Career in AI : टेक्नोलॉजी (Technology) का प्रभाव हर क्षेत्र में पड़ रहा है. इसके कारण सभी चीजों में बड़े
बदलाव (Big Changes) देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में पढ़ाई, Degree & Naukri के तरीक़ों में भी बदलाव
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
आना निश्चित है. ऐसे में आपको भी आज की पढ़ाई फ्यूचर को ध्यान में रखकर करनी चाहिए. पारंपरिक डिग्रियों यानि
Traditional Degrees को छोड़कर उन कोर्स को करना चाहिए, जो भविष्य में सबसे ज़्यादा डिमांड में होने वाले हैं।
आज हम ऐसी ही स्किल्स (Most in Demand SKills) के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आने वाले समय में सबसे
ज़्यादा डिमांड में होंगी और Google, Microsoft जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए यह ज़रूरी
होंगी। बताते चलें आए हम बात कर रहे हैं Artifical Intelligence से जुड़ी स्किल्स की.
दुनिया में लगातार हो रही है तरक्की:
Artifical Intelligence की दुनिया में लगातार तरक़्क़ी (Steady Progress) हो रही है. ऐसे में इससे जुड़ी नई
नौकरियां पैदा हो रही हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फ़ील्ड में Naukri पाने के लिए आप Machine
Learning, Database Modeling, Data Processing, Deep Learning, Programming
जैसे स्किल डेवलप कर सकते हैं। बताते चलें इसके साथ ही इसमें नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग एवं कंप्यूटर विजन
(Natural Language Processing and Computer Vision) जैसी स्किल्स भी जरूरी होती हैं।
Data Science भी है जरूरी:
आपको बता दें Artifical Intelligence के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए Data Science की समझ भी
बेहद आवश्यक होगी. इसके लिए देश और विदेश के कॉलेजों (Colleges At Home And Abroad) में
कोर्स भी मौजूद हैं. साथ ही इसमें सर्टिफिकेशन कोर्स करके भी इसे सीखा जा सकता है. फ्यूचर प्रूफ जॉब्स के
लिहाज से Artifical Intelligence- AI से जुड़ी ये स्किल्स आपके बेहद काम आने वाली हैं।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now