Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsCabinet Secretariat Vacancy 2023 : कैबिनेट सचिवालय में निकली...

Cabinet Secretariat Vacancy 2023 : कैबिनेट सचिवालय में निकली 1600 पदों पर भर्ती, 92,000 तक सैलरी, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई

SSC CHSL Vacancy 2023 Notification : अगर आप 12वीं पास हैं और Sarkari Naukri पाना चाहते हैं, तो आपके लिए भारत सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) में नौकरी पाने का शानदार अवसर है।

गौरतलब है कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभिन्न विभागों व मंत्रालयों को सहायता उपलब्ध कराता है और उनके बीच कड़ी का काम करता है. इसमें कई स्तर के पद होते हैं, जिनमें Clerk से लेकर A-Grade Officer स्तर के पद शामिल होते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि 12वीं पास करने के बाद आप मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) में Sarkari Naukri कैसे पा सकते हैं. बता दें कि इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC की

ओर से भर्ती निकाली जाती है. दरअसल कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा, SSC CHSL 2023 का आयोजन करता है. जिसके माध्यम से विभिन्न केंद्रीय विभागों,

मंत्रालयों एवं कार्यालयों में क्लर्क, सचिवालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाती है. इनमें मंत्रिमंडल सचिवालय के पद भी शामिल होते हैं। बताते चलें कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC

द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (Combined Higher Secondary Level- CHSL) 2023 का विस्तृत नोटिफिकेशन SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिसका डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

SSC CHSL Vacancy 2023 Ka Full Details

Organization NameStaff Selection Commission (SSC)
CategorySSC CHSL Vacancy 2023
Post NameVarious Posts including the DEO, LDC
Vacancies1600 (Approx)
Start Date Online form09 May, 2023
Last Date Online form08 June, 2023
Mode of ApplyOnline
Official Websitessc.nic.in

SSC CHSL Vacancy 2023 Ka Vacancy Details

वेबसाइट पर जारी SSC CHSL Vacancy 2023 Official Notification के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC द्वारा इस SSC CHSL Vacancy 2023 भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1600 पदों को भरा जाएगा।

Name Of The PostsNo. Of Vacancy
Lower Division Clerk (LDC) / Junior Secretariat Assistant (JSA)

Data Entry Operator (DEO)

Data Entry Operator, Grade ‘A’
1600 Posts

SSC CHSL Vacancy 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

आपको बता दें कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा यानि इंटर पास होना चाहिए।

SSC CHSL Vacancy 2023 Ke Liye Age Limit

आपको बता दें SSC CHSL Bharti 2023 के लिए Minimum आयु 18 वर्ष और Maximum आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 January, 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा

OBC, EWS, SC, ST और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट (Relaxation In Upper Age Limit As Per Government Rules) दी गई है।

SSC CHSL Vacancy 2023 Ka Important Dates

Dates for submission of online applications09 May, 2023 to 08 June, 2023
Last Date For Receipt Of Online Applications08 June, 2023
Last Date For Making Online Fee Payment10 June, 2023
Last Date For Generation Of Offline Challan11 June, 2023
Last Date For Payment Through Challan12 June, 2023
Online Correction Application Form Dates14 June, 2023 to 15 June, 2023
SSC CHSL Tier- 1 (CBT Exam)August, 2023
SSC CHSL Tier- 2 (CBT Exam)Notify Soon

SSC CHSL Vacancy 2023 Ka Selection Process

आपको बताते चलें की कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC की ओर से सएससी सीएचएसएल भर्ती के तहत 2 चरण की परीक्षा (SSC CHSL 2023 Exam 2023 Pattern) का आयोजन किया जाता है.

इसमें टियर 1 एवं टियर 2 परीक्षा शामिल होती है. दोनों परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होती है. टियर 1 परीक्षा 200 अंकों की होती है. वहीं टियर 2 परीक्षा 2 सेक्शन में होती है। (SSC CHSL Vacancy 2023 Online Apply)

SSC CHSL Vacancy 2023 Ki Salary

इन पदों के लिए सैलरी की बात करें तो लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) और जूनियर सचिवालय सहायक पदों पर नौकरी मिलने के Level- 2 के तहत 19,900-63,200 रुपये की सैलरी (SSC CHSL 2023 Salary) दी जाएगी. वहीं डेटा एंट्री

ऑपरेटर के लिए 29,200-92,300 रुपए एवं ए ग्रेड डेटा एंट्री ऑपरेटर (A Grade Data Entry Operator) के लिए 25,500-81,100 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। (SSC CHSL Vacancy 2023 Online Apply).

SSC CHSL Vacancy 2023 Ke Liye Application Fees

आपको बता दें कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC की SSC CHSL Vacancy 2023 में सामान्य, OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क (Online Application Fees) 100 रुपए रखा गया है। जबकि SC, ST, PWD और सभी महिलाओं

के लिए आवेदन निशुल्क (Application Fees Free) रखा गया है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (Online) माध्यम से कर सकते हैं।

SSC CHSL Vacancy 2023 Ka Apply Process

सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है।) इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।

फिर आपको SSC CHSL Vacancy 2023 पर क्लिक करना है। इसके बाद SSC CHSL Recruitment 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है। फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online) पर

क्लिक करना है। इसके बाद अभ्यर्थी को Application Form में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।फिर अपने आवश्यक Documents, Photo एवं Signature अपलोड करने हैं। Online Application Form पूरा भरने

के बाद इसे फाइनल सबमिट (Final Submit) कर देना है। अंत में आपको Online Application Form का एक प्रिंट आउट (Print Out) निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsCabinet Secretariat Vacancy 2023 : कैबिनेट सचिवालय में निकली 1600 पदों पर...

