Bihar LRC Recruitment 2023 Online Apply : यदि आप बिहार में Sarkari Naukri के इंतजार कर रहे
थे तो आपके लिए काफी बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि बिहार राजस्व विभाग नई भर्ती 2023 आ
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
गई है। यह भर्ती 10101 पदों पर होने वाली है जिसके लिए Online Apply की प्रक्रिया शुरु हो गई है।
Bihar LRC Bharti 2023 Ka Details
Organization | Department of Revenue and Land Reforms |
Type of Employment | Government Jobs |
Category | Bihar LRC Recruitment 2023 |
Total Vacancies | 10,101 Posts |
Location | Bihar |
Online Apply Start Date | 13 April, 2023 |
Online Apply Last Date | 13 April, 2023 |
Application Form Correction Date | 18 May to 20 May 2023 |
Official Website | dlrs.bihar.gov.in |
Bihar LRC Bharti 2023 Ka Vacancy Details
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and
Land Reforms, Govt of Bihar) द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10101 पदों को भरा जाएगा।
Post Name | Total Post |
Assistant Settlement Officer | 355 |
Kanoongo | 758 |
Amin | 8,244 |
Clerk | 744 |
Bihar LRC Bharti 2023 Ke Liye Educational Qualification
बताते चलें की विशेष सर्वेक्षण अमीन एवं विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के पद पर Online Apply के लिए अभ्यार्थी के
पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना (Diploma in Civil Engineering) चाहिए। विशेष क्षण सहायक
बंदोबस्त पदाकारी के पद पर Online Apply के लिए के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी सिविल इंजीनियरिंग में
स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए एवं उसका अनुभव होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता एवं Experience की
जानकारी के लिए अभ्यार्थी आवेदन करने से पहले Official Notification जरूर चेक करें।
विशेष सर्वेक्षण लिपिक के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्नातक उर्त्तीण
(Graduate Pass From A Recognized Educational Institution) होना चाहिए।
Bihar LRC Bharti 2023 Ke Liye Application Fees
बताते चलें Bihar LRC Recruitment 2023 के लिए आवेदन हेतु General, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, BC
एवं महिला अभ्यर्थियों को ₹800 Application Fees का भुगतान करना होगा Bihar LRC Recruitment
2023 के लिए आवेदन SC-ST एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को ₹400 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर किसी भी
परिस्थिति में रिफंड नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान 13 अप्रैल से 12 मई 2023 तक किया जाता है।
Bihar LRC Bharti 2023 Ka Selection Process
बताते चलें की Bihar LRC Recruitment 2023 में अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित Online Exam के
माध्यम से किया जाएगा। Online Apply करने वाले योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा
यानि CBT में शामिल किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर Merit List तैयार की
जाएगी। Merit List में सफल विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र अंक पत्र एवं अन्य लेखों का Verification किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी Official Notification चेक करें।
Bihar LRC Bharti 2023 Ke Liye Important Dates
● Online Apply करने की प्रारंभ तिथि : 13/04/2023
● Online Apply करने की अंतिम तिथि : 12/05/2023
● Application Fees भुगतान अंतिम तिथि : 10/05/2023
● Application Fees भुगतान अंतिम तिथि : 12/05/2023
● Application Form सुधार तिथि : 18-20 मई 2023
Bihar LRC Bharti 2023 Ke Liye Required Documents
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● मोबाइल नंबर (Mobile Number)
● Email ID
Bihar LRC Bharti 2023 Ka Online Apply Process?
Bihar LRC Recruitment 2023 के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी सबसे पहले Official Notification डाउनलोड
कर ध्यान से पढ़ें एवं अपनी सुनिश्चित करेंगे। निम्न चरणों के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है
● आरोदन हेतु अभ्यार्थी सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
● नियोजन से सबंधित प्राप्त होने पर अभ्यार्थी सबसे पहले अपना Online Registration करेंगे।
● रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पश्चात Mobile & Email पर प्राप्त ID एवं Password की सहायता से लॉगिन करें।
● जब आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें एवं आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही सही करें।
● शैक्षणिक दस्तावेजों सहित अन्य जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
● जब अपना आवेदन पत्र (Online Application Form) सबमिट करें तथा आवेदन सफल होने पर जावेदन
पत्र की रसीद (Application Form Receipts) की प्रति प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
Important Links
Online Apply | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now