Thursday, March 28, 2024
HomeMuzaffarpurMuzaffarpur Election Result 2020 LIVE Updates: मुजफ्फरपुर से जीते विजेंद्र चौधरी, जानिए...

Muzaffarpur Election Result 2020 LIVE Updates: मुजफ्फरपुर से जीते विजेंद्र चौधरी, जानिए जिलें के अन्य सीटों का क्या है ताजा रूझान

Muzaffarpur Election Result 2020 LIVE Updates: मुजफ्फरपुर 11 विधानसभा सीटों के 213 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला हैं. सभी सीटों के लिए काउंटिंग हो रहा है.

नीतीश कुमार के मंत्री सुरेश शर्मा लगतार पीछे चल रहे हैं. वहीं कांटी सीट से निर्दलीय अजीत कुमार अपना बढ़त बनाए हुए हैं.

Muzaffarpur जिले के 11 सीटों का Live Latest Result देखने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ… पेज को रिफ्रेश करते रहे सभी लेटेस्ट अपडेट यही डाला जा रहा हैं

Muzaffarpur की ख़बरों को जानने के लिए जुड़े हमारे साथ, Near News Facebook Page – Click Here

05:41PM कुढ़नी में 500 वोट से जीते केदार प्रसाद, राजद ने जतायी आपत्ति

कुढ़नी विधानसभा सीट पर BJP के केदार प्रसाद जीत गये हैं. उन्होंने पांच 500 वोट से जीत दर्ज किया है.

उनकी इस जीत पर राजद ने आपत्ति दर्ज कराई है और रिकाउंटिंग की मांग किये है.

यहां से महागठबंधन की ओर से RJD के अनिल कुमार सहनी चुनावी मैदान में थे.

03:40PM बरूराज से जीते बीजेपी के अरूण कुमार सिंह

बरुराज विधानसभा सीट से BJP के प्रत्यााशी डॉ अरुण कुमार सिंह ने जीत दर्ज किया है.

अरूण कुमार सिंह ने 41000 वोट से जीत दर्ज की है. जबकि महागठबंधन के तरफ से राजद प्रत्याशी नंद कुमार राय को हार का सामना करना पड़ा हैं.

हालांकि अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है.

05:03PM मुजफ्फरपुर से जीते विजेंद्र चौधरी

मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से नीतिश सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा को 5,000 वोट से हार का सामना करना पड़ा है.

उन्हें कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी ने हराया. विजेंद्र चौधरी को 81,000 वोट मिला हैं जबकि सुरेश शर्मा को 75000 वोट मिला.

02:55PM सकरा से जदयू उम्मीदवार अशोक चौधरी जीते

सकरा विधानसभा सीट से JDU के उम्मीदवार अशोक चौधरी जीत चुके हैं, हालांकि अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है.

यहां से महागठबंधन के तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी उमेश राम मैदान में थे.

जबकि बसपा के तरफ गीता कुमारी और लोजपा के तरफ से संजय पासवान भी चुनाव लड़ रहे थे.

01:34PM बरूराज विधानसभा सीट में बीजेपी आगे

बरुराज विधानसभा सीट से BJP के प्रत्यााशी डॉ अरुण कुमार सिंह आगे चल रहे हैं.

जबकि महागठबंधन के तरफ से राजद प्रत्याशी नंद कुमार राय दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

12:42PM सकरा से जदयू प्रत्याशी 4000 वोट से आगे

सकरा विधानसभा सीट पर JDU के अशोक चौधरी 4000 वोट से आगे चल रहे हैं.

महागठबंधन के तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी उमेश राम पीछे चल रहे हैं. बसपा के गीता कुमारी और लोजपा के संजय पासवान भी पीछे चल रहे हैं.

बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले का यह विधानसभा सीट आरक्षित कोटा के अंतर्गत आता है.

12:31PM कुढ़नी विधानसभा से आगे चल रहे राजद प्रत्याशी अनिल कुमार सहनी

कुढ़नी विधानसभा सीट पर BJP के केदार प्रसाद अब पीछे हो गये हैं.

हालांकि पहले वो बढ़त में थे.

फिलहाल महागठबंधन की ओर से RJD के अनिल कुमार सहनी 1800 वोट से आगे चल रहे हैं .

12:40AM बोचहा से वीआईपी आगे

बोचहा विधानसभा सीट से विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी मुसाफिर पासवान 5100 वोट से आगे हैं. जबकि राजद के मनई राम पीछे चल रहे है.

11:41AM मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट में विजेंदर चौधरी की बढ़त जारी

Muzaffarpur विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विजेंदर चौधरी 7000 वोट से आगे चल रहे हैं.

यहां पर मतगणना केंद्र के आसपास भीड़ बढ़ता जा रहा हैं.

11:43AM पारू से अशोक सिंह 22000 वोट से आगे

पारू विधानसभा सीट से BJP के उम्मीदवार अशोक सिंह 22000 वोट से आगे चल रहे हैं.

वहीं महागठबंधन की ओर से Congress के अनुनय कुमार सिंह पीछे हैं.

11:17AM गायघाट में पीछे चल रहीं हैं कोमल सिंह

लोजपा की कोमल सिंह गायघाट सीट से पीछे चल रही है. यहां से जदयू उम्मीदवार आगे है.

कोमल के पिता जदयू के विधानपरिषद के सदस्य हैं, हालांकि उन्हें पार्टी ने सस्पेंड कर दिया था.

10:30AM मीनापुर से राजद के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव आगे

मीनापुर से राजद प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव 3134 वोटों से आगे चल रहे हैं.

वहीं जदयू उम्मीदवार यहां पर पीछे हैं.

11:29AM कांटी से अजित कुमार आगे

कांटी विधानसभा सीट में पहले राउंड की गिनती खत्म. यहां पर निर्दलीय उम्मीदवार अजित कुमार 3200 वोट से आगे हैं,

राजद के मोहम्मद इसराइल पीछे चल रहे हैं. तीसरे नंबर पर JDU है.

10:10AM गायघाट में जदयू की बढ़त जारी

गायघाट विधानसभा सीट से JDU के उम्मीदवार महेश्वर यादव लगातार अपनी बढ़त बना रखे हैं.

फिलहाल महेश्वर प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं. वहीं RJD के प्रत्याशी निरंजन राय पीछे चल रहे हैं.

10:00AM साहेबगंज से राजद उम्मीदवार हुए आगे

साहेबगंज विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार राम विचार राय 300 वोट से आगे हैं.

09:35AM Muzaffarpur से 7 विधानसभा में NDA आगे

Muzaffarpur जिले में बिहार विधान सभा की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गया हैं. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था हैं.

सुबह 7 बजे से पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग हुई, इसके बाद EVM मशीने खोली गई.

पहले राउंड की गिनती के बाद NDA औराई, बोचहा, बरुराज, सकरा, कुढ़नी, पारू, साहेबगंज में आगे चल रही है,

वहीं कांटी, मीनापुर गायघाट, मुज़फ़्फ़रपुर से महागठबंधन बढ़त बनाये हुए है. मतगणना शुरू होने से पूर्व जिलाधिकारी ने पूरे मतगणना केंद्र का जायजा लिया.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.