Wednesday, June 7, 2023

Bank of India Loan 2023 : अब घर बैठे बैंक ऑफ इंडिया से मिलेगा 20 लाख तक का पर्सनल लोन, यहाँ से करें आवेदन…

SHARE

Bank of India Personal Loan Apply : भारत का कोई भी नागरिक जो पैसों की कमी की वजह से अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा हैं तो ऐसे नागरिक Bank Of India- BOI से पर्सनल लोन लेकर Bank Of India- BOI से जुड़ सकते

हैं। बताते चलें Bank Of India- BOI आपको आकर्षक ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है. Bank of India Personal Loan प्राप्त करके आपने व्यक्तिगत यानि Personal खर्चो और जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Bank of India Personal Loan Ka Details

Article NameBank of India Personal Loan
Bank NameBank of India- BOI
Loan TypePersonal Loan
Interest Rate9.75%
Apply ModeOnline
Official Websitebankofindia.co.in

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Bank of India Personal Loan Kaya Hai?

आपको बता दें Bank Of India- BOI आपको 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन (Bank of India Personal Loan) की सुविधा प्रदान करता है. पर्सनल लोन लेकर आप अपने व्यक्तिगत खर्चों जैसे Medical Emergency, घर की मरम्मत,

Traveling, शादी विवाह के खर्चो जैसी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. आप अपनी इच्छा अनुसार Bank of India Personal Loan की राशि को कहीं भी उपयोग में ले सकते हैं. यह बैंक आपको Cibil Score के आधार पर पर्सनल लोन

प्रदान करता है. इसलिए पर्सनल लोन लेने से पहले अपने Credit Score पर ध्यान दें. Bank Of India- BOI के पर्सनल लोन को BOI Star Personal Loan से भी जाना जाता है। आप अपनी इमरजेंसी के लिए Bank of India Personal

Loan ले सकते हैं. किसी भी बैंक से पर्सनल लोन (Bank of India Personal Loan) लेने से पहले आपको उस बैंक की ईएमआई की जानकारी होना आवश्यक है. आप बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन Equated Monthly Installment, यानि

EMI कैलकुलेटर की मदद से अपने Bank of India Personal Loan की ईएमआई की गणना कर सकते हैं. इससे आपको लोन के भुगतान के समय (Loan Payment Time) की किस्त की जानकारी मिल जाएगी।

Bank of India Personal Loan Ka Interest Rate

आपको बताते चलें की पर्सनल लोन (Bank of India Personal Loan) के लिए आवेदन करने के लिए आपको लोन के इंटरेस्ट रेट की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. इससे आपको Bank of India Personal Loan के भुगतान के समय किसी

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा खेल, दोहरा दिया 2019 की ही परीक्षा का प्रश्न पत्र, जानिए रिजल्ट पर क्या पड़ेगा असर

प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दर (Bank of India Personal Loan Interest Rate) 9.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

Bank of India Personal Loan Ke Types

● स्टार पर्सनल लोन

● स्टार पेंशनर

● स्टार सुविधा एक्सप्रेस पर्सनल लोन

● स्टार मित्र पर्सनल लोन

● स्टार पर्सनल लोन – डॉक्टर प्लस

Bank of India Personal Loan Ke Benefits & Features

बताते चलें आप अपने व्यक्तिगत खर्चे (Personal Expenses) जैसे किसी वस्तु को खरीदने, शादी-ब्याह के खर्चे, Medical Emergency, घर की मरम्मत, छुट्टियों के लिए, घूमने आदि के लिए Bank of India से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. यदि

आप Bank of India के मौजूदा कस्टमर है और आपका अकाउंट Salary Account है तो बहुत कम समय और बहुत कम Documents के साथ आपका लोन अप्रूवल हो जाता है. आप हेल्पलाइन नंबर 8010968305 पर पर्सनल लोन के लिए

Missed Call दे सकते हैं. Bank of India की नजदीकी शाखा में संपर्क करके आप पर्सनल लोन के लिए Online Apply कर सकते हैं। वेतन भोगी व्यक्ति और स्व-रोजगार व्यक्ति Bank of India Personal Loan के लिए बैंक ऑफ इंडिया में

आवेदन कर सकता है। पर्सनल लोन (Bank of India Personal Loan) के लिए आपको ऋण राशि का 2% प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है. यदि आपको पैसों की जरूरत है और इस स्थिति में आपकी कोई भी मदद नहीं कर रहा है तो इस समस्या

के समाधान के लिए आप बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन (Bank of India Personal Loan) प्राप्त कर सकते हैं. बैंक ऑफ इंडिया में पर्सनल लोन की ब्याज दर (Personal Loan Interest Rate) समय-समय पर बदलती रहती है।

Bank of India Personal Loan Ke Liye Eligibility Criteria

आपको बताते चलें की Bank of India- BOI के नियमित पेंशनभोगी पर्सनल लोन के लिए Online Apply कर सकते हैं।पर्सनल लोन (Bank of India Personal Loan) के लिए आवेदक वेतन भोगी या स्व-रोजगार व्यक्ति होना चाहिए. Group

यह भी पढ़े :  Bihar New Vacancy 2023 : बिहार में इन पदों पर बिना परीक्षा निकली बंपर बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू...

of Permanent / Confirmed / Permanent Employees Personal Loan के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 70 वर्ष तक है। गैर व्यक्ति ट्रस्ट योजना के तहत पर्सनल लोन के पात्र नहीं है।

Bank of India Personal Loan Ke Liye Requierd Documents

आपको बताते चलें की पहचान प्रमाण के लिए Aadhar Card, PAN Card, Passport, Driving License, Voter ID या अन्य में से कोई एक। पते प्रमाण के लिए Driving License, Aadhar Card, Latest Electricity Bill या अन्य किसी

में से एक आय का प्रमाण – वेतन भोगी व्यक्ति (Proof of Income – Salaried Individual) के लिए नवीनतम 6 महीने की वेतन पर्ची और स्व-रोजगार व्यक्ति के लिए 1 साल का Income Tax Return- ITR /फॉर्म 16 सेल्फ एंप्लॉयड के लिए

व्यवसाय में हुए लाभ और हानि (Profit and Loss in Business for Self Employed) का प्रमाण और पिछले 3 साल का आइटीआर। (Bank of India Personal Loan Online Apply).

Bank of India Personal Loan Ke Liye Online Apply Process?

बताते चलें Bank of India Personal Loan लेने के लिए आपको Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।). होम पेज पर आपको Personal Loan के

ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा. अगले पेज पर आपकी स्क्रीन पर Apply Now का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें. अब आपके सामने बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए Online Application Form खुल जाएगा. आवेदन फॉर्म में सभी

जानकारी सही-सही दर्ज करके आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप के Document Verify किए जाएंगे और Bank of India Personal Loan की प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा. यदि आप बैंक ऑफ़ इंडिया

पर्सनल लोन की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपका Bank of India Personal Loan अप्रूवल कर दिया जाएगा. लोन अप्रूवल होते ही आपके अकाउंट में Bank of India Personal Loan की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Bank of India Personal Loan Ka Status Kaise Check Kare?

आपको बता दें सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.(Bank of India Personal Loan Ka Status चेक करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।) आपको Track Status के ऑप्शन पर क्लिक

करना होगा. इसके बाद आपको दो बॉक्स में Reference No और Captch Code दर्ज करके Check Now पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Online Loan Status की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।

Online ApplyClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY