं।

LIC Saral Pension Yojana 2023 Ki Pension Amount

● LIC Saral Pension Yojana 2023 के अंतर्गत आपको चार विकल्प दिया जाते हैं इनमें से आप मासिक,

त्रैमासिक, छमाही या फिर बाहरमासी के हिसाब से पेंशन (LIC Pension Amount) प्राप्त कर सकते हैं।

● LIC Saral Pension Yojana 2023 के तहत यदि आप हर महीने पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको

₹1000 की पेंशन मिलेगी. इसके अलावा 3 महीने के लिए ₹3000, 6 महीने के लिए ₹6000 और 12 महीने के

लिए ₹12000 की पेंशन राशि मिलेगी। ₹LIC Saral Pension Yojana 2023).

● जिन व्यक्तियों की उम्र 40 साल है और उन्होंने ₹1000000 का सिंगल प्रीमियम राशि इस योजना में

जमा करवाई है तो उन्हें आजीवन प्रत्येक वर्ष 50250 रुपए की Pension राशि प्रदान की जाएगी।

LIC Saral Pension Yojana 2023 Ke Liye Required Documents

● आधार कार्ड (Aadhaar Card).

● पैन कार्ड (PAN Card).

● बैंक खाता पासबुक (Bank A/C Passbook).

● चालू मोबाइल नंबर (Active Mobile No.)

● 8 पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo).

LIC Saral Pension Yojana 2023 Me Apply Process?

● भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC की एलआईसी सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) में

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीक LIC कार्यालय में विजिट करना होगा।

● वहां जाकर आपको LIC Saral Pension Yojana का Application Form प्राप्त कर लेना होगा।

● Application Form में आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी वह आप को ध्यान से दर्ज कर देनी है।

● सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको बताए गए दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा.

इसके बाद इस Application Form को वहीं पर जमा करवा कर इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.