Career After 12th Pass : क्या आप भी बात से परेशान है कि, 12Th Ke Baad Kya Kare? तो हमारा यह पोस्ट आपकी इस परेशानी को कम करने मे काफी हद तक लाभदायक सिद्ध (Proven Profitable) हो सकता है क्योंकि हम,
आपको इस पोस्ट में विस्तार से Career After 12th Pass के बारे मे बतायेंगे। आपको बता दें कि, Career After 12th Pass के तहत हम, आपको 12वीं कक्षा के बाद करियर बनाने के Best Career Options के बारे मे बतायेंगे जिनमें करियर
बना कर ना केवल आप अपना फ्यूचर सेट (Not Only Do You Set Your Future By Making a Career) कर पायेगे बल्कि अपने लाइफ को भी सेट (Life Set) कर पायेगें।
(01). Engineering
बताते चलें Science Stream से 12वीं पास करने वाले सभी Students जो कि 12वीं के बाद अपने Career लेकर परेशान है उन्हें हम बताना चाहते है कि, आप Engineering के सेक्टर मे अपना अच्छा- खासा Best Career बना सकते है,
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
12वीं के बाद इंजीनियरिंग के सेक्टर मे करियर (Career In Engineering Sector After 12th Pass) बनाने के लिए JEE, JEE Mains, JEE Advance और अन्य कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा मे हिस्सा लेकर इंजीनियरिंग संस्थाओं
में दाखिला ले सकते है औऱ इस प्रकार 12वीं के बाद आप आसानी से इंजीनियरिंग के सेक्टर मे अपना करियर औऱ लाइफ (My Career And Life In Engineering Sector) दोनों बना सकते है।
(02). Medical
बताते चलें Science Stream से 12वीं पास करने वाले सभी विद्यार्थी Medical के क्षेत्र में जो कि एक Noble Profession और Career बनाने के लिए आदर्श क्षेत्र माना जाता है को आप अपना Career बनाने के लिए चुन सकते है,
12वीं के बाद आपको मेडिकल सेक्टर में करियर (Career In Medical Sector After 12th) बनाने के लिए NEET नामक राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा (National Competitive Exam) को पास करना होता है जिसमे प्राप्त अंको के आधार
पर आपको मेडिकल के अलग- अलग कोर्सो मे दाखिला मिलता है और अन्त में, इस प्रकार 12वीं के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर (Career In The Medical Field) बनाकर ग्रो कर सकते है।
(03). Psychology
बताते चलें Arts, Commerce and Science स्ट्रीम के हमारे सभी 12वीं पास विद्यार्थी जो कि, अपने- अपने Career को लेकर परेशान है उन्हें हम, बताना चाहते है कि, आप आसानी से 12वीं के बाद मनोविज्ञान यानि Psychology के क्षेत्र में
अपना करियर बना सकते है, आपको बता दें कि, 12वीं के बाद मनोविज्ञान यानि Psychology का कोर्स करने के बाद आप आसानी से कई सेक्टर्स जैसे कि – Public Sector, Private Health Care Sector, Sports, Social Work,
Therapy and Counselling Sectors मे अपना करियर बना सकते है और अन्त में, इसीलिए आप कई विश्वविद्यालयों व कॉलेज मे मनोविज्ञान यानि Psychology के कोर्स में दाखिला (Admission) ले सकते है।
(04). Marine Science
बताते चलें गहरे विज्ञान में रुचि (Interest In Deep Science) रखने वाले हमारे सभी Science Lover विद्यार्थी जो कि 12वीं के बाद अपने Career को लेकर परेशान है, वे सभी विद्यार्थी 12वी कक्षा के बाद Marine Science के क्षेत्र में अपना
करियर बना सकते है, 12वीं कक्षा के बाद Marine Science का कोर्स करने पर आपको अनेको सेक्टर्स मे नौकरी करने का सुनहरा अवसर (Golden Job Opportunity) प्राप्त होता है, जैसे कि – Marine Educator, Science Writer, Film
Maker, Eco Tourism Guide and Park Ranger की नौकरी प्राप्त करके आप इस सेक्टर मे अपना करियर (By Getting A Job, You Can Start Your Career In This Sector) बना सकते है।
(05). Aviation
बताते चलें वे सभी 12th Pass विद्यार्थी जिन्हें ऊंचाई पसंद है और आकाश की गहराई को नापने का जज्बा (Spirit To Measure The Depth Of The Sky) रखते है वे सभी 12वीं पास विद्यार्थी आसानी से Aviation के क्षेत्र में अपना
Career बना सकते है और साथ ही साथ आपको बता दें कि, Aviation में करियर बनाने पर आपको अच्छी – खासी मोटी सैलरी और अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त होता है जिससे सही मायनो मे आपकी Life Set हो जाती है।
(06). Microbiology
आपको बताते चलें Science से 12वीं पास करने वाले सभी विद्यार्थी जो कि 12वीं के बाद माइक्रोबायोलॉजी के सेक्टर मे करियर (Career In Microbiology After 12th) बना सकते है, माइक्रोबायोलॉजी के सेक्टर मे करियर बनाने के लिए
आप कई प्रकार के कोर्स, प्रोग्राम्स और डिप्लोमा कर सकते है और आसानी से माइक्रोबायोलॉजी मे अपना करियर (Career In Microbiology After 12th) बना सकते है।
(07). Bio- Technology
आपको बता दें विज्ञान विषय (Science Subject) से 12वीं पास करने वाले सभी विद्यार्थी अपने आप में Unique Course कहे जाने वाले Bio-Technology के सेक्टर मे अपना करियर बना सकते है, आपको बता दें कि, Bio –
Technology के तहत आपको बायोलॉजी व इंजीनियरिंग (Biology & Engineering) को एक साथ मिलाकर कार्य करके सजीव उत्पादों पर काम करना होता है और बेहतर रिजल्ट्स (Better Results) प्राप्त करने होते हैं।
(08). Astro- Physics
बता दें Science Stream से 12वीें कक्षा पास करने के बाद आप सभी विद्यार्थी व युवा आसानी से Astro- Physics के क्षेत्र में अपना करियर (Own Career) बना सकते है औऱ Astro- Physics के क्षेत्र मे करियर बनाना बेहद आसान माना
जाता है क्योंकि इसके लिए आपको सभी Colleges व Universities मे कोर्सेज उपलब्ध होते है जिससे आप आसानी से इन कोर्सेज मे दाखिला लेकर Astro- Physics के क्षेत्र मे अपना करियर बना सकते है।
(09). Forensic Science
अन्त में आपको बताना चाहते है कि, Science Stream से 12वीं पास करने वाले सभी विद्यार्थी आसानी से अपराध विज्ञान यानि Forensic Science के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है, इसके बाद आप कई Universities व Colleges से
कोर्स कर सकते है और इसके बाद आप अपराध विज्ञान यानि Forensic Science से संबधित संस्था से जुड़कर असानी से प्रतिमाह ₹ 50,000 से लेकर ₹1 लाख तक की कमाई (Earn Money) कर सकते है आदि।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now