Thursday, June 1, 2023

AIIMS Patna Vacancy 2023: AIIMS Patna ने निकाली ग्रुप A, B and C के पदों पर नई भर्ती, तुरंत ऐसे करें अप्लाई

SHARE

Sarkari Naukri AIIMS Patna New Bharti 2023 Online Apply : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS), Patna के द्वारा बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गयी है। AIIMS,

पटना के तरफ से यह भर्ती Non- Teaching के कुल 644 पदों के लिए निकाली गयी है। यदि आप भी AIIMS, Patna में Non Teaching के पदों पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बहुत हीं सुनहरा अवसर दिया जा रहा है।

AIIMS Patna New Bharti 2023 Ka Full Details

Article NameAIIMS Patna New Bharti 2023
CategoryRecruitment
AuthorityAll India Institute of Medical Science- AIIMS
Post NameVarious Posts
Total Post644 Posts
GroupA, B & C
Apply Last Date04-06-2023
Apply ModeOnline
Official Websiteaiimspatna.edu.in

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

AIIMS Patna New Bharti 2023 Ka Vacancy Details

आपको बता दें कि AIIMS Patna New Bharti 2023 के तहत रिक्त कुल 644 पदों पर भर्ती की जायेगी। जिसके लिए भर्ती Official Notification को बीते 26 April, 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

Post NameNo. Of Vacancy
Various Posts644

AIIMS Patna New Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

बताते चलें AIIMS Patna New Bharti 2023 के लिए Online Application Form भरने के इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है। इसीलिए शैक्षणिक योग्यता

की विस्तृत जानकारी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि AIIMS पटना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी AIIMS Patna New Bharti 2023 Official Notification के माध्यम से प्राप्त करें।

AIIMS Patna New Bharti 2023 Ke Liye Age Limit

बता दें AIIMS Patna New Bharti 2023 के लिए Online Application Form भरने के इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है। वहीं सभी विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा की

गणना AIIMS पटना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी AIIMS Patna New Bharti 2023 Official Notification के अनुसार की जाएगी। इसलिए आयु सीमा की विस्तृत जानकारी Official Notification के माध्यम से ही प्राप्त करें।

यह भी पढ़े :  Ayushman Mitra Apply : फ्री में आयुष्मान मित्र बनने का सुनहरा मौका, रजिस्ट्रेशन शुरू…

AIIMS Patna New Bharti 2023 Ke Liye Important Dates

● AIIMS Patna New Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि : 06 May, 2023

● AIIMS Patna New Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 June, 2023

AIIMS Patna New Bharti 2023 Ka Selection Process

बताते चलें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि AIIMS पटना द्वारा इन पदों (AIIMS Patna New Bharti 2023) पर उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा। जो इस प्रकार से है

● Written Exam

● Skill Test (As per Post Required)

● Interview

● Documents Verification

● Medical Examination

AIIMS Patna New Bharti 2023 Ke Liye Application Fees

बताते चलें इस AIIMS Patna New Bharti 2023 के अंतर्गत Gen/ OBC Candidates के लिए ₹3,000 का आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं SC, ST and EWS Candidates कैटेगरी के लिए ₹2,400 का आवेदन शुल्क (Application

Fees) रखा गया है। आप अपने आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card or Net Banking) का उपयोग करके कर सकते हैं।

AIIMS Patna New Bharti 2023 Ke Liye Required Documents

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● पैन कार्ड (PAN Card)

● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● Email ID.

AIIMS Patna New Bharti 2023 Ke Liye Apply Process

सबसे पहले विद्यार्थियों को AIIMS Patna की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।) AIIMS Patna की वेबसाइट पर विद्यार्थियों को Recruitment के

ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां पर विद्यार्थियों को अलग अलग पदों के हिसाब से Official Notification देखने को मिल जाएंगे। इन Official Notification से विद्यार्थियों को भर्ती की संपूर्ण जानकारी हासिल कर लेनी होगी। इसके पश्चात

अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर के सभी इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थियों को इस AIIMS Patna Bharti 2023 के लिए आवेदन फॉर्म (Online Application Form) भरना होगा। मांगी गई आवश्यक सूचना दर्ज कर के सभी विद्यार्थियों को

Required Documents अपलोड करने होंगे। सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती के लिए Online Application Form सावधानी पूर्वक भरें। Online Application Form पूरी तरह से भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर देवें। भविष्य में प्रयोग के लिए Online Application Form का एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.