Modi Sarkar Pension Scheme 2023 : अगर आप भी हर महीने कमाई (Money Earning) करने का कोई ऑप्शन देख रहे हैं तो यह आपके फायदे की खबर है. आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम (Government Scheme) के बारे
में बताएंगे, जिसमें निवेशक (Investors) को हर महीने ₹21,000 मिलेंगे. यानी आपको बिना Naukari किए और बिना Business किए हर महीने ₹21,000 मिल जाएंगे. इस Government Scheme का नाम नेशनल पेंशन सिस्टम हैं।
NPS Scheme Kaya Hai?
आपको बता दें राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानि National Pension System- NPS एक सरकारी पेंशन योजना है, जिसमें Equity and Debt Instruments दोनों में शामिल है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानि NPS को केंद्र सरकार (Central
Government) की तरफ से गारंटी मिलती है। Retirement के बाद ज्यादा Monthly Pension पाने के लिए आपको NPS योजना में निवेश (Investment) करना चाहिए।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
NPS Scheme Ke Liye Investment Rules
अगर आप 20 साल की उम्र में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानि National Pension System- NPS में पैसे जमा करना शुरू करते हैं और हर महीने ₹1000 जमा करते हैं तो Retirement की उम्र तक आपका Total Contribution 5.4 लाख हो
जाएगा। इसके अलावा आपको केंद्र सरकार की इस National Pension System- NPS में सालाना 10 फीसदी का रिटर्न मिलेगा, जिसकी वजह से आपका ये निवेश यानि Investment बढ़कर 1.05 करोड़ हो जाएगा।
NPS Scheme Pension Amount
अब अगर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानि National Pension System- NPS ग्राहक 40% कॉर्पस को एन्युटी में बदलवा लेता है तो इसकी कीमत 42.28 लाख होगी. वहीं, 10 फीसदी की सालाना दर से Monthly Pension 21,140 रुपये हो सकती
है। बताते चलें इतना ही नहीं राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानि National Pension System- NPS Subscriber को करीब 63.41 लाख रुपये की एकमुश्त राशि (Lump Sum) मिलेगी।
Income Tax Se Discount Kitana?
आपको बता दें National Pension System- NPS सार्वजनिक भविष्य निधि (Public Provident Fund- PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह ही Government Schemes है। इसमें कोई भी
इन्वेस्टर Maturity अमाउंट का सही इस्तेमाल कर अपनी Monthly Pension राशि को ज्यादा बढ़ा भी सकता है. National Pension System- NPS के जरिए आप सालाना 2 लाख रुपये तक का Tax बचा सकते हैं. Income Tax के
सेक्शन 80C के तहत आप अधिकतम (Maximum) 1.5 लाख रुपये तक Tax बचा सकते हैं। अगर आप NPS में निवेश करते हैं तो आपको 50,000 रुपये तक का Extra TAX छूट मिलेगा।
NPS Scheme Investment Options
बताते चलें राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानि National Pension System- NPS में निवेश के तीन विकल्प मिलते हैं, जिसमें निवेशक(Investors) को ये चुनना होता है कि उसका पैसा कहां निवेश किया जाएगा. Equity, Corporate Debt and
Government Bonds. इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर(Exposure) होने पर इसमें Return भी ज्यादा मिलता है। ध्यान रहे कि कोई भी निवेश आप अपने निवेश सलाहकार(Investment Advisor) से बातचीत करके ही करें।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |