Sarkari Naukri 2023 : जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (Jammu And Kashmir Services Selection
Board- JKSSB) के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गई है। आपको बता दें JKSSB के तरफ से यह
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
भर्ती Department Of Rural Development and Panchayati Raj और Jal Shakti Department के
कुल 128 पदों के लिए निकाली गई है। बताते चलें यदि आप भी JKSSB के इन पदों पर अपना कैरियर बनाना
चाहते हैं, तो आपके लिए एक बार फिर बहुत हीं सुनहरा अवसर (Golden Opportunity) दिया जा रहा है।
JKSSB Bharti 2023 Ka Details
Department Name | Jammu and Kashmir Services Selection Board |
Recruitment | JKSSB Recruitment 2023 |
Number of Vacancies | 128 Posts |
Application Mode | Online |
Starting Date to Apply Online | 17.04.2023 |
Last Date to Apply Online | 16.05.2023 |
Application Fee | Rs. 500/- for General Category etc. |
Official Website | jkssb.nic.in |
JKSSB Bharti 2023 Ka Vacancy Details
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (Jammu And Kashmir Services
Selection Board- JKSSB) द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 128 पदों को भरा जाएगा।
Name Of The Posts | No. Of Vacancy |
Department of Rural Development and Panchayati Raj | 13 |
Jal Shakti Department | 115 |
JKSSB Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria
इन JKSSB Bharti 2023 पदों पर दस्तावेज सत्यापन के लिए बोर्ड द्वारा योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों को
प्रासंगिक प्रमाण पत्र जैसे Marksheet, अनंतिम प्रमाण पत्र आदि का उत्पादन करने की आवश्यकता होगी। 02
वर्षीय ड्राफ्ट्समैन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र / Diploma /Graduation/Matric/Driving license.
इसके अलावा शैक्षिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए Official Notification को पढ़ें।
JKSSB Bharti 2023 Ke Liye Age Limit
बता दें JKSSB Bharti 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा विभाग के तरफ से तय कर
दी गयी हैं। अगर आप भी Online Apply करना चाहते हैं तो आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21
वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit) 40 वर्ष निर्धारित की गयी हैं।
JKSSB Bharti 2023 Ka Selection Process
बताते चलें की इन JKSSB Bharti 2023 पदों पर उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा।
● Written Exam
● Skill Test (If required for a Post)
● Documents Verification
● Medical Examination
JKSSB Bharti 2023 Ke Liye Required Documents
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● मोबाइल नंबर (Mobile Number)
● Email ID
JKSSB Bharti 2023 Ke Liye Apply Process?
● इसके JKSSB Bharti 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले JKSSB की अधिकारिक
वेबसाइट पर आना होगा, जिसका डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया हैं।
● वहां जाने के बाद आवेदन करने से पहले आपको इसके Official Notification को एक बार पढ़ लेना होगा।
● उसके बाद आप इस JKSSB Bharti 2023 पद के Apply Link के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
● उसके बाद इसमें आवेदन करने के लिए आपके सामने एक Online Application Form आ जाएगा।
● इस Online Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को आपको सही सही भरना होगा।
● उसके बाद इसमें मांगे गए All Required Documents को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
● इसके बाद अपनी केटेगरी के अनुसार इसमें आवेदन शुल्क जमा कर इस आवेदन फॉर्म को Submit कर देना
होगा। अंत में प्राप्त रसीद का Print Out निकाल कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
● इस प्रकार आपका आवेदन JKSSB Bharti 2023 के लिए पूरा हो जाएगा।
Important Links
Online Apply | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now