Cabinet Secretariat Vacancy 2023 : कैबिनेट सचिवालय में निकली 1600 पदों पर भर्ती, 92,000 तक सैलरी, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई

SSC CHSL Vacancy 2023 Notification : अगर आप 12वीं पास हैं और Sarkari Naukri पाना चाहते हैं, तो आपके लिए भारत सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) में नौकरी पाने का शानदार अवसर है।

गौरतलब है कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभिन्न विभागों व मंत्रालयों को सहायता उपलब्ध कराता है और उनके बीच कड़ी का काम करता है. इसमें कई स्तर के पद होते हैं, जिनमें Clerk से लेकर A-Grade Officer स्तर के पद शामिल होते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि 12वीं पास करने के बाद आप मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) में Sarkari Naukri कैसे पा सकते हैं. बता दें कि इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC की

ओर से भर्ती निकाली जाती है. दरअसल कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा, SSC CHSL 2023 का आयोजन करता है. जिसके माध्यम से विभिन्न केंद्रीय विभागों,

मंत्रालयों एवं कार्यालयों में क्लर्क, सचिवालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाती है. इनमें मंत्रिमंडल सचिवालय के पद भी शामिल होते हैं। बताते चलें कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC

द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (Combined Higher Secondary Level- CHSL) 2023 का विस्तृत नोटिफिकेशन SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिसका डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

SSC CHSL Vacancy 2023 Ka Full Details

Organization NameStaff Selection Commission (SSC)
CategorySSC CHSL Vacancy 2023
Post NameVarious Posts including the DEO, LDC
Vacancies1600 (Approx)
Start Date Online form09 May, 2023
Last Date Online form08 June, 2023
Mode of ApplyOnline
Official Websitessc.nic.in

SSC CHSL Vacancy 2023 Ka Vacancy Details

वेबसाइट पर जारी SSC CHSL Vacancy 2023 Official Notification के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC द्वारा इस SSC CHSL Vacancy 2023 भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1600 पदों को भरा जाएगा।

Name Of The PostsNo. Of Vacancy
Lower Division Clerk (LDC) / Junior Secretariat Assistant (JSA)

Data Entry Operator (DEO)

Data Entry Operator, Grade ‘A’
1600 Posts

SSC CHSL Vacancy 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

आपको बता दें कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा यानि इंटर पास होना चाहिए।

SSC CHSL Vacancy 2023 Ke Liye Age Limit

आपको बता दें SSC CHSL Bharti 2023 के लिए Minimum आयु 18 वर्ष और Maximum आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 January, 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा

OBC, EWS, SC, ST और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट (Relaxation In Upper Age Limit As Per Government Rules) दी गई है।

SSC CHSL Vacancy 2023 Ka Important Dates

Dates for submission of online applications09 May, 2023 to 08 June, 2023
Last Date For Receipt Of Online Applications08 June, 2023
Last Date For Making Online Fee Payment10 June, 2023
Last Date For Generation Of Offline Challan11 June, 2023
Last Date For Payment Through Challan12 June, 2023
Online Correction Application Form Dates14 June, 2023 to 15 June, 2023
SSC CHSL Tier- 1 (CBT Exam)August, 2023
SSC CHSL Tier- 2 (CBT Exam)Notify Soon

SSC CHSL Vacancy 2023 Ka Selection Process

आपको बताते चलें की कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC की ओर से सएससी सीएचएसएल भर्ती के तहत 2 चरण की परीक्षा (SSC CHSL 2023 Exam 2023 Pattern) का आयोजन किया जाता है.

इसमें टियर 1 एवं टियर 2 परीक्षा शामिल होती है. दोनों परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होती है. टियर 1 परीक्षा 200 अंकों की होती है. वहीं टियर 2 परीक्षा 2 सेक्शन में होती है। (SSC CHSL Vacancy 2023 Online Apply)

SSC CHSL Vacancy 2023 Ki Salary

इन पदों के लिए सैलरी की बात करें तो लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) और जूनियर सचिवालय सहायक पदों पर नौकरी मिलने के Level- 2 के तहत 19,900-63,200 रुपये की सैलरी (SSC CHSL 2023 Salary) दी जाएगी. वहीं डेटा एंट्री

ऑपरेटर के लिए 29,200-92,300 रुपए एवं ए ग्रेड डेटा एंट्री ऑपरेटर (A Grade Data Entry Operator) के लिए 25,500-81,100 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। (SSC CHSL Vacancy 2023 Online Apply).

SSC CHSL Vacancy 2023 Ke Liye Application Fees

आपको बता दें कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC की SSC CHSL Vacancy 2023 में सामान्य, OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क (Online Application Fees) 100 रुपए रखा गया है। जबकि SC, ST, PWD और सभी महिलाओं

के लिए आवेदन निशुल्क (Application Fees Free) रखा गया है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (Online) माध्यम से कर सकते हैं।

SSC CHSL Vacancy 2023 Ka Apply Process

सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है।) इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।

फिर आपको SSC CHSL Vacancy 2023 पर क्लिक करना है। इसके बाद SSC CHSL Recruitment 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है। फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online) पर

क्लिक करना है। इसके बाद अभ्यर्थी को Application Form में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।फिर अपने आवश्यक Documents, Photo एवं Signature अपलोड करने हैं। Online Application Form पूरा भरने

के बाद इसे फाइनल सबमिट (Final Submit) कर देना है। अंत में आपको Online Application Form का एक प्रिंट आउट (Print Out) निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -