Top 12 Unique Business Ideas : आज के समय (Today’s Time) बिज़नेस करने की प्रजा चल गयी है हर कोई अपना Business करने के बारे में सोचता है और सोच भी सही है क्योकि Naukri से अच्छा है की अपना कोई काम शुरू
किया जय ऐसे में हम आपको बताये यहाँ कुछ ऐसे बिज़नेस (Top 12 Unique Business Ideas) के बारे में जो हर Time Dimand में रहते है जो साल के 12 महीने चलते है आपको Profit भी अच्छा कमा कर देंगे अगर आप इन बिज़नेस को शुरू
करते है तो आप पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकते है आइये जानते है 12 महीने चलने वाला बिजनेस Top 12 Unique Business Ideas in Hindi के बारे में सभी जानकारियों के साथ। हमेशा चलने वाला बिजनेस (Sustainable
Business) आपको प्रॉफिट शुरू से ही लेकर देते है ऐसे में आपको रोज चलने वाला बिजनेस पर ज्यादा मेहनत (Hard Work On Business) भी करनी पड़ सकती है बिज़नेस कोई भी हो मेहनत तो सभी में करनी पड़ती है 12 Unique Business Ideas In Hindi में जानते है आइये
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
(01). Data Entry Business
आपको बता दें डाटा एंट्री बिज़नेस (Data Entry Business) की शुरुवात करने से पहले इन बिज़नेस की जानकारी ले लेते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे ये एक Computer & Internet से जुड़ा हुआ कार्य है जिससे आप घर से भी कर
सकते है और इस बिज़नेस (Data Entry Business) से पैसे भी अच्छे बनाये जा सकते है। Data Entry का मतलब है की जब कोई व्यक्ति किसी भी बिज़नेस के काम को Computer पर करता है उसे डाटा एंट्री कहते है किसी Documents के
Data को डिजिटलिकृत करना Data Entry कहलाता है जैसा की आप देख सकते है की अब डिजिटल युग चला हुआ है इसलिए सभी कार्य कंप्यूटर पर इंटरनेट (Internet On All Work Computers) की मदद से किये जाते है।
(02). Mobile Shop Business
Mobile Shop में बारे में वैसे तो बताने की जरूरत नहीं है सभी जानते है की Mobile Shop पर क्या होता है ज्यादा जानकारी के लिए आपको बता दे Mobile वो होता है जिससे हम आज के समय में अपने सारे काम मोबाइल से कन्ट्रोल कर
सकते है और ये मोबाइल हमे Mobile Shop पर मिलते है इनके मूल्य भी अलग अलग होते है इन सब में अलग अलग विशेषताएं (Features) होने के कारण इन मूल्य अलग अलग होते है। Mobile Shop पर या तो आप केवल नए मोबाइल
बेचने का बिज़नेस (New Mobile Selling Business) कर सकते है या इसके इलावा आप इस बिज़नेस में पुराने फ़ोन लेकर बेचना (Old Mobile Selling Business) और मोबाइल को रिपेयर करना और मोबाइल से जुडी सभी Mobile
Accessories का काम भी जोड़ सकते है जैसे Charger, Earphone, Back Cover, Tempered Glass, Data Cable आदि इनके अलावा आप मोबाइल की दुकान में सिम बेच सकते हैं, रिचार्ज, बिजली बिल आदि की सेवाएं दे सकते हैं।
(03). Stationary Business
बताते चलें स्टेशनरी का बिज़नेस शिक्षा से जुड़ा हुआ बिज़नेस (Stationery Business Education Business) है जहा लिखाई पढाई का काम होता है वहा Stationery की जरूरत होती है जैसा की सभी जानते है की स्टेशनरी हमारे जीवन का
अहम् हिस्सा (Stationery Is An Important Part Of Our Life) है और आज के आधुनिक युग में स्टेशनरी का प्रयोग हर कोई करता है हर व्यक्ति को दिन में कई बार स्टेशनरी के सामान (Stationary Materials) की जरूरत होती है इसलिए
सभी को अपने पास हर समय पेन रखना पड़ता है इसके इलावा पेन घर से स्कूल और स्कूल से दफ्तर तक हर जगह स्टेशनरी की आवश्यकता होती है आज भारत में बहुत सी कंपनिया स्टेशनरी का निर्माण करती है लेकिन मार्किट में स्टेशनरी की डिमांड (Stationery Demand In The Market) फिर भी बानी रहती है जो कभी खत्म नहीं होने वाली है।
(04). Tiffin Service Business
बताते चलें बहुत सारे लोग दूसरे शहर में जाके पढाई यानि Study करते है दूसरे शहर में जाके काम करते है बहुत सारे कपल काम करते है उनके पास खाना बनाने का टाइम (Cooking Time) नहीं है ऐसे में आप Tiffin Service Business शुरू
कर सकते है अधिकतर Hotels पर खाना अस्वस्थ प्रकार का मिल रहा है, मतलब होटलों का खाना बासी, मसालेदार, चटपटे, तेलयुक्त Tiffin Service Business Model Hindi होता है। इस प्रकार के खाने से आज स्वास्थ्य संबंधित अनेको
बीमारियां फेल रही है, इसलिए लोग टिफिन सर्विस की काफी ज्यादा मांग (High Demand For Tiffin Service) कर रहे है। हालांकि मजबूरी में वे Hotel पर खाना खा लेते है या फिर घर पर अव्यवस्थित रूप से खाना बनाकर खा लेते है।
(05). Pickle Business
इस आचार का बिजनेस (Pickle Business) को शुरू करने के लिए FSSAI का लाइसेंस होना अनिवार्य हैं। इसकी साथ ही अचार बनाने में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होता हैं। आप घर से ही बैठकर इस Pickle Business की शुरुआत की
सकते हैं। Pickle Business को शुरू करने के लिए शुरुआत में आपके पास 30 से 40 हजार रुपए होने चाहिए। शुरुआत में आप इससे महीने के ₹15,000 से लेकर ₹20,000 कमा सकते हैं।
(06). Car Wash And Service Center
आपको बता दें Car Wash And Service Center भारत में 100000 रुपये से कम के सबसे अच्छे छोटे पैमाने के Business Ideas में से एक है, जहाँ न्यूनतम निवेश (Minimum Investment) की आवश्यकता होती है और उच्च लाभ
मार्जिन होता है। इस प्रकार के छोटे पैमाने के बिज़नेस आइडियाज (Small Scale Business Ideas) के लिए कम निवेश की आवश्यकता होती है और यह दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन (24*7) काम करता है। इस प्रकार के Car Wash And
Service Center व्यवसाय को एक प्रमुख स्थान पर शुरू करें जहाँ आपको पर्याप्त ट्रैफ़िक मिले और फिर इसे अच्छी तरह से बनाए रखें। इस तरह के छोटे पैमाने पर Business करने से आपको बदले में पैसे का ढेर मिलेगा। इस तरह के छोटे व्यवसाय
को शुरू करने के लिए मात्र ₹5000/- कार धोने के लिए अच्छा शैम्पू खरीदने के लिए और एक उपयुक्त जगह किराए पर लेने के लिए ₹100000 /- का उपयोग किया जा सकता है।
(07). Bakery Business
बताते चलें की बेकरी का व्यापार (Bakery Business) शुरू करने से पहले आपको जगह, क्वालिटी और फूड सप्लाई का लाइसेंस (Location, Quality And License Of Food Supply) होना जरूरी हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए
शुरुआत में 1 से 2 लाख रूपये की जरूत पड़ती है और जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ता है आप और इन्वेस्टमेंट कर सकते है। आप इस Bakery Business से महीने के 80 हजार से 1 लाख रूपये आसानी से कमा सकते है।
(08). Courier Franchise Business
बताते चलें आजकल के बदलते हुए समय (Today’s Changing Times) कूरियर का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जोकि Long Time तक चलने वाला है या यु कहे की अब जब तक दुनिया है ये Courier Franchise Business रहेगा और
लगातार बढ़ाता रहेगा और आज के समय में भारत में अगर कूरियर इंडस्ट्री (Courier Franchise Business) की बात करे तो ये लगभग 47 मिलियन डॉलर की Industry बन गयी है और उसका मुख्या कारण यह है की आज के समय में सभी चीज़े
ऑनलाइन हो गयी है और Online होने की वजह से डिलीवरी का बिज़नेस (Courier Franchise Business) बहुत तेजी से विकास कर रहा है और Delivery के लिए कूरियर का सबसे ज्यादा प्रयोग होता है।
(09). Gift Item Store
बता दें भारत में हर जगह उपहार यानि Gift देने का चलन बन गया है आज कल तो अलग अलग प्रकार के Gifts लोगो को अपनी और आकर्षित (Attractive) करते है गिफ्ट एक ऐसी चीज़ है जो किसी के चेहरे पर भी खुशी ला देती है और इस
Gift Item Store Business की डिमांड हर समय Market में रहती है और त्योहारों और अन्य प्रोग्रामो के समय तो इस बिज़नेस की डिमांड दोगुनी से भी ज्यादा हो जाती है। जैसे हर दुकान पर किसी न किसी प्रकार का सामान मिलता है वैसे ही
Gift की दुकान पर गिफ्ट से जुडी हुई आइटम मिलते है इस बिज़नेस को Gift Gallery Shop भी बोला जाता है हम गिफ्ट का प्रयोग शादी, Birthday Party, फंक्शन, विभिन्न त्यौहार आदि जगह लोगो को खुशियों के तौर पर Gifts देते है।
(10). Coaching Center
आपको बता दें School में बाद बच्चे अपनी शिक्षा को मजबूत करने के लिए कोचिंग सेंटर का ही सहारा (Support Of Coaching Center To Strengthen Education) लेते है और किसी भी पेपर की तैयारी जैसे Sarkari Naukri और
बड़े बड़े पेपर को पास करने के लिए लोग Coaching Center का ही सहारा लेते है आज के समय में सभी माँ बाप बच्चों को एक बेहतरीन शिक्षा देकर उनका जीवन अच्छा बनाना है जिसके चलते शहरों में बड़े-बड़े स्कूल और Coaching Center भी
खोले जा रहे हैं इस तरह से शहर तथा गांव में कई लोग ऐसे हैं जो अपनी पढ़ाई-लिखाई समाप्त करने के बाद अध्यापन का कार्य कर रहे हैं और इस Coaching Center से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। Coaching Center एक प्रकार से
बहुत बड़ा रोजगार का भी हिस्सा है और इसमें डायरेक्ट डायरेक्ट अच्छे अच्छे टीचर जुड़े होते है जो अच्छी प्रकार से शिक्षा देते है तात्कालिक समय में रोजगार का सही जरिया मिलना काफी मुश्किल (It Is Very Difficult To Get The Right
Source Of Employment In The Immediate Time) होता जा रहा है इस वजह से भी कई लोग अध्यापन के माध्यम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं वहीं आज हम आपको बताएंगे की किस तरह से आप भी अपना खुद का एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं।
(11). Grocery Store Business
आपको बता दें General Store को किराना स्टोर (Grocery Store) भी बोला जाता है यानि परचून की दुकान जहा पर रोजाना प्रयोग (Daily Use) वाली चीज़े मिलती है। आपको किराना स्टोर पर घर पर प्रयोग होने वाली हर चीज़ आसानी से
मिल जाती है इसलिए जब भी आप ये Grocery Store Business शुरू करे तो मन में इसका ख्याल जरूर रखे की आपकी दुकान (Grocery Store Business) पर घर पर प्रयोग होने वाली हर चीज़ मिल जानी चाहिए।
(12). Cosmetic Business
बताते चलें कॉस्मेटिक की दुकान (Cosmetic Business) कैसे खोलें-पहले थोड़ा कॉस्मेटिक के बिज़नेस के बारे में जान लेते है कॉस्मेटिक का बिज़नेस ज्यादातर महिलाओं के लिए सजाने सवारने वाला Cosmetic Business होता है इस
Cosmetic Business में अपनी शॉप पर ऐसी आइटम को रखा जाता है जो महिलाओं को सजने सवारने के काम आती है इसके इलावा आप इस Cosmetic Shop पर घर से जुड़े और बच्चो के लिए खेल खिलोने भी रख सकते है।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now